Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में अनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के हजारों तरीके जिनका इस्तमाल करके लोग लाखों कमा रहे है आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएँगे जिससे आप घर बैठे मोबाईल से पैसे कमा पाएंगे
यदि आप कम मेहनत करके पैसा कमाना चाहते है तो आप Rozdhan App से आसानी से पैसे कमा सकते है आपने इस ऐप के बारे में तो सुना ही होगा ये मोबाईल से पैसे कमाने के लिए बहुत ही पोपुलर ऐप है
इसका इस्तमाल करके आप Daily अच्छी खासी कमाई कर सकते है Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में हमने अपने इस आर्टिकल में विस्तार में बताया इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढे
रोजधन ऐप क्या है | Rozdhan App Kya Hai –
Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए ये जानने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की रोजधन ऐप क्या है अपकी जानकारी के लिए बता दे की रोजधन ऐप एक पोपुलर पैसे कमाने वाला ऐप है जिसके लगभग 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है
आप इस ऐप को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस ऐप में आपको आर्टिकल पढ़ने, विडिओ देखने और गेम खेलने पर पैसे मिलते है इसके अलावा भी आप इस आप से कई तरीकों से पैसे कमा सकते है जिसके बारे में हमने आगे बताया है
Rozdhan App डाउनलोड कैसे करें –
इस ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसको डाउनलोड करना पड़ेगा आप इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है
- सबसे पहले google play store को अपने मोबाईल में ओपन करें
- उसके बाद उसपर Rozdhan App को सर्च करें
- आपके सामनेपहले नंबर पर Rozdhan App आ जाएगा
- उसपर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर लें
Rozdhan App पर अकाउंट कैसे बनाए –
रोजधन ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर एक अकाउंट बनाना है इस ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको एक Gmail id की जरूरत होती है आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसपर अकाउंट बना सकते है
- सबसे पहले रोजधन ऐप को ओपन करें
- उसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा को चुने
- भाषा चुनने के बाद आपसे permission मांगी जाएगी आपको उसे permission दे देनी है
- फिर आपके पास एक पॉप अप खुलता है जिसपर आपको get the 1 money ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
- उसके बाद आप साइन इन with google वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जी भी किसी Gmail id से अकाउंट बनना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है
- इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा
Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye –
आप सभी को ये समझ आ गया होगा की रोजधन ऐप क्या है और इसे डाउनलोड करके इसपर अकाउंट कैसे बनाए तो अब आपको बताते है की आप कैसे इस ऐप का इस्तमाल करके पैसे कमा सकते है
इस ऐप का इस्तमाल करके आप आसानी से अपना जेब खर्च निकाल सकते है जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा
1.विडिओ देखकर रोजधन ऐप से पैसे कमाए –
इस ऐप से पैसे कमाने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका है Watch and Earn Method इस तरीके में आप इस ऐप में विडिओ देखकर पैसे कमा सकते है
इसके लिए आपको सबसे पहले रोजधन ऐप को अपने मोबाईल में ओपन करना होगा फिर नीचे दिए गए Earn money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके जिसके बाद आपको नीचे एक watch video का ऑप्शन मिलेगा
उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप विडिओ देख सकते है इस विडिओ में आपको 15 से 30 सेकंड का विज्ञापन दिखाया जाता है जिसके बदले में आपको कुछ coins मिलते है जिन्हे आप पैसों में कन्वर्ट कर सकते है
2.गेम खेलकर रोजधान ऐप से पैसे कमाएँ –
इस ऐप में आपको 20 अलग अलग गेम देखने को मिल जाती है जिन्हे खेलकर आप पैसे कमा सकते है दोस्तों आप अपने खाली समय में गेम तो खेलते ही होंगे लेकिन उसका आपको कभी कुछ मुनाफा नहीं होता होगा
लेकिन इस ऐप पर गेम खेलने आपके कुछ coins मिलते है जो की रात 12 वजे के बाद रुपए में कन्वर्ट हो जाते है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रैन्स्फर कर सकते है
इसे भी पढे – टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए 5 जबरदस्त तरीके
3.आर्टिकल पढ़कर रोजधन ऐप से पैसे कमाएँ –
यदि आपको न्यूज और आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो आप रोजधन एप से न्यूज और आर्टिकल को पढ़कर भी पैसे कमा सकते है इसमे आपको कई अलग अलग विषय पर आर्टिकल और न्यूज के बारे में पढ़ने को मिल जाता है
इसमे आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को ओपन करना होगा उसके बाद आपको कुछ आर्टिकल दिख जाएंगे जिहे आपको ओपन करके पूरा अंत तक पढ़ना होगा जिसके बदले आपको coins मिलेंगे
4.दूसरे ऐपस को डाउनलोड करके रोजधन ऐप से पैसे कमाए –
रोजधन ऐप में आपको बहुत सारे दूसरे ऐप्लकैशन भी देखने को मिल जाते है जिन्हे आप यदि डाउनलोड करते है तो आपको उसके बदले coins मिलते है
इसके लिए आपको इन ऐपस को डाउनलोड करके अपने मोबाईल में 2-3 दिन रखना होता है जैसे ही आपके अकाउंट में पैसे आ जाए आप चाहे तो उन ऐपस को डिलीट भी कर सकते है
5.Refer करके रोजधान ऐप से पैसे कमाए | Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye
इस ऐप में आपको refer and earn ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है जिसमे आप इस ऐप को अपने किसी दोस्त या रिस्तेदार को शेयर करके पैसे कमा सकते है इसके तरीके से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले अपने मोबाईल में रोजधन ऐप को ओपन करें
- ओपन करने के बाद नीचे दिए गए राइट साइड के कॉर्नर में me ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद invite Friends के ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद आप जिसे भी ऐप शेयर करना चाहते है उसे शेयर करें
अगर आपका कोई भी दोस्त या रिस्तेदार आपके शेयर किए गए लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करता है तथा आपका referral code का इस्तमाल करता है तो आपको उसके बदले में पैसे मिलते है
Rozdhan App से पैसे कैसे निकाले –
हमे आशा है की ऊपर दिए गए तरीकों की मदद से आप रोजधन ऐप से पैसे कमा लेंगे लेकिन उसके बाद सवाल आता है की आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे ट्रैन्स्फर कर सकते है
इस ऐप से पैसे निकालने के लिए आपके पास एक Paytm Account होना जरूरी है क्योंकि ये ऐप आपको सिर्फ Paytm अकाउंट में ही पैसे देता है अगर आपके पास अकाउंट है तो आप आसानी से withdraw वाले ऑप्शन पर जाकर पैसे ट्रैन्स्फर कर सकते है
निष्कर्ष –
आशा करते है की आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा इसके अलावा इसमे बताए गए तरीके आपको अच्छी तरह से समझ आ गए होंगे और आपण इन तरीकों के मदद से रोजधन ऐप से आसानी से पैसे कमा लेंगे
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस जानकारी का इस्तमाल करके पैसे कमा सके
FAQ about Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye
1.रोजधन ऐप में 250-coin कितने रुपए के बराबर है
उत्तर – रोजधन ऐप में 250 coin 1 रुपए के बराबर होता है
2.क्या रोजधन ऐप सच मुच पैसे देता है –
उत्तर – जी हाँ रोजधन ऐप सच में पैसे देता है जिसे आप अपने paytm अकाउंट में ट्रैन्स्फर कर सकते है
3.क्या रोजधन ये refer करने के पैसे देता है
उत्तर – रोजधन ऐप को आप किसी भी दोस्त को refer करके पैसे कमा सकते है
Also read this –
1.Kajal contact App se paise kaise kamaye
2. Whatsapp Se paise kaise kamaye
3.Reward Squad App Se Paise kaise kamaye
4. winzo App से पैसे कमाए घर बैठे मोबाईल से
5. Koo App से पैसे कमाने के तरीके