इंटरव्यू हर एक व्यक्ति के जीवन का अहम् हिस्सा होता है। यहाँ इलेक्ट्रिकल से जुड़े इंटरव्यू के सवाल और जवाब दिया गया है।
Electric Engineer Interview Questions
Transformer इलेक्ट्रिकल का हदय है। इलेक्ट्रिसिटी की कल्पना बिना ट्रांसफार्मर नहीं कर सकते। ट्रांसफार्मर इलेक्ट्रिसिटी को स्टेप उप और स्टेप डाउन करता है।
ट्रांसफार्मर क्या है ? कोनसे सिद्धांत पे काम करता है ? ट्रांसफार्मर में कोनसे भाग होते है ? ब्रीथर और बुचोल्ज रिले कैसे काम करता है ?
ट्रांसफार्मर किसे कहते ?हे
आवृत्ति को चेंज किये बिना एक मूल्य के AC वोल्टेज को उससे ज्यादा और कम मूल्य में रूपांतर करने वाली स्टैटिक रचना को ट्रांसफार्मर कहा जाता है।
ट्रांसफार्मर कोनसा सिद्धांत पे काम करता है ?
फैराडे का EMF नियम के अनुशार म्यूचल इंडक्शन के सिद्धांत पर काम करता है।
ट्रांसफार्मर में इंटरनल प्रोटेक्शन क्या होता है ?
बुचोल्ज रिले और एक्सप्लोज़न वेंट ट्रांसफार्मर के इंटरनल प्रोटेक्शन के लिए इस्तेमाल होते है।
ट्रांसफार्मर के भाग कोनसे है ?
ट्रांसफार्मर के मुख्य भाग में आयल टैंक, कंज़र्वेटर टैंक, प्राइमरी वाइंडिंग, सेकेंडरी वाइंडिंग, कोर, ब्रिधर, बुचोल्ज रिले, एक्सप्लोज़न वेंट, और टर्मिनल बॉक्स है।