आईटीआई (Industrial Training Institute) में कितने कोर्स होते है ?  कोनासा कोर्स लेना चाहिए?

आई टी आई (ITI) क्या है ?

ITI Trade List

ITI क्या है ? ITI कैसे करें ? ITI का Full फॉर्म क्या है ? ITI में कोनसा कोर्स ले ? ITI के बाद जॉब कहा मिलती है ?

Industrial Training Institute

10th और 12th के बाद आईटीआई (Industrial Training Institute) का कोनसा कोर्स लेना चाहिए ?

टेक्निकल कोर्स में देखे तो इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट, फिटर, अटैंडैंट ऑपरेटर, लैब असिस्टेंट, वेल्डर और वायरमैन जैसे ट्रेड है।

ITI Technical Trade

ITI (आईटीआई) एक संस्था है। जिस संस्था में औद्योगिक एकमो में काम करने के लिए कर्मचारी तैयार किये जाते है।

आईटीआई क्या है ?

आईटीआई कोर्स के हिसाब से थियरी और प्रैक्टिकल तालीम देता है। उसकी परीक्षा भी लेता है और उसे एक कारखाने में काम करने के काबिल कर्मचारी बनाता है।

ITI ( आईटीआई ) में  10 मी और 12 मी की तरह सिर्फ पढाई करना नहीं है। वहा पढ़ने के साथ प्रैक्टिकल याने शारारिक श्रम की भी तैयारी करनी पड़ती है।

ITI और IIT में बहुत सारे लोग कंफ्यूज हो जाते है। याद रखे ये दोनों में बहुत बड़ा अंतर है।

जो विधार्थी अभ्यास में एवरेज है उसे आईटीआई चुनना बहुत फायदे मंद रहता है।

हमें कोनसा कोर्स पसंद करना चाहिए ? ये हमारी रूचि और समय की मांग पर आधार रखना चाहिए।  आजकल AOCP, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट और फिटर की मांग ज्यादा है।

आईटीआई में कोनसा कोर्स लेना चाहिए

 टेक्निकल कोर्स से इंडस्ट्रीज में आसानी से जॉब मिल जाता है।  ITI  में कुल मिलाकर 125 से ज्यादा ट्रैड होते है। 

ITI में हमारी   Education और Qualification के आधार पर हमें admission मिलता है।

आईटीआई में एडमिशन कैसे मिलता है ?

ITI में धोरण 8, 10 और 12 मी क्लास के उत्तीर्ण विधार्थी को परसेंटेज के आधार पर एडमिशन मिलता है। ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।

ITI के बाद हम डिप्लोमा और बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग कर सकते है। अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ सकते है। तकनीशियन से मैनेजर और जनरल मैनेजर तक पहुंच सकते है।

ITI के बाद क्या कर सकते है ?

ITI के बाद कितना सैलरी मिलता है ?

एक फ्रेस व्यक्ति आज के समय में ITI के बाद 15 हज़ार तक सैलरी मिल सकती है।  जैसे जैसे अनुभव बढ़ता है, सैलरी बढ़ता है।

ITI के बाद जॉब के चांस 

मेक इन इंडिया के तहत बढ़ती इंडस्ट्रीज के चलते ITI करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाती है।