Article

परमाणु संख्या किसे कहते हैं? | Parmanu Sankhya Kise Kahate Hain

परमाणु संख्या किसे कहते हैं? | Parmanu Sankhya Kise Kahate Hain

दोस्तों यदि आप विज्ञान विषय में रुचि रखते हैं तो परमाणु संख्या से भली भांति परिचित होंगे. परमाणु को विज्ञान की नींव कहा जाता है. यह विज्ञान विषय का एक बेहद ही काफी महत्वपूर्ण टॉपिक होता है, हम सभी ने इस बारे में जरूर पढ़ा होगा. मित्रों क्या आप जानते हैं कि, परमाणु संख्या किसे कहते हैं? | Parmanu Sankhya Kise Kahate Hain, आवर्त सारणी के अधीन भिन्न-भिन्न तत्वों की परमाणु संख्या कितनी है. यदि आपकों इस विषय के बारे में शिशु ज्ञान हैं, और आप इस बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है. इस पोस्ट के जरिए हम आपकों परमाणु संख्या के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं. लेख के जरिए हम आपकों बताएंगे कि, परमाणु संख्या किसे कहते हैं, हम आपकों इस विषय से जुड़े करीब-करीब सभी आवश्यक जानकारी देने वाले हैं. तो ऐसे में आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है, तो इसको अंत जरूर पढ़िए.

परमाणु संख्या किसे कहते हैं? | parmanu sankhya kise kahate hain

parmanu sankhya kise kahate hain

किसी भी परमाणु के भीतर उसके नाभिक के अंदर उपस्थित प्रोटोन की संख्या को ही परमाणु संख्या कहा जाता है. मतलब कि, किसी भी परमाणु के अंतर्गत उसके प्रोटोन की संख्या परमाणु संख्या के समान होती है. परमाणु संख्या को z से प्रदर्शित किया जाता है, और परमाणु संख्या को परमाणु क्रमांक के नाम से भी पहचाना जाना जाता है.

आवर्त सारणी के अंतर्गत अलग-अलग परमाणुओं की परमाणु संख्या क्या है?

जैसा कि मित्रों आप सभी लोगों को पूर्व से पता होगा कि आवर्त सारणी के अंतर्गत अलग-अलग परमाणुओं की परमाणु संख्या अलग-अलग होती है, कौन से परमाणु की परमाणु संख्या कितनी है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी आपको नीचे दी गई सारणी में उपलब्ध करवाई गई है:-

नाम एवं संकेत परमाणु संख्या
हाइड्रोजन (H) 1
हीलियम (He) 2
लीथियम (Li) 3
बेरेलियम (Be) 4
बोरॉन (B) 5
कार्बन (C) 6
नाइट्रोजन (N) 7
ऑक्सीजन (O) 8
फ्लोरीन (F) 9
नियॉन (Ne) 10
सोडियम (Na) 11
मैग्नीशियम (Mg) 12
अल्युमिनियम (Al) 13
सिलिकॉन (Si) 14
फॉस्फोरस (p) 15
सल्फर (S) 16
क्लोरीन (Cl) 17
ऑर्गन (Ar) 18
पोटैशियम (k) 19
कैल्सियम (Ca) 20
स्कैण्डियम (Sc) 21
टाइटेनियम (Ti) 22
वनेडियम (V) 23
क्रोमियम (Cr) 24
मैंगनीज़ (Mn) 25
आइरन (Fe) 26
कोबाल्ट (Co) 27
निकल (Ni) 28
कॉपर (Cu) 29
जिंक (Zn) 30
गैलियम (Ga) 31
जर्मेनियम (Ge) 32
आर्सेनिक (As) 33
सेलेनियम (Se) 34
ब्रोमीन (Br) 35
क्रिप्टॉन (Kr) 36
रुबिडियम (Rb) 37
स्ट्रोन्शियम (Sr) 38
वाईटरियम (Y) 39
ज़र्कोनियम (Zr) 40
नायोबियम (Nb) 41
मॉलीब्डेनम (Mo) 42
टेक्निशियम (Tc) 43
रूथेनियम (Ru) 44
रोह्डियम (Rh) 45
पैलेडियम (Pd) 46
सिल्वर (Ag) 47
कैडमियम (Cd) 48
इण्डियम (In) 49
टिन (Sn) 50
ऐन्टिमोनी (Sb) 51
टेल्यूरियम (Te) 52
आयोडीन (I) 53
जेनॉन (Xe) 54
सीज़ियम (Cs) 55
बेरियम  (Ba) 56
लैन्थेनम (La) 57
सीरियम (Ce) 58
प्रसियोडाइमियम (Pr) 59
नियोडाइमियम (Nd) 60
प्रोमेथियम (Pm) 61
समेरियम (Sm) 62
युरोपियम (Eu) 63
गेडोलिनियम (Gd) 64
टर्बियम (Tb) 65
डिसप्रोसियम (Dy) 66
होल्मियम (Ho) 67
इरबियम (Er) 68
थुलियम (Tm) 69
वाईटर्बियम (Yb) 70
लुटीशियम (Lu) 71
हाफ्नियम (HF) 72
टेन्टेलम (Ta) 73
टंगस्टन (W) 74
रीनियम (Re) 75
ओस्मियम (Os) 76
इरीडियम (Ir) 77
प्लैटिनम (pt) 78
गोल्ड (Au) 79
मरकरी (Hg) 80
थैलियम (Ti) 81
लेड (Pb) 82
बिस्मथ (Bi) 83
पोलोनियम (Po) 84
एस्टेटाइन (At) 85
रेडॉन (Rn) 86
फ्रैंसियम (Fr) 87
रेडियम (Ra) 88
ऐक्टिनियम (Ac) 89
थोरियम (Th) 90
प्रोटेक्टिनियम (Pa) 91
यूरेनियम (U) 92
नेप्च्यूनियम (Np) 93
प्लूटोनियम (Pu) 94
अमेरिशियम (Am) 95
क्यूरियम (Cm) 96
बर्केलियम (Bk) 97
कैलीफोर्नियम (Cf) 98
आइंस्टीनियम (Es) 99
फर्मीयम (Fm) 100
मेण्डेलीवियम (Md) 101
नोबेलियम (No) 102
लोरेनसियम (Lr) 103
रदरफोर्डियम (Rf) 104
डब्नियम (Db) 105
सीबोर्गियम (Sg) 106
बोरियम (Bh) 107
हैसियम (Hs) 108
मेइट्नेरियम (Mt) 109
डार्म्स्टेडशियम (Ds) 110
रेन्टजेनियम (Rg) 111
युननबियम (Uub)

या कोपरनिसियम (Cn)

112
युनुनट्रियम (Uut) 113
युनुनक्वैडीयम (Uuq)या फ्लेरोवियम (Fl) 114
युनुनपेन्टियम (Uup) 115
युनुनहेक्सियम (Uuh)या लिवरमोरियम (Lv) 116
युनुनसेप्टियम (Uus) 117
युनुनोक्टियम (Uuo) 118

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आज की इस रोचक पोस्ट के जरिए हमने आपकों बताया कि,  परमाणु संख्या किसे कहते हैं. पोस्ट के जरिए हमारे द्वारा आपकाें परमाणु विषय से संबंधित करीब-करीब सभी जानकारी देने का प्रयास किया गया है. इतना ही नहीं इस पोस्ट के माध्यम से परमाणु संख्या से जुड़ी करीब-करीब सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भी शेयर की है, जैसे कि परमाणु संख्या किसे कहते हैं, अलग-अलग तत्व की परमाणु संख्या क्या होती है.

FAQ

परमाणु संख्या से आप क्या समझते है?

रसायन विज्ञान और भौतिकी में, सभी तत्वों की एक अलग परमाणु संख्या होती है, जो एक तत्व को दूसरे से पृथक करती है. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक उसके नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या के बराबर होता है.

सबसे बड़ा परमाणु कौन सा है?

लिथियम (Li) तत्व में सबसे बड़ा परमाणु है.

परमाणु की खोज किसने की

एक महान रसायनज्ञ जॉन डाल्टन (1766-1844) ने वास्तव में आधुनिक परमाणु परिकल्पना की शुरुआत की थी. उनका परमाणु हालांकि एक ठोस बिलियर्ड बॉल की तरह था.

READ ALSO –

Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi