ओम के नियम से इलेक्ट्रिक सर्किट में बहने वाले करंट, वोल्टेज और रेजिस्टेंस कैसे नापते है ? क्या है ओम लॉ के फार्मूला ?
इलेक्ट्रिकल फील्ड से जुड़े हुए कोई भी व्यक्ति को ओम लो जानना बहुत जरुरी है। हमारी फील्ड में तो हमारे काम आता ही है, पर साथ में सबसे ज्यादा इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों में से एक है।
ओम का नियम (Ohm’s Law) का आविष्कार जर्मन वैज्ञानिक ज्योर्ज सायमन जॉन ने संन – 1827 में किया था।
Georg Ohm
Ohm’s law Definition
यदि किसी कंडक्टर की भौतिक अवश्था अपरिवर्तित रहे तो पूर्ण सर्किट में बहने वाला विद्युत दबाव सर्किट में बहने वाला विद्युत धारा के समप्रमाण होता हे। और अवरोध के विलोभानुपात होता हे।
Ohm's Law मुख्य तीन पैरामीटर पर आधारित है, वोल्टेज, करंट और रेजिस्टेंस। इस नियम के उपयोग से हम ये तीनो की वैल्यू को Find out कर सकते है।
What is Ohm's Law
इलेक्ट्रिक सर्किट में हमारे पास कोई भी दो वैल्यू है, तो तीसरा पैरामीटर की वैल्यू हम ओम लॉ के फार्मूला से निकाल सकते है।