CBSE Class 10CBSE Class 11CBSE Class 12CBSE CLASS 9

पराठे वाला की फ्रेंचाइजी कैसे लें

पराठे वाला की फ्रेंचाइजी कैसे लें

हमारे देश का खाना दुनिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है इसीलिए विदेशी लोग भी हमारे खाने की काफी तारीफ करते हैं हमारे देश में काफी सारे अलग-अलग प्रकार के भोजन बनाए जाते हैं लेकिन हमारे देश का पराठा दुनिया भर में प्रचलित है और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि सिर्फ पराठा खाना ही पसंद करते हैं

वैसे तो पराठे काफी सारे अलग-अलग तरह के होते हैं लेकिन आलू का पराठा काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और इसी वजह से आपको हमारे देश के छोटे से छोटे शहर में भी पराठे वाले मिल जाएंगे लेकिन अब पराठा एक काफी बड़ा और पॉपुलर फ़ूड बन चुका है और इसी के नाम से हमारे देश में एक ब्रांड भी बन चुका है

जो कि पराठे वाला के नाम से फेमस है तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको पराठे वाला की फ्रेंचाइजी समय से संबंधित ही जानकारी देने वाले हैं अगर आप एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप पराठे वाला की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं

पराठे वाला

जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि पराठे वाला एक पराठे से संबंधित बिजनेस का ब्रांड है जो कि आज के समय में काफी बड़े लेवल पर काम करता है और यह ब्रांड अब हमारे देश के हर कोने तक अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहता है परांठे वाला काफी सारे अलग-अलग प्रकार के परांठे बनाता है

जिसमें आलू पराठा और टमाटर प्याज पराठा काफी ज्यादा पॉपुलर है आप में से शायद ही कोई इंसान ऐसा होगा जो कि आलू पराठा खाना पसंद नहीं करता होगा इसी पॉपुलर्टी को देखते हुए अब परांठे वाला हमारे देश के हर हिस्से में अपनी फ्रेंचाइजी ओपन कर रहा है जिसके जरिए वह सभी लोगों को आसानी से अपने पराठे का स्वाद चखवा सके

अगर आप पराठे वाला की फ्रेंचाइजी ले लेते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदे का सौदा होने वाला है और यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप बहुत ही आसानी से कम पैसों में शुरू कर सकते हैं

पराठे वाला की फ्रेंचाइजी कैसे लें

How to take Parathawala franchise in Hindi – हमारे देश में कई ऐसे पॉपुलर फ़ूड हैं जिनको लोग काफी खाना पसंद करते हैं और इन्हीं फूड की वजह से ये एक बड़ा ब्रांड बन जाते हैं

परांठे वाला भी एक ऐसा ही ब्रांड है अगर आप पराठे वाला की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी सारी चीजों की जरूरत होती है जिसके जरिए आपको अपनी फ्रेंचाइजी लेने और बिजनेस को शुरू करने में मदद मिलती है जैसे

पराठे वाला की फ्रेंचाइजी के लिए लागत

Cost for Paratha Wala Franchise in Hindi – अगर आप किसी भी फ्रेंचाइजी को लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस फ्रेंचाइजी की पूरी लागत के बारे में जानना बहुत जरूरी है अगर आप पराठे वाला की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 5 से 7 लाख रूपए की आवश्यकता पड़ती है

जिसमें आपको सिक्योरिटी फीस, फ्रेंचाइजी फीस, रेस्टोरेंट मैन्युफैक्चरिंग, कर्मचारी जैसी चीजों के ऊपर खर्च करना होता है अगर आपके पास इतना पैसा है तब आप इस फ्रेंचाइजी को ले सकते हैं

पराठे वाला की फ्रेंचाइजी के लिए जमीन व बिल्डिंग

Land and building for Parathawala franchise in Hindi – अगर आप पराठे वाला की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी शहर या नगर के किसी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कॉलेज, स्कूल और हॉस्पिटल आदि के आसपास जगह खरीदनी होती है जहां पर आपको अपना रेस्टोरेंट बनाना पड़ता है

जिसमें जिसको आप अपने हिसाब से बनवा सकते हैं पराठे वाला की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको लगभग 300 से 400 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ती है जिसमें आपको रेस्टोरेंट किचन और कस्टमर के बैठने के लिए जगह बनानी होती है इनके अलावा आपको कस्टमर के लिए बिजली पानी पार्किंग जैसी चीजें भी प्रोवाइड करानी होती है

पराठे वाला की फ्रेंचाइजी के लिए जमीन  जरूरी दस्तावेज

Necessary documents for land and Parathawala franchise in Hindi – किसी भी फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपको काफी सारे जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जिसके जरिए कंपनी आपके चाल चलन के बारे में पता लगाती है और आपके एरिया में पहले से कोई फ्रेंचाइजी है या नहीं है इसके बारे में भी पता करती है उसके बाद ही आपको फ्रेंचाइजी दी जाती है

  • आईडी प्रूफ के तौर पर आपको पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड जैसी चीजों की आवश्यकता पड़ती है
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर आपको राशन कार्ड बिजली व पानी का बिल और ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है
  • आपके पास एक ईमेल आईडी फोन नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए
  • आपको अपनी जमीन के सभी डॉक्यूमेंट बनवाने होते हैं
  • आपको अगर आपने जमीन लीज पर ली है तब आपको लीज एग्रीमेंट भी बनवाना पड़ता है
  • आपके पास एक जीएसटी नंबर होना बहुत जरूरी है
  • आपको सभी फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट बनवाने पड़ते हैं
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट और पासबुक होना जरूरी है

इसके अलावा भी कंपनी आपसे कुछ और जरूरी दस्तावेज मांग सकती है यह कंपनी के ऊपर डिपेंड करता है

आवेदन कैसे करें

How to apply in Hindi – पराठे वाला की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं इस फ्रेंचाइजी के लिए आपको कंपनी से ही कांटेक्ट करना पड़ता है पराठे वाला कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप नीचे दिए गए एड्रेस से कांटेक्ट कर सकते हैं

जहां पर आपको फ्रेंचाइजी से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है और आपको फ्रेंचाइजी के रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया जाता है

Company :- Parathe Wala
Address :- PV9M+HJV, Gita Bhawan Rd, South Tukoganj, Indore, Madhya Pradesh 452001

पराठे वाला की फ्रेंचाइजी में कमाई

Earning in Parathawala franchise in Hindi – पराठा एक ऐसा पॉपुलर फ़ूड है जिसको हर छोटे से लेकर बड़ा इंसान खाना पसंद करता है अगर आप पराठे वाला की फ्रेंचाइजी लेकर अपने शहर में कोई अच्छा सा रेस्टोरेंट खोल लेते हैं तब आप इस बिजनेस से ₹20000 से ₹60000 तक मासिक कमा सकते हैं

क्योंकि आज के समय में शायद ही कोई इंसान ऐसा होगा जो कि पराठे खाना पसंद नहीं करता अगर आप अच्छी सर्विस देते हैं और आप किसी अच्छे एरिया में रेस्टोरेंट खोलते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है बाकी इस बिजनेस में कमाई आपके एरिया आपके काम और आपकी सर्विस के ऊपर डिपेंड करती है

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई पराठे वाला की फ्रेंचाइजी के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें]

The post पराठे वाला की फ्रेंचाइजी कैसे लें appeared first on Prashnpatr.

Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi