पशुपालन लोन (Pashupalan Loan) गरीब एवं माध्यम वर्ग के रीड की हड्डी सामान है। गांव में रहने वाले किसान एवं खेती काम करने वाले मजदुर के लिए ये लोन वरदान की सामान है। क्युकी, गांव में रहने वाले किसान परिवारों के लिए यही जीवन व्यतीत करने का उत्तम रोजगार है।
भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां के अधिकांश जनता कृषि से जुड़े हुए कामों कर अपना जीवन यापन करती है। और ऐसे में अनेकों किसान है. जो खेती के अलावा पशुपालन का भी काम करते हैं ताकि उनको डबल मुनाफा मिल सके. पशुपालन से एक रोजींदी आमदनी होती है। जो उनके रोजिंदे घर खर्च में उपयोग करते है।
पशुपालन लोन योजना ( Pashupalan Loan Yojna ) किसनो की अच्छी योजनाओ में से एक है। पशुपालन लोन योजना के तहत हम बैंक से लोन ले सकते है। और पशुओ का पालन कर अपने परिवार का निर्वाह कर सकते है।
ऐसे में अगर आप भी पशुपालन का चाहते हैं, लेकिन आपको मालूम नहीं है कि पशुपालन लोन कैसे मिलेगा? पशुपालन लोन की प्रक्रिया क्या है? डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे, योग्यता क्या होगी, लोन कितना तक मिल सकता है?
पशुपालन लोन (Pashupalan Loan) में ब्याज दर क्या होगी ? अगर आप इनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आगे तक पढ़े आपको सब कुछ ज्ञात हो जायेगा।
पशुपालन लोन योजना 2022 क्या है ? Pashupalan Loan Yojana
पशुपालन लोन योजना का शुभारंभ केंद्र सरकार के द्वारा की गई है। भारत देश की सरकार गांव में रहने वाले किसान की उन्नति के लिए ये योजना की शरुआत की है।
इस योजना के माध्यम से सरकार ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता के तौर पर लोन की राशि दी जाती है. जो अपना खुद का पशुपालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं है.
ऐसे गरीब एवं माध्यम वर्ग के लोग पशु पालन लोन ले सकते है। जिसमे गाय, भैंस, बकरी, गेटा जैसे दूध देने वाले पशु खरीद सकते है। इसी लोन से जो इनकम होती है, उसी इनकम से सब्सिडी के आलावा की रकम भरना पड़ता है।
जिस तरह किसान क्रेडिट कार्ड की योजना से किसान कम व्याजदर से लोन ले सकते है, ठीक वैसे ही पशुपालन के लिए भी सब्सिडी के साथ बहुत कम व्याजदर से लोन मिलता है।
पशुपालन लोन योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या है? Pashupalan Loan Scheme
भारत सरकार हमारे खेती प्रधान देश में किसानो को मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। इसका एक उत्तम नमूना है, किसान क्रेडिट कार्ड योजना या फार्मर लोन स्कीम।
पशुपालन लोन (Pashupalan Loan) का उद्देश्य भी बहुत साफ है।
पशुपालन लोन योजना का प्रमुख उद्देश्य लोगों को आर्थिक सहायता देना है. इस आर्थिक सहायता के साथ जीवम में समृद्धता बढ़ाना है।
-पहले तो वो जो पशुपालन बड़े तोर पर नहीं, सिर्फ जीवन निर्वाह के लिए खेती के साथ एक आमदनी खड़ी कर सकता है।
कोई पशुपालन का खुद का व्यवसाय शरू करना चाहता है। पर पैसो की कमी है तो, सरकार पशुपालन लोन( Pashupalan Loan) देगी। जिससे हम खुद का व्यवसाय खड़ा कर सकते है।
पशुपालन योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और निचले तबक्के के लोगो को आर्थिक सहाय देना है। उनके जीवन में खुशहाली एवं समृद्धता लाना है।
Pashupalan योजना बेरोजगारी दूर कर सकती है। जीवन में आर्थिक समृद्धता बढ़ती है।
हमारे देश में करीब 140 करोड़ लोग है, बढ़ती बस्ती के आधार पर हमें हमें दूध भी ज्यादा चाहिए। यदि पशुपालन का व्यवसाय बढ़ता है तो, दूध की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।
पशुपालन ग्रामीण इलाके में बढ़ने से गांव की समृद्धि भी बढ़ती है। गांव की समृद्धि के साथ हमारा देश जुड़ा हुआ है। इसका आर्थिक तोर पे असर हमारे देश की Ecomony पर पड़ता है।
पशुपालन योजना से लाभ क्या होगा- Animal loan Benefit
पशुपालन योजना से हमारे जीवन में क्या लाभ होगा, जीवन में क्या बदलाव होगा ? इसे समझते है।
- आप अगर पशु पालन करना चाहते हैं तो आपको आसानी से लोन की प्राप्ति होगी.
- देश में पशुपालन को प्रोत्साहित करना.
- पशु पालन करने से किसानों की आर्थिक जीवन में बदलाव आएगा.
- पशुपालन से देश में काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या को समाप्त किया जा सकता है.
- पशुपालन से देश में आर्थिक सद्धर्ता बढ़ेगी।
- पशुपालन व्यवसाय बढ़ने से मांस और दूध के उत्पादन में वृद्धि होगी।
- परिवार में आर्थिक साधरता बढ़ने से परिवार का जीवन स्तर ऊँचा होता है।
पशुपालन योजना के अंतर्गत लोन कहां से लेंगे
पशुपालन हेतु कोनसी बैंक से लोन मिलेगा ? यह सवाल पशुपाल की इच्छा रखने वाले हारक के मनमे होगा। निचे बैंक के नाम दिए गए है। आप सभी उसे बैंक से Pashupalan Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
किसी भी बैंक में सरकारी नियमो के अनुसार ही सबको इस योजना का लाभ मिल सकता है।
- वाणिज्यिक बैंक
- क्षेत्रीय बैंक
- राज्य सहकारी बैंक
- राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- आईसीआईसीआई बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत लोन कितना मिलेगा ?
पशुपालन लोन योजना के तहत धन राशि कैसे मिलगी ? कितनी मिलेगी ये जानना जरुरी है।
पशुपालन योजना के अंतर्गत आपको लोन की राशि कितना मिलेगा या इस बात पर निर्भर करता है, कि आप किस प्रकार के पशुओं का पालन करेंगे .
अगर आप एसबीआई बैंक के द्वारा पशु लोन लेते हैं तो आपको यहां पर न्यूनतम 1.6 लाख और अधिकतम ₹3 लाख की राशि लोन के तौर पर मिल सकती है।
वैसे सभी बैंक मैक्सिमम 3 लाख का लोन पशुपालन के लिए देता है। इसमें आप कोनसे पशु पलना चाहते है ? आप कितने पशु पलना चाहते है ? आपके पास कितनी जगह है ? ये सभी बाबत पे निर्भर करता है।
Pashupalan Loan के तहत मिलने वाली धन राशि पर इंटरेस्ट रेट 7% होता है। जिसमे सरकार 3% किछूट देती है। हमें वार्षिक 4% देना पड़ता है।
इसके लिए हमारी नजदीक की बैंक शाखा में जाकर हमें माहिती लेना चाहिए।
पशुपालन योजना के अंतर्गत लोन लेने की योग्यता
- भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- आपके पास सभी प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए। जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र विगेरे।
- पशुपालन या इससे सम्बंधित कार्य के लिए आपके पास जगह होनी चाहिए उसका प्रमाण पत्र होना जरुरी है। बिना जगह के पशुपालन का व्यवसाय संभव नहीं है।
- इसके अलावा आपके पास अगर कोई जमीन है, तो किराए का एग्रीमेंट यहां पर दस्तावेज के तौर पर जमा करना होगा।
- जमीन पर शेड होना चाहिए।
- किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्था की आपने पहले से लोन अगर लिया है, और चुकता नहीं उसे लोन नहीं मिल पाएगा।
पशुपालन योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
Pashupalan Loan योजना का लाभ लेने के लिए हमें जरुरी डाक्यूमेंट्स देना पड़ता है। जिसका लिस्ट निचे दिया गया है।
- वोटर कार्ड या पैन कार्ड या पासपोर्ट या आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि पहचान पत्र के तौर पर इनमे से एक देना है।
- मतदाता पहचान कार्ड या पासपोर्ट या आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि। निवास प्रमाण पत्र के तौर पर एक देना है।
- कृषि भूमि या खेती का प्रमाण – हमारे पास जमीं है उसका कोई प्रमाण पत्र देना है।
- बैंक डिटेल की जानकारी, जिस बैंक अकाउंट में हम पैसा जमा करना चाहते है, उस बैंक की डिटेल्स।
पशुपालन योजना के अंतर्गत लोन लेने पर ब्याज की दर
अगर आप पशुपालन योजना के अंतर्गत पशु से जुड़ा हुआ लोन लेते हैं। तो यहां पर आपको 7 % ब्याज दर देना पड़ेगा। इसमें सरकार द्वारा 3% की छूट दी जाती है।
इसमें सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है। साल के चार किस्तों में हमें लोन की भरपाई करनी होती है।
पशुपालन लोन स्कीम में केंद्र सरकार के आलावा हरेक राज्य सरकारों की योजनाए होती है। हरेक राज्य सरकार की योजना एक जैसी नहीं होती सबमे थोड़ा बहुत अंतर होता है।
पशुपालन के लिए सरकार के द्वारा संचालित योजना
इसमें पशुपालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य सरकार अनेकों प्रकार के पशुओं से जुड़े हुए कल्याणकारी योजना का संचालन करती है। ताकि यह लोग इस योजना का लाभ उठाकर पशुपालन कर पैसा कमा सके। किसान और पशुओं से जुड़े हुए योजना की लिस्ट दी गयी है।
ये सरकार की ऐसी योजना ये है, जो म्हणत मजदूरी करने वाले के जीवन में खुशहाली ला सकती है। जरुरत मंद को जरूर इस योजना का लाभ लेना चाहिए। निचे दी गयी योजना के द्वारा सरकार Pashupalan Loan देती है।
- प्रधानमंत्री कामधेनु योजना
- पशुधन बीमा योजना
- चारा और चारा विकास योजना
- डेयरी विकास कार्ड योजना (चुने हुए राज्यों में लागू)
- भेड़-बकरी पालन हेतु वित्तपोषण योजना
- मधुमक्खी पालन वित्तपोषण योजना
- रेशम उत्पादन के वित्तपोषण के लिए योजना
- मुर्गीपालन के लिए वित्तपोषण योजना
- मत्स्य विकास वित्तपोषण हेतु योजना
- अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं हेतु वित्तपोषण योजना
पशुपालन योजना का लाभ कौन उठा सकता है
पशुपालन योजना का लाभ निम्नलिखित प्रकार के लोग उठा सकते हैं। यदि आप पशुपालन योजना का लाभ लेना चाहते है तो, आपको निचे का लिस्ट जरूर देखना चाहिए। यदि आप उनमेसे किसी भी कैटगरी में आते हो तो, आपको Pashupalan Loan योजना का लाभ मिलेगा।
- किसान
- डेयरी/पशुपालक किसान
- SHG (स्वयं सहायता ग्रुप)
- प्राइवेट कंपनी
- एमएसएमई
- FPO
- सेक्शन 8 कंपनी
पशुपालन योजना का लाभ देने के लिए कृषि विभाग के उप संचालक से संपर्क करें
हरेक राज्य में पशुपालन विभाग अलग – होता है। यहाँ से हमें राज्य स्तर की सभी योजनाओ की जानकारी मिलती है।
अगर आपको इस योजना का लाभ देना है तो आपको अपने नजदीक के कृषि विभाग के उपसंचालक अधिकारी से संपर्क करना होगा।और उन्हें बताना होगा कि आप पशुपालन का बिजनेस शुरू करना चाहते है।
कृषि विभाग के उपसंचालक आपके यहाँ एक विजिट भी कर सकते है, आपके पास पशु को रखने की जगह है की नहीं देख सकते है। सभी जानकारी सही और विस्तार पूर्वक देनी है। इसके बाद ही आप Pashupalan Yojana का लाभ ले सकते है।
पशुपालन लोन लेने के लिए क्या करें- Pashupalan Ke Liye loan
- अगर आप Pashupalan Loan लेना चाहते हैं तो उसके विषय में आप एक फाइल का निर्माण करें।
- पशुपालन लोन के लिए एक आवेदन पत्र होता है, जिसे भरके देना है।
- आप अपने जमीन से जुड़े हुए सभी प्रकार के जरूरी जानकारी जैसे जमीन का मालिक कौन है? आपके पास जमीन की कितनी है? उसका विवरण तैयार करें।
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना लोन चाहिए उसका डिटेल यहां डालेंगे।
- अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है और आपने किसी से किराए पर लिया है तो रेंटल एग्रीमेंट का प्रमाण पत्र देना होगा।
- आपके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- बैंक का अकाउंट होना जरुरी है, जहा से आप लेनदेन कर सके।
Pashupalan Loan apply Online
काफी लोग इस लोन को ऑनलाइन अप्लाई करने की कोशिश करते है। जहातक मैने वेबसाइट देखा है। यहाँ से आप सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ( Form) डाउनलोड कर सकते है।
याने हम Pashupalan loan के लिए ऑफलाइन आवेदन ही कर सकते है। आवेदन पत्र को अच्छी तरह से समझकर विवरण देना है। साथ में जो डॉक्युमेंट मांगे है, उसे सबमिट करना है।
पशुपालन योजना के अंतर्गत लोन कैसे प्राप्त करें
पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा जो पशुपालन से जुड़ा हुआ वहा संपर्क करना चाहिए।
बैंक से आपको आवेदन पत्र लेना होगा जहां आपको सही प्रकार के जरूरी जानकारी का विवरण देना होगा.
इसके अलावा जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उसे आपको अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच कर कर बैंक की शाखा में जमा करना होगा.
उसके बाद बैंक के अधिकारी आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे अगर उनको लगता है कि आप लोन लेने के योग्य है तो आपके लोन की राशि 15 दिनों के अंदर अप्रूव कर दी जाएगी और पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा .
सबसे महत्वपूर्ण बात के अगर आप अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंध रखते हैं, तो आपको सरकार की तरफ से लोन की राशि में सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके लिए आपको बैंक में अपना जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा तभी आप को इसका लाभ मिल पाएगा .
PM Pashu KCC लोन क्या है ?
ये लोन योजना भारत सरकार द्वारा कुछ ही समय पहले लॉन्च किया है . इसमें किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही एक कार्ड दिया जायेगा. पशु को पालन पोषण के लिए ये लोन दिया जाता है.
इस लोन में हमें 7 % व्याजदर रहता है, पर केंद्र सर्कार इसमें 3 % कीछत देती है. इसीलिए यह लोन हमें वार्षिक 4 %के व्याज दर पर मिलता है.
Pashu KCC के तहत गाय के लिए लोन कैसे लें
पशु KCC के तहत हम गाय के पालन पोषण के लिए लोन ले सकते है. यह लोन हम नजदीकी बैंक से प्राप्त कर सकते है. हरेक पशु के लिए ये रकम अलग – अलग है.
हम गाय के पालन पोषण हेतु लोन लेना चाहते है तो, सरकारी नियमो अनुसार एक गाय के लिए आप 40,000 रुपये का लोन प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा दो गाय के लिए 80,000 रुपये और 3 गाय के लिए 1,20,000 रुपये का लोन प्राप्त कर सकते है।
इसके लिए नजदीकी बैंक जाना होगा। आवेदन पत्र भरना है। जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ हमें जमा करना है। लोन की धन राशि आपके द्वारा दिए गए अकाउंट में जमा हो जाएगी।
PM Pashu KCC के तहत भेस के लिए लोन कैसे लें
जैसे हमने ऊपर गाय के पालन पोषण के लिए देखा ठीक वैसे ही, भैंस के पालन पोषण के लिए भी सरकार PM Pashu KCC के तहत लोन देती है.
जो धन राशि एक गाय के लिए 40 ,000 वही धन राशि एक भैंस के लिए 60 ,000 है. याने आपके पास एक भैंस है, तो भैंस के पालन पोषण के लिए 60 हजार रुपये मिलेंगे.
यदि हमारे पास दो भैंस है, तो उसके पालन के लिए हमें 1 ,20 ,000 मिलते है . वही तीन भैंस पे हमें 1,80,000 का लोन मिल सकता है. इसमें भी हम साल में एक बार रिन्युअल करना है.
Pashu KCC के तहत भेस के लिए लोन कैसे लें
पशु KCC के तहत जैसे गाय और भैंस के लिए लोन दिया जाता है, ठीक वैसे ही बकरी पालन के लिए भी लोन दिया जाता है. ये रकम 4 ,000 हर एक बकरी के पालन के लिए मिलता है. हमारे पास कितनी बकरी है, उसके आधार पर हम लोन ले सकते है.
ये सभी पशुओ के लोन एक ही प्रकार से लिया जाता है. सभी में वार्षिक व्याजदर 7 % रहता है. जिसमे हमारे देश की सरकार ३% की छूट देती है. ये सम्पूर्ण योजना किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है. पर इसमें यदि आपके पास खेती की जमीन नहीं है और आप पशु पालन कर रहे हो, तो भी यह लोन मिलेगा.
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये।
हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?
ये योजना हरियाणा की राज्य सरकार की तरफ से है. जिस तरह किसान क्रेडिट कार्ड योजना है, ठीक उसी तरह Pashu Kisan Credit Card की योजना है। इस योजना के तहत किसानो को Pashupalan Loan दिया जाता है। इस कार्ड की मदद से किसान 1.60 लाख की लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाता है। गारंटी के साथ 3 लाख तक का लोन ले सकते है।
वैसे भारत सरकार किसानो की आया दुगना करने का वादा कर चुकी है। और ये उसी दिशामे जाने का एक प्रयास है। यह लोन एक साल के दौरान 4 किस्तों में भरपाई करना होता है।
किसान क्रेडिट कार्ड का यह लोन भी 7% के मामूली व्याज दर से मिलता है । उसमे सरकार 3% की छूट देती है। हमें सालाना 4% इंटरेस्ट रेट से भरपाई करना रहता है।
पशुपालन लोन (Pashupalan Loan) की इस योजना के तहत किसान अपने पशुपालन का व्यवसाय बढ़ा सकता है। साथ में पशु की देखभाल भी अच्छी तरह कर सकता है।