Article

Sarangi Class 2 Hindi Worksheet Chapter 15 किसान

Students can find that completing Sarangi Class 2 Hindi Worksheets Chapter 15 किसान improves their confidence in the subject.

NCERT Class 2 Hindi Sarangi Worksheet Chapter 15 किसान

खोजें-जानें

1. कविता की पहली पंक्ति को दूसरी से मिलाओ-

2. भारत में कौन-सी चार ऋतुएँ होती हैं? उनके नाम लिखो-

3. निम्न आवाज़ें किसकी हैं? नाम लिखिएसन-सन
गड़-गड़ – ……………………….
चम-चम – ……………………….
खड़-खड़ – ……………………….
पों-पों – ……………………….

4. नीचे दिए गए चित्रों को देखकर कविता के अनुसार क्रम दीजिए-

5. निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर के सामने (✓) का चिह्न लगाओ (✗) किसान किसके जागने से पहले उठ गया?
(i) चिड़ियों से पहले
(ii) बैलों से पहले
(iii) छात्रों से पहले
(iv) सूरज से पहले

(ख) किसान खेत पर क्या करता है?
(i) आराम
(ii) काम
(iii) पढ़ाई
(iv) खेलना

(ग) कौन त्यौहार और छुट्टी नहीं मनाता?
(i) डॉक्टर
(ii) बच्चे
(iii) किसान
(iv) औरत

(घ) सब्जी, फल और अनाज कहाँ उगते हैं?
(i) खेत में
(ii) बाजार में
(iii) नदी में
(iv) आसमान में

(ङ) सबसे अधिक परिश्रमी कौन होता है?
(i) किसान
(ii) अध्यापक
(iii) डॉक्टर
(iv) सिपाही

(च) अन्न देवता किसे कहते हैं?
(i) बैलों को
(ii) खेत को
(iii) किसान को
(iv) नदी को

आइए, कुछ बनाएँ

जय जवान, जय किसान का पोस्टर बनाइए


Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi