Is Deepika Padukone Pregnant: नमस्कार दोस्तों आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नन्सी के बातें काफी चर्चा में है हालांकि इस विषय में अभी तक रणवीर एर दीपिका की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई
इसी बीच दीपिका पादुकोण का एक विडिओ सोशल मीडिया पर काफी Viral हो रहा है जिसमे उनका baby बम्प दिखा रहा है
जिसको देखकर लोग कमेन्ट कर रहे है की किया दीपिका पादुकोण प्रेग्नन्ट है (is Deepika Padukone Pregnant) तो चलिए अपको इस विषय में पूरी जानकारी देते है
is Deepika Padukone Pregnant –
हाल ही में दीपिका पादुकोण British Academy of Film and Television Awards 2024 शामिल हुई थी यह कार्यक्रम लंदन में हुआ था
जिसमे दीपिका एक प्रेजेंटर थीं इसी शो के दौरान उनके लुक को देखने के बाद उनकी प्रेग्नन्सी के बारे में चर्चा शुरू होने लगी है
असल में दीपिका पादुकोण लंदन से वापिर मुंबई लौट आई है तभी airport पर मीडिया reporters ने उन्हे अपने कैमरे में कैद किया
हालांकि दीपिका को देखने के बाद ऐसा लगा रहा था की वो अपने प्रेग्नन्सी की अफवाहों के बारे में बिल्कुल बेफिक्र है उनके इस विडिओ के सामने आने के बाद लोगों ने कमेन्ट में पूछना शुरू कर दिया है की क्या वो प्रेग्नन्ट है
Airport पर कैमरे में कैद हुई दीपिका –
हम विडिओ में देख सकते है की दीपिका ने ब्लू कलर का कैजुअल ड्रेस और उसके ऊपर लॉन्ग जैकेट पहना हुआ है
जिसके साथ उन्होंने अपनी आँखों पर चश्मा लगाया हुआ है तथा अपने बालों को बांदा हुआ है अपनी कैजुअल ड्रेस में दीपिका बहुत ही कूल लग रही है
लेकिन लोगों की निगाहे बेबी बम्प की तरफ ही देख रही थी दीपिका Airport से निकलते ही अपनी गाड़ी की तरफ आगे बढ़ जाती है
फैंस ने किए कमेंट्स | is Deepika Padukone Pregnant
दीपिका की इस विडिओ को देखने के बाद बहुत से लोगों ने कमेन्ट किया है की वो प्रेग्नन्ट लग रही है कुछ ने लिखा है की आम तौर पर दीपिका ऐसे कपड़े नहीं पहनती इतने ढीले ढाले कपड़े पहनने का एक ही कारण हो सकता है की शायद वो प्रेग्नन्ट हो इसके अलावा भी बहुत से यूजर ने उनकी विडिओ पर कमेन्ट करके कहा है की शायद दीपिका प्रेग्नन्ट है
दीपिका के फैंस के बीच में excitement –
अपकी जानकारी के लिए बता दे की दीपिका और रणवीर ने 2028 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी अब उनकी शादी को 5 साल हो गए है अब फैंस को उम्मीद है की रणवीर और दीपिका जल्द ही अपने बच्चे के आने की खुशखबरी का एलान करेंगे
हालांकि अभी तक कपल्स की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन फैंस दीपिका की इस विडिओ को देखने के बाद काफी excited हो रहे है अपकी जानकारी के लिए बता दे की द वीक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार दीपिका के सूत्रों का कहना कि दीपिका का सेकेंड ट्राइमेस्टर चल रहा है लेकिन इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है
दीपिका की आने वाली फिल्मे –
अपकी जानकारी के लिए बता दे की दीपिका ने हाल में ही ऋतिक रोशन के साथ फाइटर मूवी में काम किया था इसके साथ ही इन्होंने ऋतिक रोशन के साथ पहली बर स्क्रीन शेयर की थी हालांकि इन दोनों की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई
लेकिन फैंस को दीपिका की आने वाली फिल्मे से बहुत उम्मीद है अपको बता दे की दीपिका की इस साल तीन फिल्मे रिलीज हो सकती है जिनमे से एक कल्कि 2898 AD है जो की 9 मई 2024 को रिलीज हो सकती है और दूसरी ब्रह्मसत्र 2 है जिसे इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज किया जा सकता है तथा तीसरी सपना दीदी जो की 4 नवंबर 2024 को रिलीज की जा सकती है
Conclusion –
इस आर्टिकल में हमने आप सभी को दीपिका पादुकोण की प्रेग्नन्सी (is Deepika Padukone Pregnant) के बारे में जानकारी दी है जिसके साथ हमने उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया है हमे उम्मीद है की अपको यह सारी जानकारी पसंद आई होगी
यदि अपको ऐसे ही रोमांचक खबरों के बारे में पढ़ने का शौक है तो आप हमे टेलग्रैम ग्रुप में जॉइन कर सकते है वहाँ हम अपको ऐसे आर्टिकल रोजाना प्रवाइड करते रहेंगे जिससे अपको जानकारी प्राप्त होती रहे
Also read this –
1.Facts about Computer in Hindi
2.Daily facts in Hindi
3. धरती के बारे में हैरान कर देने वाले तथ्य
4. Free fire facts in Hindi
5.1000+ Rochak Tathya in Hindi