iPhone 16 Pro Launch Date in India: नमस्कार दोस्तों आप सभी लोग Apple कंपनी के बारे में तो जानते ही होंगे Apple कंपनी दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी है जो हर साल अपना नया स्मार्ट फोन नंबर सीरीज के तहत लॉन्च करती है
इस बर भी कंपनी अपना नया आईफोन, iPhone 16 Pro को भारत में लॉन्च करने वाली है इस फोन में एप्पल एक नया कैमरा मोड्यूल शामिल करने वाली है हमे मिली जानकारी के अनुसार इस नए आईफोन में रेडिकिल कैमरा मोड्यूल दिया जा सकता है
इस नए आईफोन की तस्वीरे भी इंटेनरेट पर लीक हो चुकी है जिसे देखकर हम यह अंदाजा लगा सकते है की Apple का यह नया आईफोन 16 pro कितना जबरदस्त होने वाला है इस आईफोन के बारे में हमें अपनी पोस्ट में विस्तार में बताया हुआ है
तो यदि आप इस आईफोन की लॉन्च डेट iPhone 16 Pro Launch Date in India तथा इसके फीचर के बारे में स्पेसिफिकैशन के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे
iPhone 16 Pro specification –
यदि बात की जाए इस फोन के प्रोसेसर की तो अपको बता दे की इसमे अपको बायोनिक A18 प्रो चिपसेट के साथ Hexa Core का प्रोसेसर मिलने वाला है इस फोन में अपको 4G, 5G, VoLTE के साथ साथ Bluetooth v5.4, WiFi, NFC जैसे कानेक्टिविटी ऑप्शन मिलने वाले है
इसके साथ ही अपको बता दे की यहे आईफोन iOS v18 पर बेस्ड होने वाला है इस आईफोन को कंपनी चार कलर में लॉन्च कर सकती है जिसमे ब्लैक, वाइट ब्लू और नेचुरल टाइटेनियम कलर शामिल होने वाले है
iPhone 16 Pro Display –
डिस्प्ले की बात करें तो अपको बता दे की iPhone 16 pro में अपको 6.12 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलने वाला है जिसमे आपको 1200 x 2666px रेजोल्यूशन और 460ppi का पिक्सेल डेंसिटी दिया जाने वाला है
इसके साथ ही अपको बता दे की यह आईफोन डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाला है जिसमे अपको 2500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है
Display | 6.12-inch Super Retina XDR OLED Screen |
Resolution | 1200 x 2666 pixels |
ppi | 460 ppi |
Brightness | HDR Display, 1500 nits max brightness (typical) |
Refresh Rate | 120 Hz Refresh Rate |
Type | Dynamic Island Display |
iPhone 16 Pro Camera –
आईफोन के कैमरे के बारे में तो सभी लोग जानते ही है एप्पल कंपनी अपने आईफोन कैमरे का खास ध्यान रखती है
ताकि वो अपने ग्रहकों को फोटो खिचने का शानदार अनुभव दे सकें अपने नए फोन में भी कंपनी ने इस बात का ध्यान रखते हुए
इस फोन के रियर में 48 MP + 12 MP + 12 MP का शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे आप 4K @ 30 FPS तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है
इसके अलावा इसमे अपको नेक्स्ट जेन पोर्ट्रेट, पनोरमा,स्मार्ट HDR 5 नाईट स्लो मोशन के साथ साथ भरपूर AI फीचर्स देखने को मिलने वाले है
इसके साथ ही इस आईफोन के फ्रन्ट में अपको सेल्फ़ी के लिए 12MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है जिसमे आप 4K @ 30 FPS तक विडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे
iPhone 16 Pro Battery –
इस नए iPhone 16 Pro में अपको 3334 mAh का बड़ा Li-ion बैटरी मिलता है जो की नॉन रिमूवेबल होने वाला है जिसके चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है
iPhone 16 Pro Storage –
स्टोरेज की बात करें तो iPhone 16 Pro में अपको 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है लेकिन इस आईफोन में अपको मेमोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है
iPhone 16 Pro Price in India –
आप सभ ने iPhone 16 Pro के फीचर के बारे में तो सभ कुछ जान लिया होगा अब अपको बता देते है की इस नए iPhone 16 Pro की कीमत कितनी होगी
तो अपको बता दे की एप्पल कंपन का यह मॉडल विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ चार अलग अलग मॉडल में आता है जिनकी कीमत भी अलग अलग है हालांकि इसके शूरवाती मॉडल की कीमत लगभग 1,37,900 रुपए के आसपास है
iPhone 16 Pro Launched date in India –
इस नए आईफोन के फीचर और प्राइस के बारे में जानने के बाद अप सभ लोग यह जानना चाहते होंगे की भारत में iPhone 16 Pro कब लॉन्च होने वाला है की कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हमे मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को भारत में 7 सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है
Conclusion –
उम्मीद करते है की अपकी इस लेख में iPhone 16 Pro के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी और अपको इस फोन के लॉन्च डेट और प्राइस के बारे में पता चल गया होगा यदि आप iPhone 16 Pro के बारे में हमसे कुछ और पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में हमसे संपर्क कर सकते है
Also read this.
1.Lenovo Transparent Laptop Specifications
2.Best Smart phone under 15000
3.Motorola bendy smartphone specification
4.Nubia Z60 Ultra Launched Date in India
5.10 Craziest Tech we Saw at MWC