Kantara Movie Review – नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे मूवी के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कहानी बहुत ही जबरदस्त है इस फिल्म में एक देवता की मिथक कहानी और रिषभ शेट्टी की अद्भुत ऐक्टिंग देखने को मिलती है साउथ की इस मूवी के ने सिनेमा घरों में रिलीज होते ही लोगों का दिल जीत लिया था
आपको बता दे की इस फिल्म को कन्नड में बनाया गया था लेकिन फैंस की Demand के बाद इस फिल्म को हिन्दी में डब करके रिलीज किया गया तो चलिए अब जानते है की ऐसे क्या खास है Kantara मूवी में इस लेख में आप सभ जानेगे Kantara Movie Review, Kantara Box Office Collection, Kantara Ott Release Date, Kantara Movie Download Hindi, Kantara Cast आदि
Kantara Movie Review –
इस मूवी की कहानी की बात करें तो आपको बता दे की इस फिल्म में लीड रोल में शिवा नाम का लड़का है जिसका परिवार पीढ़ियों से जंगल के देवता की पूजा- अनुष्ठान करता आया है लेकिन शिवा पूरी तरह मनमौजी और पैशनेट लड़का होता है जो इस फिल्म में अपनी मौज मस्ती में रहता है
इस मूवी के पहले 30 मिनट में ही आपको ‘कंबाला’ (भैंसे की दौड़) का एक सीक्वेंस देखने को मिलता है आपकी बता दे की शिव मौज मस्ती करने वाला तो है ही लेकिन वो बहुत जल्दी भी भड़क जाता है
कहानी में हमे एक फॉरेस्ट officer जिसका नाम मुरली है देखने को मिलता है जो की सरकार की तरफ से जंगल की देख रेख करने आता है और उसे गलत है की जंगल में गांववालों का दखल प्रकृति को नुक्सान पहुंचाने वाला है
जिसके कारण जंगल को अपना playground मानने वाले शिवा और मुरली के बीच ठन जाती है दूसरी तरह जंगल की जो मिथक कहानी की जड़ है, उस कहानी के राजा का मौजूद वंशज देवेन्द्र सुत्तर (अच्युत कुमार) भी पूरे खेल में एक महत्वपूर्ण किरदार में हमे दिखाई देते है
अब सवाल ये है कि गांववालों का आगे क्या होने वाला है क्या उनकी जमीनें सरकार के हाथ में जाने वाली है या इस दौर में जब जमीनों के चक्कर में लोग गला काटने को तैयार हो जाते हैं, तब क्या राजा का वंशज अपने पूर्वजों की मानी हुई देवता की शर्त निभाएगा या नहीं? तथा इस पूरी कहानी में शिवा और उसके पूर्वजों का जंगल के देवता से कनेक्शन पर किस तरह असर डाल सकता है? यह सभ मूवी में एक रोमांच पैदा कर देता है
‘कांतारा’ इन सवालों का जवाब जिस तरह स्क्रीन पर देती है, जिसको देखने के बाद आपको थिएटर की सीट से उठने का मन नहीं करेगा
Kantara Box Office Collection –
यदि इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस collection के बात करें (Kantara Box Office Collection) तो आपको बता दे की कांतरा ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी इसकी कलेक्शन को देखते हुए यह बात समझ आती है की Kantara movie कितनी जबरदस्त है
Kantara Movie Budget –
आपको जानकारी हैरानी होगी की 400 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म का बजट सिर्फ 16 करोड़ रुपए के आसपास था
Kantara Cast –
Kantara Movie में आपको बहुत से अभिनेता देखने को मिलेंगे इस मूवी के निर्देशक ऋषभ शेट्टी है तथा इसमे किशोर कुमार जी, रिषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, अच्युत कुमार, मानसी सुधीर, स्वराज शेट्टी यदि अभिनेताओ ने काम किया है मूवी में सब किरदारों का अभिनेय बहुत ही शानदार है जिसको देखकर मूवी का मजा बढ़ जाता है
Kantara Movie Release Date –
आपको बता दे की Kantara Movie को 30 सितंबर 2022 को कन्नड भाषा में रिलीज किया गया था जिसके बाद फैंस की demand पर 15 अक्टूबर को इसे हिन्दी में डब करने के बाद रिलीज किया गया था
Kantara Movie Download Hindi –
इस मूवी के बारे में जानने के बाद आपका बहुत मन हो गया होगा की इस मूवी को देखा जाए यदि आप इस मूवी को डाउनलोड करके देखना चाहते है तो हमारा telegram चैनल जॉइन कर सकते है उसमे हम आपको इस मूवी का लिंक प्रवाइड कर देंगे जिससे आप इस मूवी को आसानी से हिन्दी में डाउनलोड करके देख सकते है
Conclusion –
आशा करते है की आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल और इसमे दी गई Kantara Movie के बारे में सारी जानकारी पसंद आई होगी यदि आप इस मूवी के बारे में हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के जरिए हमसे संपर्क कर सकते है इसके अलावा आप हमारे telegram ग्रुप को जॉइन करके उसके माध्यम से भी हमे संपर्क कर सकते है
Also read this –
1.Facts about Computer in Hindi
2.Daily facts in Hindi
3. धरती के बारे में हैरान कर देने वाले तथ्य
4. Free fire facts in Hindi
5.1000+ Rochak Tathya in Hindi