Urvashi Rautela Birthday: नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभ के लिए एक धमाकेदार खबर लेकर आएँ है आप सभ तो जानते ही होंगे कल यानि 25 फरवरी को उर्वशी का 30 रौतेला का जन्म दिन था उन्होंने अपना जन्म दिन बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया है जिसके कुछ तस्वीरे भी उन्होंने हमारे साथ सांझा की है हम उन तस्वीरों में देख सकते है की भारत के मशहूर singer हनी सिंह भी उनके जन्म दिन पर वहाँ मौजूद है चलिए अपको उर्वशी के जन्म दिन की कुछ तस्वीरे दिखाते है
उर्वशी ने काटा 24 कैरेट सोने का केक | Urvashi Rautela Birthday
अपकी जानकारी के लिए बता दे की उर्वशी एक बॉलीवुड actress है उनकी ऐक्टिंग के लोग दीवाने है अपनी ऐक्टिंग और खूबसूरती के धम पर उर्वशी नेकरोड़ों लोगों का दिल जीता है काल उन्होंने अपना 30 वां जन्म दिन मनाया था
उर्वशी ने रैपर हनी सिंह के साथ अपनी केक कटिंग सेरेमनी मनाई है जिसकी उन्होंने तवसिरे शेयर की है जिसमे हम देख सकते है उन्होंने 24 कैरेट सोने से बना हुआ केक काटा है उस केक को उर्वशी को हनी सिंह ने गिफ्ट में दिया है अपको जानकार हैरानी होगी की इस केक की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है
उर्वशी के जन्म दिन की पार्टी में हनी सिंह उसकी तारीफ़ों के पूल बांधते हुए नजर आ रहे है उन्होंने कहा है की उर्वशी दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है इसलिए उन्हे उर्वशी को लव डोस गाने के लिए साइन किया था
अपको बता दे की Love Dose हनी सिंह के कुछ बेहतरीन गानों में से एक है उस गाने की विडिओ में हम उर्वशी रौतेला को भी देख सकते है
हनी सिंह ने की उर्वशी की तारीफ | Urvashi Rautela Birthday
अपनी दोस्त उर्वशी रौतेला की तारीफ करते हुए हनी सिंह ने के कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस को करियर में ग्रो करते हुए देखा है उन्होंने उनी मेहनत देखी है जिसके कारण आज वो एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं।
इसके अलावा हनी सिंह ने कहा कि सही मायने में उर्वशी जैसी ग्लोबल स्टार शाही व्यवहार की हकदार है और इसीलिए वो उनके लिए 3 करोड़ रुपये का यह स्पेशल केक लेकर आएँ है इसके अलावा हनी सिंह ने उर्वशी के साथ आगे काम करने की इच्छा भी जाहीर की है
उर्वशी रौतेला की तस्वीरे शेयर
हनी सिंह स एटरीफ़ सुनने के बाद उर्वशी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा उनको हनी सिंह द्वारा दिया गया यह गिफ्ट इतना अच्छा लगा कि उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो पर लगा लिया
इस केक के साथ उर्वशी रौतेला ने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं केक के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “लव डोज 2 के सेट पर बर्थडे सेलिब्रेशन। 24 कैरेट का गोल्ड केक।” उर्वशी की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने कई कमेंट्स किए है जिनके बारे में हमें नीचे बताया है
लोगों ने उर्वशी की पोस्ट पर किए मजेदार कमेंट्स –
उर्वशी की पोस्ट की गई तस्वीरों पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है की”इस केक को खाना है या फिर काटकर वापस रख देना है?”एक व्यक्ति ने उर्वशी को ट्रोल करते हुए लिखा है की उर्वशी कुछ ज्यादा ही दिखावा करती है।
कुछ लोगों ने हनी सिंह को टैग करते हुए कमेन्ट किया है की यह 3 करोड़ के केक का मर्डर करते हुए हनी पाजी इसी तरह लोगों ने उर्वशी की इन तस्वीरों पर कई कमेंट्स किए है जिन्हे आप चाहे तो उर्वशी के अकाउंट पर जाकर देख सकते है
Conclusion –
आशा करते है की आप सभी लोगों को उर्वशी रौतेला के बारे में यह पोस्ट पसंद आई होगा यदि आप उर्वशी या फिर हनी सिंह के बारे में हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो हमे कमेन्ट करके संपर्क कर सकते है
इसके अलावा यदि अपको ऐसे ही ताजा खबरों से बारे में पढ़ने का शौक है तो हमे Telegram ग्रुप में जॉइन जरूर करें क्योंकि हम वहाँ ऐसे आर्टिकल रोजाना पोस्ट करते रहते है
Also Read this-
1.Lavisha Malik Viral Video
2.Gautami Patil Viral Video
3.Sofia Ansari Viral Video
3. क्या माँ बनने वाली है दीपिका पादुकोण
4. सुरभि चंदना करने वाली है शादी जाने पूरी खबर