OnePlus 12R Genshin Impact Edition: नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभ के लिए बहुत ही बेहतरीन खबर लेकर आएँ है अपको बता दे की OnePlus फोन निर्माता कंपनी ने अपना नया फोन OnePlus 12R Genshin Impact Edition लॉन्च कर दिया है
जो की OnePlus 12R का हिस्सा होने वाला है.कंपनी ने अपने OnePlus 12R को भारत में पहले ही लॉन्च कर दिया है स्पेशल एडिशन का डिजाइन लेटेस्ट पॉपुलर गेम Genshin से इंस्पायर है.
लेकिन ओरिजनल OnePlus 12R के साथ तुलना करने पर यह दोनों स्मार्ट फोन लगभग एक जैसे है हालांकि इनके इंटरफेस, आउटर कलर जैसी कई चीजों में बदलाव किया गया है.
OnePlus 12R Genshin Impact Edition Specification –
अपकी जानकारी के लिए बता दे की OnePlus 12R के स्पेशल एडिशन में कई स्पेशल एलिमेंट शामिल किया गए हैं. हम इस नए फोन के यूजर इंटरफेस में कुछ क्रिएटिव आइकन का इस्तेमाल देखने को मिलने वाला है.
जिसके साथ इस फोन में न्यू वॉलपेपर और इंटरफेस को पर्पल कलर से पेंट किया जा सकता है हमे OnePlus के इस नए फोन में यूजर्स कस्टमाइज चार्जर, एक फोन स्टैंड और रिडिजाइन SIM इजेक्टर जैसे टूल मिलने वाले है
OnePlus 12R Genshin Impact Display
इस नए फोन की डिस्प्ले की बात करें तो अपको बात दे की हमे OnePlus 12R में 6.78-inch Oriental AMOLED LTPO स्क्रीन देखने को मिलने वाला है जिसमे 1264 x 2780 पिक्सल रेजोल्यूशन दिए गए है
इसी के साथ इसमे हमे 4500Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह हैंडसेट 120Hz Adaptive Refresh Rate के साथ लॉन्च हो सकता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में हमे जबरदस्त Corning Gorilla Glass Victus 2 की कॉटिंग मिलने वाली है
OnePlus 12R Processor –
इस नए OnePlus 12R में हमे Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है. अपकी जानकारी के लिए बता दे की इस प्रोसेसर को साल 2023 में कई फ्लैगशिप फोन में भी इस्तेमाल किया गया था
OnePlus 12R Storage –
इस फोन की storage की बात की जाए तो अपको जान लेना चाहिए की इस में अपको 16GB की LPDDR5x RAM और 1TB की storage मिल सकती है जिसमे UFS 4.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है
OnePlus 12R Camera –
आपको OnePlus 12R मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसका प्राइमरी कैमरा 50-megapixel Sony IMX890 सेंसर के साथ आने वाला है, जो की f/1.8 लेंस और OIS सेंसर से लेस हो सकता है
इस फोन का सेकेंडरी कैमरा 8MP का हो सकता है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा. जबकि तीसरे कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर वाला होगा है. अपकी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें 16-megapixel का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है
OnePlus 12R Genshin Impact Edition battery –
इस फोन में अपको जबरदस्त बैटरी मिलने वाली है जो की 5500mAh की हो सकती है इसके साथ ही इसमे अपको 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है
OnePlus 12R Genshin Impact Edition Price in India
यदि बात की जाए oneplus के इस नए फोन OnePlus 12R Genshin Impact Edition की कीमत की तो अपको बता दे की इसके सबसे हाई मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है जिसमे अपको 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगी
हालांकि इस फोन के original वर्जन की कीमत 39,999 रुपये होने वाली है आप इस फोन को 19 मार्च के बाद खरीद सकते है यह मार्च 19th तक मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा
Conclusion –
आशा करते है की आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल और इसमे दी गई OnePlus 12R Genshin Impact Edition के बारे में सारी जानकारी पसंद आई होगी यदि आप इस फोन के बारे में कुछ और जानना चाहते है तो हमे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से संपर्क करें
Also Read this-
1.Lavisha Malik Viral Video
2.Gautami Patil Viral Video
3.Sofia Ansari Viral Video
4.Delhi Metro Couple kissing Seen