नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye में इसमे हम आपको रिवार्ड स्क्वाड ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताएंगे
आपने ऐसे बहुत से ऐपस देखे होंगे जहां आपको कुछ टास्क पूरे करने या फिर गेम खेलने पर पैसे मिलते है और लोग उस ऐपस से अच्छी खासी कमाई करते
उन्ही ऐपस की तरह एक ऐप है Reward Squad ऐप यह ऐप मार्केट में नई आई है लेकिन ये बिल्कुल Trusted ऐप है इसके जरिए ऐप आसानी से कुछ सिम्पल टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है इस ऐप के बारे में
Reward Squad App क्या है?
रेआर्ड स्क्वाड ऐप अनलाइन पैसे कमाने वाली एक ऐप है इस ऐप को 21 मई 2022 में लॉन्च किया गया था लेकिन इसके बारे में अभी बहुत ही कम लोग जानते है इस ऐप पर हर रोज कुछ समय के लिए काम करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है
बहुत से लोग इस ऐप का इस्तमाल करने पैसे कमा रहा है इस ऐप के लगभग 100k डाउनलोड है ये ऐप तेजी से पोपुलर होते जा रहा है इस ऐप में टास्क पूरा करके जो पैसे दिए जाते है उसे आप आसानी से अपने Paytm Account में ट्रैन्स्फर कर सकते है
Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye –
रिवार्ड स्क्वाड ऐप से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है उन्मे से कुछ तरीकों के बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया है जिन्हे आप पढ़कर अच्छे से समझ सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते है
Sign up Bonus –
आपने देखा होगा की कुछ ऐपस डाउनलोड करने पर साइन अप बोनस भी देते है बिल्कुल उसी तरह यदि आप reward Squad app को डाउनलोड करके signup करते है तो आपको बुनऊस के तौर पर 5000 कोइन्स दिए जाते है जो की 5 रुपए के बराबर होते है
विज्ञापन देखकर कमाए पैसे –
इस ऐप से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है विज्ञापन देखकर पैसे कमाना इस में आपको बस विज्ञापन देखना होता है जिसके आपको पैसे मिलते है आपको हर एक विज्ञापन के 50 coins दिए जाएंगे
आपको एक दिन में लगबहग 5 विज्ञापन देखने को मिलेंगे इस तरह आप एक दिन में आसानी से 250 कोइन्स इकट्ठे कर सकते है
Daily Bonus | Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye –
इस ऐप में आपको हर रोज 1000 कोइन्स daily bonus के रूप में दिया जाता है इस ऐप को ओपन करते ही आपको daily bonus का ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर क्लिक करने ऐप वॉलेट वाले ऑप्शन पर चले जाएंगे फिर उसमे Add to wallet के ऑप्शन पर क्लिक करे कुछ सेकंड की Ad video के बाद आपके wallet में पैसे आ जाएंगे
Offer Wall –
इस ऐप में आपको एक ऑफर वाल का ऑप्शन मिलता है जिसमे कुछ टास्क दिए होते है जिन्हे पूरा करने आप आसानी से पैसे कमा सकते है
लेकिन एक बात का ध्यान रखे हर टास्क को पूरा करना के लिए कुछ Terms and conditions होती है
जिन्हे आपको फॉलो करना होता है तभी आपका टास्क पूरा होगा इसलिए इन टर्म्स को अच्छे से पढ़ ले ये आपके ऑफर के नीचे ही लिखी हुई होती है
Reward Squad App में गेम खेलकर कमाएँ पैसे
आप खाली समय में गेम तो खेलते ही होंगे लेकिन क्या आपको कभी उस गेम के पैसे मिलते है अगर नहीं तो आप रिवार्ड squad ऐप पर गेम खेले क्योंकि ये ऐप आपको गेम खेलने के भी पैसे देता है इस ऐप में आपको बहुत से गेम देखने को मिलते है जिन्हे आप खेलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है
App install करके पैसे कमाए –
इस ऐप में आपको ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए जाते है जिन्हे अगर आप डाउनलोड करते है तो उसके आपको पैसे मिलते है आपको उस ऐप का इस्तमाल कुछ डीनो तक करना होगा एक बार पैसे आपके वॉलेट में आ जाएँ फिर आप उस ऐप को डिलीट भी कर सकते है
कार्ड स्क्रैच करके पैसे कमाएँ –
इस ऐप में आप कार्ड स्क्रैच करके भी पैसे कमा सकते है इस ऐप में आपको हर रोज 50 कार्ड स्क्रैच करने के लिए मिलते है जैसे ही आप स्क्रैच एण्ड विन ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक कार्ड आएगा जिसे स्क्रैच करने के बाद आपको Add to wallet option पर क्लिक करना होगा फिर कुछ सेकंड का Ad दिखाया जाएगा जिसके बाद पैसे आपके वॉलेट में आ जाएंगे
Refer and Earn | Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye –
Reward Squad app आपको रिफर एण्ड अर्न करने का भी ऑप्शन देता है इसमे आप इस आप को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को रिफर करके भी आसानी से पैसे कमा सकते है
इसके लिए आपको इस app का डाउनलोड लिंक ओर अपना referral Code अपने दोस्तों को send करना है
जब आपका दोस्त आपके दिए गए रेफरल कोड इस ऐप में साइन अप करते समय इस्तमाल करेगा तब आपको उसके 5000 कोइन्स मिलेंगे जो की 5 रुपए के बराबर है यानि ये ऐप आपको पर refer के 5 रुपए देता है
Reward Squad पर अकाउंट कैसे बनाए –
इस ऐप पर अकाउंट बनना कोई मुश्किल काम नहीं है इसके लिए आपको बस अपना मोबाईल नंबर या email id चाहिए होती है अगर आपके पास किसी का रेफरल कोड है तो आप उसका भी इस्तमाल कर सकते है इस ऐप पर अकाउंट आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बना सकते है
- सबसे पहले ऐप को अपने मोबाईल में ओपन करें
- फिर आपके पास continue with google का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करें
- फिर जी भी किसी email id से आप sign up करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें
- उसके बाद आपसे referral code मांगा जाएगा आगे आपके पास है तो उसे फिल कर दे नहीं तो स्किप कर दे
- इस सब के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है
निष्कर्ष –
आशा करते है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको समझ आ गया होगा की Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके हमसे पूछ सकते है
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस जानकारी का इस्तमाल करके पैसे कमा सके
Also read this –
1.Kajal contact App se paise kaise kamaye
2. Whatsapp Se paise kaise kamaye
3. धरती के बारे में हैरान कर देने वाले तथ्य
4.Study Facts in Hind
5.1000+ Rochak Tathya in Hindi