Article

Sarangi Class 1 Hindi Worksheet Chapter 13 मेला

Completing Sarangi Class 1 Hindi Worksheets Chapter 13 मेला regularly helps students build a strong foundation in language skills.

NCERT Class 1 Hindi Sarangi Worksheet Chapter 13 मेला

घर के पास लगा था मेला,
उसमे आया चाट का ठेला।
हमने जाकर खाई चाट,
ऐसे थे मेले के ठाट।
घर के पास लगा था मेला,
उसमें आया झूलेवाला।
हमने जाकर झूले झूले,
मन में नहीं समाये फूले।
घर के पास लगा था मेला,
उसमें एक खिलौनेवाला।
लाए जाकर चार खिलौने,
रंग-बिरंगे बड़े सलोने।
घर के पास लगा था मेला,
हमने देखा मन-भर मेला।
गुड़िया गुनगुन दोनों साथ,
छोटू ने पकड़ा हाथ
मेले के थे ऐसे ठाट,
झूले, ठेले, सुंदर हाट।

शब्दार्थ : चाट – चटपटी खाने की चीज। ठाट – शोभा, शान। मन में फूला न समाना – बहुत अधिक खुश होना। हाट – बाज़ार

व्याख्या – कवि कहते हैं कि घर के पास ही मेला लगा हुआ था। उस मेले में चटपटी चाट का ठेला भी आया था। चाट का स्वाद लेने के साथ-साथ सबने झूले भी लिए और बहुत खुश हुए। मेले की शोभा देखते ही बनती थी। मेले में एक खिलौने वाला भी आया था। उससे बहुत ही सुंदर चार खिलौने लिए। चूँकि मेला घर के पास था तो सबने उसे जी भरकर देखा। मेले में भीड़ के कारण छोटू कहीं खो न जाए इसलिए गुड़िया और गुनगुन ने उसका एक-एक हाथ पकड़ रखा था। मेले के सुंदर-सुंदर झूले और बाज़ार देखते ही बनता था।

1. निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर के सामने (✓) का चिह्न लगाओ-
(क) घर के पास क्या लगा था?
(i) मेला
(iii) बाजार
(ii) झूला
(iv) सर्कस

(ख) मेले में किस चीज़ का ठेला आया था?
(i) चाट का
(ii) खिलौनों का
(iii) आइसक्रीम का
(iv) मिठाई का

(ग) बच्चों ने खिलौने वाले से कितने खिलौने लिए?
(i) एक
(iii) तीन
(ii) चार
(iv) दो

(घ) गुड़िया और गुनगुन का हाथ किसने पकड़ा था?
(i) माँ ने
(ii) पिता जी ने
(iii) छोटू ने
(iv) भाई ने

(ङ) क्या मेले में झूले वाला भी था? हाँ या ना!
__________________

2. अब तुम बताओ कि अगर-
(क) तुम्हारे घर के पास मेला लगता तो तुम्हें कैसा लगता?
__________________

(ख) तुम मेले में किसके साथ जाना चाहोंगे?
__________________

3. निम्न संख्याओं को हिंदी में लिखो-
4 – _________
23 – _________
10 – _________
18 – _________

4. खाली स्थान में बॉक्स में से शब्द ढूँढ़कर लिखो-

(क) बच्चों ने मेले में _________ झूले।
(ख) सबने मन भरकर _________ देखा।
(ग) सभी खिलौने _________ थे।
(घ) मेले में _________ का ठेला लगा था।
(ङ) मेरे _________ के पास ही मेला लगा है।

5. सही विलोम शब्द चुनो और उसके आगे () बनाओ-
1. खुश – हँसना उदास
2. ऊपर – आगे नीचे
3. सही – गलत गंदा
4. राजा – माता रानी
5. एक – अनेक आठ

6. मेले में मिलने वाली किन्हीं पाँच चीज़ों के नाम लिखो-

7. शब्द – पहेली पूरी करो, सहायता के लिए नीचे वर्ण दिए गए हैं-

8. समान तुक वाले शब्द बनाओ और लिखो-

9. अपने घर के आस-पास लगने वाले मेले का नाम लिखो।
__________________

10. अगर तुम मेले में गए तो कौन-कौन से खिलौने लेना चाहोंगे?

11. नीचे दिए गए खिलौनों में से जो आपको पसंद हैं उनमें रंग भरो-


Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi