Electrical

वोल्टेज से करंट कन्वर्टर क्या होता है ? सर्किट Diagram | उपयोग

वोल्टेज से करंट कन्वर्टर क्या होता है ? सर्किट Diagram | उपयोग

वोल्टेज से करंट कन्वर्टर

आज के इस टॉपिक में हम वोल्टेज से करंट कन्वर्टर के बारे में समझेंगे जिसमे हम देखेंगे की वोल्टेज से करंट कन्वर्टर क्या होता है तथा किस प्रकार इसमें वोल्टेज इनपुट सिग्नल से करंट आउटपुट सिग्नल को प्राप्त किया जा सकता है और इसके लिए किस डिवाइस का उपयोग किया जाता है इसके बारे में जानेंगे , इसके साथ ही साथ  हम इसके सर्किट Diagram को समझेंगे तथा इसके बाद हम देखेंगे की वोल्टेज से करंट कन्वर्टर के क्या क्या उपयोग होते है  तो चलिए समझना शुरू करते है –

वोल्टेज से करंट कन्वर्टर

वोल्टेज से करंट कन्वर्टर या V – I कन्वर्टर एक ऐसा डिवाइस होता है जिसमे इनपुट सिग्नल के रूप में वोल्टेज सिग्नल होता है तथा आउटपुट सिग्नल के रूप में  करंट सिग्नल होता है तथा यह आउटपुट करंट इनपुट वोल्टेज के Proportional होता है ऐसे डिवाइस को वोल्टेज से करंट कन्वर्टर डिवाइस कहा जाता है | इसके लिए अलग –अलग मेथड्स तथा अलग –अलग डिवाइस का उपयोग किया जाता है  –

Simple वोल्टेज से करंट कन्वर्टर

Simple वोल्टेज से करंट कन्वर्टर एक ऐसा मेथड होता है जिसमे ओह्म के नियम के अनुसार जब किसी सर्किट में जिसमे Resistor लगा रहता है तथा जब इस Resistor से होकर इनपुट वोल्टेज सर्किट को दिया जाता है तो आउटपुट के रूप में करंट प्राप्त होता है | इसका सर्किट कुछ इस प्रकार का होता है –

Simple वोल्टेज से करंट कन्वर्टर

इस सर्किट में जो आउटपुट करंट प्राप्त होता है उसका मान Resistor निर्धारित करता है तथा इसके लिए इस सूत्र के आधार पर गणना की जाती है –

V = I × R

इस प्रकार के सर्किट को Simple वोल्टेज से करंट कन्वर्टर कहा जाता है |

Op – Amp वोल्टेज से करंट कन्वर्टर

इसका पूरा नाम Operational Amplifier वोल्टेज से करंट कन्वर्टर होता है जिसे short में Op – Amp वोल्टेज से करंट कन्वर्टर कहा जाता है जो की वोल्टेज सिग्नल को करंट सिग्नल में बदलता है इनके द्वारा ज्यादा मात्रा  में करंट को होल्ड किया जाता है |

जब इसके इनपुट टर्मिनल पर वोल्टेज अप्लाई किया जाता है तब इसके आउटपुट टर्मिनल पर करंट प्राप्त होता है लेकिन इस पूरी प्रक्रिया को हम एक Diagram बनाकर समझते है निचे दिया गया Diagram Op – Amp वोल्टेज से करंट कन्वर्टर का Diagram है –

 Op – Amp वोल्टेज से करंट कन्वर्टर

यहाँ बनाए गए इस डायग्राम में एक इनपुट वोल्टेज है जिसको Vi से दर्शाया गया है तथा इस इनपुट वोल्टेज को Op – Amp वोल्टेज से करंट कन्वर्टर  के Non- Inverting इनपुट टर्मिनल पर अप्लाई किया जाता है तथा जो भी वोल्टेज  Non- Inverting इनपुट टर्मिनल पर अप्लाई किया जाता है उसका मान Inverting इनपुट टर्मिनल पर अप्लाई होने वाले वोल्टेज  के मान के बराबर होता है |

इसका मतलब यह हुआ की जो Inverting इनपुट टर्मिनल पर अप्लाई होने वाला वोल्टेज है उसका मान Vi  होगा

इसके अनुसार –

Inverting इनपुट टर्मिनल पर जो Nodal Equation होगा वो इस प्रकार होगा –

Vi / R1  – I0 = 0

I0 = Vi / R1   

अब इस Equation के अनुसार किसी भी वोल्टेज से करंट Converter के लिए आउटपुट करंट I0 का मान इनपुट वोल्टेज Vi तथा Resistance R1 के अनुपात्त के बराबर होता है और जब इस Equation को बदल कर लिखा जाता है तो उसे कुछ इस प्रकार लिखा जा सकता है –

I0 / Vi = 1 / R1    

यह Equation आउटपुट करंट I0 से इनपुट वोल्टेज Vi का अनुपात दर्शाता है जिसका मान Resistance R1  के Reciprocal के बराबर होता है | लेकिन जब आउटपुट करंट I0 से इनपुट वोल्टेज Vi का अनुपात दर्शाया जाता है तो इनके इस अनुपात को Transconductance के नाम से जाना जाता है |

लेकिन साथ ही साथ हम यह भी जानते है की किसी भी इलेक्ट्रिकल सर्किट के लिए उसके आउटपुट Quantity से इनपुट Quantity के मान को Gain कहा जाता है और जब इसी  बात को  हम वोल्टेज से करंट Converter के लिए समझते है तो इसके लिए आउटपुट करंट I0 से इनपुट वोल्टेज Vi का अनुपात ही Transconductance कहलाता है और इसका मान Resistance R1  के Reciprocal के बराबर होता है |

अब हम वोल्टेज से करंट Converter के विभिन्न उपयोग के बारे में समझेंगे की इनके क्या क्या उपयोग होते है |

वोल्टेज से करंट कन्वर्टर के विभिन्न उपयोग

वोल्टेज से करंट कन्वर्टर के सर्किट या डिवाइस के निम्न उपयोग होते है –

1 . इनका उपयोग Low AC एंड DC Voltmeters के लिए किया जाता है |

2 . वोल्टेज से करंट Converter का उपयोग Testing LED के लिए भी किया जाता है |

3 . वोल्टेज से करंट Converter का उपयोग Zener Diode Tester के रूप में भी किया जाता है |

4 . इनका उपयोग  Testing Diodes के लिए भी किया जाता है |

इस प्रकार वोल्टेज से करंट कन्वर्टर के कई सारे उपयोग होते है |

Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi