UPSC IFS Mains Admit Card 2023 Date (Out) Download
UPSC IFS Mains Admit Card 2023 (17th November 2023) | UPSC Indian Forest Service Mains Exam Dates: – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने IFS Mains की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी.जिस उम्मीदवार ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था अब उनका एडमिट कार्ड जारी किया गया है . इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था . जिस भी उम्मीदवार ने UPSC IFS Mains की भर्ती के लिए आवेदन पत्र दिया है .वह उम्मीदवार इसका एडमिट कार्ड इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (upsc.gov.in) से डाउनलोड कर सकते है.
UPSC IFS Mains Admit Card 2023 इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 November 2023को जारी किया जाएगा .क्योंकि इसकी परीक्षा 26th November to 3rd December 2023 को होने वाली है .इसलिए उम्मीदवार अपना UPSC Indian Forest Service Mains Admit Card 2023 रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहयता से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले और एडमिट कार्ड को अपने साथ परीक्षा भवन में लाए . क्योंकि इसके बिना उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर नहीं बैठने दिया जायेगा .इसलिए उम्मीवार को कॉल लेटर को परीक्षा भवन में साथ लाये . इस पोस्ट में आपको UPSC IFS एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे के बारे में बताया जायेगा .
UPSC IFS Mains Admit Card 2023 – Overview
UPSC IFS Mains Admit Card 2023 | |
Organization Name | Union Public Service Commission (UPSC) |
Exam Name | Indian Forest Service (Main) Examination, 2023 |
Post Name | Indian Forest Service (IFS) |
No of Posts | 150 Posts (Approx.) |
UPSC Indian Forest Service Mains Admit Card 2023 | To be released |
UPSC IFS Mains Exam Dates 2023 | 26th November to 3rd December 2023 |
Category | Admit Card |
Selection Process |
|
Job Location | Across India |
Official Site | upsc.gov.in |
Information Present On UPSC IFS Mains Admit Card 2023
- Name of the Candidate
- Exam Centre Name
- Exam Centre Code
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Gender (Male/ Female)
- Course Name
- Category (ST/ SC/ BC & Other)
- Applicant Roll Number
- Examination Name
- Test Centre Address
- Essential instructions for the examination
- Signature of candidate and exam counselor
- Time Duration of the Exam
- Applicant Photograph
- Exam Date and Time
- Candidate Date of Birth
UPSC IFS Mains Admit Card 2023 | UPSC Indian Forest Service Mains Admit Card Link
जिस भी उम्मीदवार ने UPSC IFS Mains के लिए आवेदन किया था.और अब UPSC IFS Mains Hall Ticket 2023 रिलीज की तारीख की तलाश कर रहे है.इसलिए उम्मीदवार को सूचित किया जाता है UPSC Indian Forest Service Mains Admit Card 2023 को 17 November 2023को जारी किया जाएगा .इसकी परीक्षा 26th November to 3rd December 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार के लिए UPSC IFS Mains Admit Card 2023 परीक्षा कक्ष में अंदर जाने के लिए बहुत जरुरी है ,क्योंकि उम्मीदवार को इसके बिना परीक्षा कक्ष में अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.इसलिए उमीदवार को परीक्षा कक्ष में अंदर जाने UPSC IFS Mains Admit Card 2023 लाना बहुत जरूरी है.इसलिए आपको नीचे बताया गया है कि जो आपको अपने UPSC IFS Admit Card / Hall Ticket 2023 को डाउनलोड करने में मदद करेगे .इसलिए आपको नीचे एक बार नजर जरुर डाले
How To Download IBPS Clerk Mains Admit Card 2023?
- उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं
- इसके बाद UPSC IFS Mains Admit Card 2023 पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके आवेदन पत्र की संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
- और फिर “Search” Button पर क्लिक करें
- इसके बाद UPSC IFS Admit Card 2023 डाउनलोड करें
- इसके बाद उम्मीदवार को इसका प्रिंटआउट लें और यह परीक्षा के अंतिम दौर तक सुरक्षित रखें.
उम्मीदवार को UPSC IFS Mains Admit Card 2023 के लिए नीचे लिंक भी दिया गया है ,इसलिए लिंक के जरिए भी उम्मीदवार UPSC IFS Mains Hall Ticket 2023 देख सकते है .उसको डाउनलोड कर सकते है.
UPSC IFS Mains Admit Card 2023 | Link will get activated on 17th November 2023 Official website:https://upsc.gov.in/ |
UPSC Indian Forest Service Mains Exam Dates 2023 Notice | Check Notice |
UPSC Indian Forest Service Mains Admit Card Notice | Check Notice |
UPSC IFS Mains Hall Ticket 2023
इस पोस्ट हमने UPSC IFS Mains Admit Card 2023 के बारे में सारी जानकारी का उल्लेख करने की कोशिश की है .इसलिए जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपने UPSC IFS Mains का आवेदन पत्र सबमिट किया है. उन उम्मीदवारों के लिए UPSC Indian Forest Service Admit Card 2023 इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर 17 November 2023को जारी किया जाएगा . उम्मीदवारों को UPSC IFS Call Letter 2023 के बिना परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा .इसलिए उम्मीदवार को ऊपर UPSC IFS Mains Call Letter 2023 का लिंक दिया गया है ,लिंक द्वारा उम्मीदवार अपना UPSC IFS Mains Hall Ticket 2023 को देख सकते है ,और उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
इस पोस्ट में आपको UPSC IFS Admit Card 2023 UPSC Indian Forest Service Mains Admit Card 2023 Download UPSC IFS Mains Exam Date 2023 UPSC IFS Admit Card 2023 UPSC IFS Mains Hall Ticket 2022 UPSC IFS Admit Card 2023 Released यूपीएससी आईएफएस मेन्स एडमिट कार्ड 2023 UPSC IFS मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 UPSC IFS मेन्स एडमिट कार्ड 2023 के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.
UPSC IFS Mains Admit Card 2023 – Frequently Asked Questions
यूपीएससी आईएफएस मेन्स एडमिट कार्ड 2023 क्या है?
यूपीएससी आईएफएस मेन्स एडमिट कार्ड 2023 भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
मैं यूपीएससी आईएफएस मेन्स एडमिट कार्ड 2023 तक कैसे पहुंच सकता हूं?
आप एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2023 की मुख्य तिथियां क्या हैं?
परीक्षा 26 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक आयोजित होने वाली है।
भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है।