Nubia Z60 Ultra Launch Date in India: नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के लिए एक शदार खबर लेकर आएँ है अपको जानकार खुशी होगी की नुबिया स्मार्ट फोन कंपनी भारत में अपना नया फोन Nubia Z60 Ultra लॉन्च करने जा रही है
जिसमे हमे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है मीडिया से खबर आ रही है की इस फोन को कंपनी भारत में 2024 में मार्च या फिर अप्रैल महीने में लॉन्च कर सकती है
यदि आप एक नया स्मार्ट फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए नुबिया का यह फोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है यदि आप इस फोन के फीचर के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ इस पोस्ट में अंत ताज बने रहे
Nubia Z60 Ultra Specification –
आप सभ की जानकारी के लिए बता दे की नुबिया एक चीनी कंपनी है जो की दुनिया भर में smartphone बनाने के लिए जानी जाती है इस कंपनी के फोन की भारत में भी काफी चर्चा रहती है हाल ही में कंपनी ने अपना नया फोन चीन में लॉन्च किया था और अब कंपनी अपना नया फोन Nubia z60 भारत में लॉन्च करने जा रही है जिसके फीचर्स के बारे में हमने आगे विस्तार में बताया है
Nubia Z60 Ultra processor –
इस फोन में हमे स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 के चिपसेट दिए गए है जिस के साथ 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर इस फोन में हमे देखने को मिलने वाला है यह फोन Android v14 पर बेस्ड हो सकता है तथा हमे यह फोन दो कलर ऑप्शन में मिल सकता है जिसमे ब्लैक और सिल्वर कॉलर शामिल हो सकते है
Nubia Z60 Ultra display –
इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में हमे 6.8 इंच का एक बड़ा AMOLED पैनल दिया गया है जिसमे हमे 1116 x 2480px रेजोल्यूशन और 400ppi का पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलता है,
मीडिया के अनुसार इस फोन को पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है,इस फोन में हमे अधिकतम 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है
Nubia Z60 Ultra Camera –
नुबिया के इस नए फोन में हमे ट्रिपल कैमरा सेटप देखने को मिलने वाला है जिसमे हमे 64 MP + 50 MP + 50 MP के कैमरे दिए गए है इसके साथ इस फोन में HDR, पोर्ट्रेट, पनोरमा, कंटीन्यूअस शूटिंग. टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे कई फीचर हमे देखने को मिलने वाले है जो की सच में काफी जबरदस्त है
यदि बात की जाए इस फोन के फ्रन्ट कैमरे की तो अपको बता दे की सेल्फ़ी लेने के लिए इस फोन के फ्रन्ट में हमे 16 MP + 12 MP का ड्यूल कैमरा दिया गया जिससे हम 4K @ 30 fps रक् विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है
Nubia Z60 Ultra Storage –
नुबिया के इस नए फोन के फीचर के साथ मिलने वाली storage ओर ram इस फोन को और भी ज्यादा शानदार बना देती है अपको बता दे की इसमे हमे 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की internal storage मिल सकती है हालांकि इसमे हमे memory card का स्लॉट नहीं मिलने वाला लेकिन इतनी storage के साथ memory card की जरूरत भी नहीं है (Nubia Z60 Ultra Launch Date in India)
Nubia Z60 Ultra battery –
नुबिया Z60 ultra में हमे कंपनी की तरफ से 6000 mAh की बड़ी लिथियम पोलिमर की बैटरी दी गई है जो की नॉन रिमूवेबल होने वाली है इसी के साथ इस फोन को चार्ज करने के लिए हमे USB Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर दीया जाने वाला है जिसके मदद से यह फोन सिर्फ 48 मिनट में ही फूल चार्ज हो सकता है
Nubia Z60 Ultra launched Date in India –
यदि बात की जाए की भारत में यह फोन कब लॉन्च किया जाने वाला है तो अपको बता दे की इस फोन को भारत में लॉन्च करने की डेट के बारे में कंपनी द्वारा कोई भी घोषणा नहीं की गई है
हालांकि हमे मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और अब कंपनी इस फोन को भारत में मार्च या अप्रैल के महीने तक लॉन्च करने के बारे में सोच रही है
लेकिन इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में हम अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकते है लेकिन जैसे ही हमे इसके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो हम जल्द ही इस पोस्ट में अपडेट करेंगे
Nubia Z60 Ultra Pirce in India –
तो आप सभ ने इस फोन के फीचर तथा इसकी लॉन्च डेट के बारे में तो जान ही लिया होगा तो अब बात कर लेते है की इस फोन की भारत में कीमत कितनी होने वाली है तो अपको बता दे की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की कीमत भारत में लगभग 52,999 रुपए के आसपास हो सकती है
Conclusion –
आशा करते है की आप सभी को Nubia Z60 Ultra फोन के बारे में यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसके साथ ही इसमे अपको नुबिया कंपनी के इस नए फोन के बारे में सारी जानकारी भी मिल गई होगी यदि आप इस फोन के बारे में हमसे कुछ और जानना चाहते है तो नीचे कमेन्ट में हमसे संपर्क कर सकते है
Also Read this-
1.Lavisha Malik Viral Video
2.Gautami Patil Viral Video
3.Sofia Ansari Viral Video
4. क्या माँ बनने वाली है दीपिका पादुकोण
5.सुरभि चंदना करने वाली है शादी जाने पूरी खबर