Winzo App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज के समय में ऐसे बहुत से ऐप मार्केट में आ गए है जिनपर गेम खेलकर आप लाखों में रुपए कमा सकते है वो भी सिर्फ घर बैठे अपने मोबाईल की मदद से लेकिन बहुत से लोगों को इन ऐपस के बारे में कोई जानकारी नहीं होती
जिस कारण उनकी गेम खेलकर कोई कमाई नहीं होती इसलिए हमने इस पोस्ट में एक ऐसे ही ऐप winzo के बारे में बताया है जिसमे आप फ्री में गेम खेलकर लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते है
यदि आप भी मोबाईल में गेम खेलना पसंद करते है और अपने मोबाईल से कुछ कमाई करना चाहते है तो आपको ये पोस्ट पूरी पढ़नी चाहिए जिससे की आप जान सके की आप winzo App पर गेम खेलकर पैसे कैसे कमा सकते है
विनजों ऐप क्या है और Winzo App Se Paise Kaise Kamaye
Winzo App एक मोबाईल application है जिसमे आपको 100 से भी ज्यादा गेम्स खेलने को मिलती है जिनको खेलकर आप बहुत स पैसा कमा सकते है गेम खेलकर आपको जो भी पैसे मिलते है उन्हे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रैन्स्फर कर सकते है
इंडिया में आज के समय winzo app बहुत ही पोपुलर होता जा रहा लाखों लोग विनजों पर गेम खेलकर पैसे कमा रहे है इस ऐप में best fantasy game भी खेल सकते है जिस तरह MPL App ओर dream 11 में खेले जाते है जिसमे आप लाखों रुपए कमा सकते है
Name | WinZo App |
Developer | Paavan Nanda |
Category | Gaming |
Released on | 2016 |
Total Download | 10M+ |
Winzo App Se Paise Kaise Kamaye –
वैसे तो विनजों ऐप पर आप गेम खेलकर बहुत पैसे कमा सकते है लेकिन गेम खेलने के अलावा भी winzo ऐप से पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीके है जिनकी मदद से आप लाखों रुपए कमा सकते है इन सभी तरीकों के बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया है
विनजों ऐप से पैसे कमाने के तरीके –
- Spin To Win
- गेम खेलकर पैसे कमाए
- Fantasy Game में हिस्सा लेकर पैसे कमाए
- layer Exchange करके पैसे कमाए
- Refer and Earn करके पैसे कमाए
Spin to win –
Winzo app से पैसे कमाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है Spin to win इसमे आपको कोई भी पैसे लगाने की जरूरत नहीं है इसमे आपको हर दिन एक स्पिन फ्री में दिया जाता है जिसे घुमाने पर आपको प्राइज़ मिलता है
इस प्राइज़ में आपको 2 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का बोनस मिल सकता है ये आपकी किस्मत पर निर्भर करता है इनाम की रकम को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रैन्स्फर कर सकते है
स्पिन व्हील का ऑप्शन आपको ऐप के राइट साइड कॉर्नर में देखने को मिल जाता है जिसपर आप क्लिक करके स्पिन कर सकते है और पैसे कमा सकते है
गेम खेलकर पैसे कमाए –
जैसा की हमने शूरवात में ही बताया है की winzo में आप गेम खेलकर लाखों रुपए कमा सकते है इसमे आप कई अलग अलग तरह की गेम्स खेल सकते है जैसे क ludo आओर world war
गेम को खेलने के लिए आपको एंट्री फीस देना पड़ता है गेम को खेलने की फीस 2 रुपए से लेकर 500 रुपए तक हो सकती है
आप अपनी मर्जी से जितनी मर्जी फीस दे कर खेल सकते है जब आप गेम जीत जाते है तब आपके पैसे ढेड गुणा हो जाते है इसमे आप टीम बनाकर भी खेल सकते है
Fantasy Game से पैसे कमाए –
Winzo app में आप fantasy game भी खेल सकते है इसके लिए आपको पहले एक टीम बनानी पड़ती है यदि आपकी टीम अच्छे से खेलती है और जीत जाती है तो आप लाखों रुपए कमा सकते है
Player Exchange से पैसे कमाए –
हाल ही में विनजों ऐप ने अपने यूजर के लिए एक नई सुविधा जारी की है जिसके जरिए आप कोई भी क्रिकेट के खिलाड़ी को खरीद सकते है अगर वो खिलाड़ी आगे जाकर बहुत अच्छा गेम खेलने लगा तो उसका दाम बढ़ जाता है
तब आप उस खिलाड़ी को दूसरे लोगों को बेच कर आराम से पैसे कमा सकते है लेकिन इस तरह प्लेयर एक्सचेंज करने के लिए आपके पास क्रिकेट की अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है तभी आप इस तरीके के जरिए पैसे कमा पाएंगे
Refer and Earn | Winzo App Se Paise Kaise Kamaye
Winzo App अपने यूजर को refer प्रोग्राम भी देता है जिसके जरिए आप इस ऐप को अपने दोस्तों को शेयर करके आराम से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको बस इतना करना होगा की अपने referral लिंक क सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से विनजों ऐप को डाउनलोड करेगा तो आपको उसके 25 रुपए मिलते है
Winzo App पर Account कैसे बनाए –
विनजों ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाईल में डाउनलोड करके उस पर account बनाना होगा विनजों एप को आप बड़ी आसानी से नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है तथा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना account बना सकते है
1-सबसे पहले winzo App को open कीजिए
2-App open करने के बाद अपनी language select कीजिए
3-उसके बाद आपको मोबाईल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा उसमे नंबर डालकर send a code पर क्लिक करें
4-क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा जो अपने आप verify हो जाएगा
5-OTP Verify होने के बाद आपको अपना नाम डालकर एक Avtar select करना है
6-अंत Complete profile पर क्लिक करने के बाद आपका Winzo App पर अकाउंट बन जाएगा
Winzo App से पैसे कैसे निकाले –
दोस्तों winzo App से पैसे कैसे कमाए ये तो आप जान गए होंगे अब आपको बता देते है की आप विनजों ऐप में कमाए हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में कैसे ट्रैन्स्फर कर सकते है एक बात के ध्यान रखे की winzo App में यदि अपने referral करके पैसे कमाए है
तो जब तक आपके 25 रेफरल नहीं हो जाते तब तक आप पैसे नहीं निकाल सकते लेकिन अगर अपने winzo app से गेम खेलकर कमाए है तो आप अपने पैसे को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बैंक या Paytm अकाउंट में ट्रैन्स्फर कर सकते है
- Winzo App को ओपन करे और wallet वाले ऑप्शन पर जाए
- उसके बाद with drawl option पर क्लिक करें
- जितना भी पैसा आप निकालना चाहते है उतना डालकर With drawl request पर क्लिक करें
- उसके बाद कुछ समय बाद आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे
FAQ about Winzo App Se Paise Kaise Kamaye
1.असली winzo App कौन सा है
उत्तर – आपको शायद पता नहीं होगा की winzo के दो ऐप है एक winzo App और दूसरा Winzo Gold App आपको इसके बारे में चिंता करने की कोइर जरूरत नहीं है ये दोनों ही असली है और दोनों ही winzo के ऐप है
2.क्या Winzo से सच में पैसे बनते है –
उत्तर – जी हाँ विनजों ऐप से आप गेम खेलकर लाखों रुपए कमा सकते है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रैन्स्फर कर सकते है
3.क्या विनजों ऐप safe है –
उत्तर – काफी लोगों का ये सवाल होता है की विनजों ऐप safe है तो आपको बता दे की विनजों ऐप 100 safe ऐप है आप इसमे से आसानी से पैसे कमा सकते है
Conclusion –
उम्मीद करते है दोस्तों की आप समझ गए होंगे की Winzo App Se Paise Kaise Kamaye इसके अलावा यदि आप हमसे इस ऐप के बारे में कुछ और पूछना चाहते है तो कमेन्ट में पूछ सकते है
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी इस पोस्ट को पढ़कर जान सके की winzo ऐप से पैसे कैसे कमाए जा सकते है
Also read this –
1.Kajal contact App se paise kaise kamaye
2. Whatsapp Se paise kaise kamaye
3.Reward Squad App Se Paise kaise kamaye
4.Study Facts in Hind
5.1000+ Rochak Tathya in Hindi