ट्रांसफार्मर क्या है ? कैसे काम करता है ?ट्रांसफार्मर में म्यूचल इंडक्शन क्या है ? What is Transformer in Hindi

Transformer 

What is Transformer

फ्रीक्वेंसी(hz) में फेरफार किये बिना एक का मूल्य का AC वोल्टेज को म्युचअल इंडक्शन से,एक मूल्य से ज्यादा और कम करने वाली स्थिर रचना को ट्रांसफार्मर कहते हे।

What is Transformer

Transformer इलेक्ट्रिकल सिस्टम का बहुत ही महत्व पूर्ण उपकरण है। इसे इलेक्ट्रिकल का हार्ट भी कहा जाता है।

ट्रांसफार्मर के भाग एवं कार्य 

ट्रांसफार्मर में मुख्य प्राइमरी वाइंडिंग, सेकंडरी वाइंडिंग, आयल टैंक, बुशिंग, ब्रिधर, बुचोल्ज रीले, एक्सप्लोज़न वेंट, टेप चेंजर,

ट्रांसफार्मर वर्किंग सिद्धांत  

ट्रांसफार्मर फैराडे का इलेक्ट्रो मेग्नेटिक इंडक्शन के रूल्स के मुताबिक म्यूच्यूअल इंडक्शन (Mutual Induction) के सिद्धांत पे काम करता हे।

Mutual Induction

साथ में रखी दो कोइल में से किसी एक को वोल्टेज से कनेक्ट किया जाये तो उसके आस-पास के एरिया में मेग्नेटिक फ्लक्स उत्पन्न होगी।

Mutual Induction

उत्पन्न होने वाली मेग्नेटिक फ्लक्स साथ में रखी कोइल के संपर्क से बाजु वाली कोइल में भी EMF Induce होता हे। जिसे म्यूचअल इंडक्शन कहते हे।

Laminated Core

कोर ट्रांसफाईमर में वाइंडिंग को सपोर्ट और मेग्नेटिक फ्लक्स को चुंबकीय पाथ प्रदान करता हे। कोर को पतली लोहे की पट्टी को इकठ्ठा करके बनाया जाता है। पट्टी की थिकनेस 0.5mm तक हो सकती हे।

Transformer Winding

ट्रांसफार्मर में प्राइमरी और सेकेंडरी दो वाइंडिंग होते है। जिसे कॉपर के तार से बनाया जाता है।

Transformer Oil

ट्रांसफार्मर आयल वाइंडिंग को इंसुलेशन और कूलिंग प्रदान करता है। आयल की प्रॉपर्टी हमें चेक करनी पड़ती है। आयल का ब्रेक डाउन वैल्यू ( BDV ) 40 KV से ज्यादा रहना चाहिए।

Tap Changer

टेप चेंजर ऑन लोड और ऑफ लोड दो टाइप के रहते हे। टेप चेंजर का काम हे टेप को चेंज करना और वोल्टेज के मूल्य को Maintain  करना हे।

Breather

ब्रीथर ट्रांसफार्मर में स्वसन अंग की तरह काम करता है। हवा की नमी को दूर करता है।  इसमें कैल्सियम क्लोराइड का इस्तेमाल होता है।

Bucholz Relay

बुचोल्ज रिले ट्रांसफार्मर के इंटरनल प्रोटेक्शन के लिए होता है। किसी भी एब्नार्मल स्थिति में ट्रांसफार्मर को पावर सप्लाई से अलग करने का कमांड यहाँ से मिलता है।

ट्रांसफार्मर वेक्टर डायग्राम क्या है ? ट्रांसफार्मर में कितने प्रकार के लोसिस होते है।  ट्रांसफार्मर की  लॉस के बारेमे विस्तृत जानकारी के लिए  क्लिक करे। 

 Transformer Vector Dia