Electrical

Skin Effect एवं Corona Effect क्या है ? इलेक्ट्रिकल

Skin Effect एवं Corona Effect क्या है ?

Skin Effect एवं Corona Effect क्या है ?

Skin Effect एवं Corona Effect

आज के इस टॉपिक में Skin Effect एवं Corona Effect के बारे में समझेंगे जिसमे हम देखेंगे की Skin Effect एवं Corona Effect क्या होते है हम इनके बारे में अलग – अलग Discussion करेंगे पहले हम Skin Effect को समझेंगे की यह क्या होता है और क्यों होता है और किन – किन Factors पर यह निर्भर करता है तथा उसके बाद हम Corona Effect को Detail में समझेंगे की यह क्या होता है और किस प्रकार होता है और किन – किन Factors पर यह निर्भर करता है तो चलिए Start करते है समझना की Skin Effect एवं Corona Effect क्या है ?

Skin Effect

Skin Effect

जब भी हम AC Current के ट्रांसमिशन की बात करते है तो हम देखते है की जब किसी भी Conductor से होकर AC Current गुजरती है तो यह करंट पूरे Conductor से एक जेसी नहीं गुजरती है अर्थात यह Unequal Distributed होती है जिसमे यह होता है की जो Conductor की Surface होती है उस पर AC Current की Density ज्यादा होती है और जैसे –जैसे इस Conductor के Center की तरफ जाते है AC Current की Density धीरे –धीरे कम होती जाती है |

इस प्रकार जब किसी Conductor से AC Current गुजरती है तो उस AC Current की Density Conductor की Surface पर सबसे अधिक और Center पर सबसे कम होती है और यह उस Conductor के पूरे Cross Sectional Area पर AC Current की Density Unequal Distributed होती है इसे ही Skin Effect कहा जाता है |

इस प्रकार यह Skin Effect सिर्फ Alternating Current (AC) के लिए लागु होता है Direct Current (DC) ट्रांसमिशन के दौरान इस प्रकार का कोई भी Effect नहीं आता है क्योंकि DC Current पूरे कंडक्टर में पूरे Cross Sectional Area में एक जैसी Density के साथ Flow होती है इसीलिए Skin Effect Phenomena सिर्फ AC करंट ट्रांसमिशन के लिए ही लागु होता है |

अब हम उन Factors को भी समझेंगे जो की Skin Effect को प्रभावित करते है |

Skin Effect के Factors

Skin Effect को प्रभावित करने वाले कुछ Factors भी होते है जैसे की –

1 . Conductor को बनाने के लिए किस प्रकार के Material का Use किया गया है |

2 . उस Conductor का Shape किस प्रकार का है |

3 . Conductor का Diameter कितना है

etc .

यह सब Factors होते जो Skin Effect को प्रभावित करते है | अब हम Corona Effect के बारे में समझते है |

Corona Effect

Corona Effect

Corona Effect भी AC Current के ट्रांसमिशन के दौरान ही होता है जब भी किसी Conductor से AC Current का Flow होता है तो हम देखते है की किन्ही भी दो Conductor के बीच जब इलेक्ट्रिक फील्ड Generate होता है कुछ Free Electrons के कारण तो इस Condition में इन Free Electrons पर एक Force लगता है जिसके कारण ये Free Electrons Motion करने लगते है और अन्य जो Particle होते है वो भी Moving Condition में आ जाते है |

अब जब ये Free Electrons और  Particle Motion करते है तो ये एक दूसरे से टकराते है और इस प्रकार जब Conductor के आसपास की Air पूरी तरह से Ionise ( आयनित ) हो जाती है और एक Arc ( आर्क )  बनाती है और साथ ही साथ एक Hissing साउंड भी Produce करती है |

इस प्रकार हवा का आयनित होना और Hissing साउंड को Produce करने की इस घटना के दौरान कुछ Energy का Discharge भी होता है जिसे Corona Discharge कहा जाता है तथा इस पूरी घटना को Corona Effect के नाम से जाना जाता है |

अब हम समझते की Corona Effect किन – किन Factors से प्रभावित होता है |

Corona Effect के Factors

अगर हम Corona Effect के Factors की बात करें तो कुछ Factors होते है जो इसे प्रभावित करते है जैसे की –

1 . जो Corona Effect होता है वह Conductor के आसपास की हवा के आयनित होने से होता है अर्थात यह इस बात पर निर्भर करता है की कंडक्टर के आसपास की Atmospheric Conditions किस प्रकार की है |

2 . Corona Effect किसी भी कंडक्टर की कंडीशन पर भी निर्भर करता है जिस कंडक्टर के आसपास की हवा आयनित हो रही है उसकी कंडीशन किस प्रकार की है |

3 . किन्ही भी दो कंडक्टर के बीच की Spacing भी Corona Effect के लिए उत्तरदायी हो सकती है |

etc .

इस प्रकार ये कुछ Factors होते है जो Corona Effect को प्रभावित करते है |

इस प्रकार हमने Skin Effect एवं Corona Effect को Detail में समझा और यह जाना की Skin Effect एवं Corona Effect क्या होते है और कोन – कोन से Factors इनको प्रभावित करते है |

Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi