Typing Se Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आके लिए एक बहुत खास जानकारी लेकर आएँ यदि आप किसी जॉब के बारे में सर्च कर रहे है या फिर घर बैठे Online पैसे कमाना चाहते है
तो आपके यह पोस्ट एक बार जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इसमे हमने आपको बताया है की आप Typing करके पैसे कैसे कमा सकते है या फिर आप Typing Job कैसे कर सकते है तो चलिए आपको बाते है की आप कैसे Typing की जॉब कर सकते है
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप Typing Job कैसे कर सकते है या फिर Typing Karke Paise Kaise Kamaye जा सकते है
Typing job Work from Home | Typing Karke Paise Kaise Kamaye –
सबसे पहले तो आपको बता देते है की online Typing job क्या है असल में ऐसे बहुत से लोग होते है जिन्हे अपनी website या किसी अन्य काम के लिए कुछ ऐसे लोगों की जरूरत होती है
जो उन्हे आर्टिकल या फिर कोई कंटेन्ट लिख कर दे क्योंकि उनके पास खुद आर्टिकल लिखना का न तो टाइम होता है और न ही कोई skill होती है
यदि आपके पास अच्छी Typing skill है तो आप उन्हे आर्टिकल लिख कर दे सकते है जिसके लिए वो आपको पैसे देते है इसके लिए आपको Hindi या फिर English में आर्टिकल लिखना आना चाहिए
यदि आपको इसके अलावा भी कोई दूसरी भाषा आती है तो आप उसके हिसाब से किसी को आर्टिकल लिख कर दे सकते है तो चलिए अब आपको बताते है की आप किन किन तरीकों से टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है
1.Content writing –
यदि आपको वेबसाईट के लिए आर्टिकल लिखना आता है तो आप किसी बड़ी वेबसाईट के मालिक को contact कर सकते है और उन्हे आर्टिकल लिख कर दे सकते है
जिसके लिए आप उनसे पैसे ए सकते है इसके लिए आप कई प्लेटफॉर्म जैसे Fiver, Free Lancer आदि का भी इस्तमाल कर सकते है इन प्लेटफॉर्म पर बहुत से लोग कंटेन्ट writer को ढूँढने के लिए आते है और उन्हे अच्छे पैसे देकर उनसे आर्टिकल लिखवाते है
2.Captcha Typing Job
आज के समय में Captcha Typing Job भी काफी प्रसिद्ध हो रही है आप इस जॉब को भारत में सबसे आसान टाइपिंग जॉब में से एक भी माँ सकते है आप सभी ने Captcha तो देखा ही होगा
जब हम कोई वेबसाईट ओपन करने जाते है तो कभी कभी वो हमे captcha फिल करने के लिए कहता है captcha कर अर्थ कोड होता है जिसको हमे किसी वेबसाईट को ओपन या साइन अप करते समय भरना होता है
यदि आप इस जॉब को करते है तो आपको हर 1000 captcha को फिल करने के लगबहग 0.45 से 1.5 USD डॉलर तक मिल सकते है हमने नीचे कुछ वेबसाईट दी हुई है जिनपर जाकर आप Captcha Typing Jobs कर सकते है
- MEGA TYPERS
- PROTYPERS
- KOLOTIBABLO
- VIRTUALBEE
- CAPTCHATYPERS
3. Social Media Typing Job | Typing Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में सोशल मीडिया बहुत ही पोपुलर होता जा रहा है खासकर इंस्टाग्राम और फेस्बूक आप सब ने देखा होगा की बहुत से लोग इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करके लाखों रुपए कमा रहे है (Typing Se Paise Kaise Kamaye)
लेकिन इसके लिए उन्हे daily पोस्ट करनी होती है और उसके साथ ही कैप्शन भी लिखना पड़ता है जिसके लिए वो किसी को हाइर करते है यदि आप चाहे तो इन सोशल मीडिया influencer को कान्टैक्ट करके उनका काम कर सकते है जिसके बदले में वो आपको पैसे देते है
4. Data Entry Job Work from Home –
आप चाहे तो अपने घर से डाटा एंट्री की जॉब भी कर सकते है इसमे आपको बस र डेटाबेस या स्प्रेडशीट में जानकारी दर्ज करनी होती है इस काम में ग्राहक जानकारी दर्ज करना, बिक्री डेटा दर्ज करना, या कंपनी की लेखा प्रणाली में डेटा दर्ज करना जैसे काम भी शामिल हो सकते है
बहुत सी कंपनिया इन सभी कामों को online लोगों से करवाती है तथा उन्हे part time या full time जॉब भी ऑफर करती है आप भी चाहे तो यह जॉब कर सकते है
Typing Job for Students Without Investment –
यदि आप लोग स्टूडेंट्स है और Typing job करके पैसे कमाना चाहते है तो आप कुछ वेबसाईट की मदद लेकर आसानी से घर बैठे बिना कोई investment के Typing job करके पैसे कमा सकते है
हमने इन साइट की सूची नीचे दी हुई है आप इन साइट पर अकाउंट बनाकर अलग अलग क्लाइंट से contact कर सकते है जिन्हे Typers की जरूरत होती है जो की आर्टिकल लिख के दे सकें आप इन साइट्स का इस्तमाल बिना किसी इंवेसमेंट के कर सकते है
- FREELANCER
- WRITOLOGY
- HIREWRITERS
- BLOGMUTT
- TOPTAL
- GURU
- UPWORK
दोस्तों हमने जो भी तरीके इस पोस्ट में बताए है उसके लिए आपके पास अच्छी typing skill होनी चाहिए यदि आपके पास अच्छी टाइपिंग स्किल नहीं है तो आप इन सभ कामों को नहीं कर पाएंगे
यदि आप अच्छे तरीके से टाइपिंग सीखने के लिए यूट्यूब का इस्तमाल कर सकते है यूट्यूब पर आपको ऐसी बहुत सी विडिओ मिल जाएंगी जो आपको Typing के बारे में सभ कुछ सीखा देंगी इसके अलावा हम भी आपको typing के बारे में सिखाने के लिए एक पोस्ट जरूर लिखेंगे जिसको पढ़कर आप टाइपिंग के बारे में सिख सकते है
Conclusion –
आशा करते है की आप सभी को हमारा ये आर्टिकल और इसमे दी गई सारी जानकारी पसंद आई होगी यदि आप इसके बारे में हमसे कुछ पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है (Typing Se Paise Kaise Kamaye)
इसके अलावा online पैसे कैसे कमाए तथा नई नई जॉब के बारे में ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमे सोशल मीडिया या telegram पर फॉलो भी कर सकते है
Also read this –
1.Kajal contact App se paise kaise kamaye
2. Whatsapp Se paise kaise kamaye
3.Reward Squad App Se Paise kaise kamaye
4. winzo App से पैसे कमाए घर बैठे मोबाईल से
5. Koo App से पैसे कमाने के तरीके