Uncategorized

Google Pay Loan Kaise Le- गूगल पे से तुरंत लोन

Google Pay से लोन लेने की सोचने वाले के मन में यह विचार जरूर आता है की, Google Pay loan Kaise le Sakte hai ? कैसे लोन अप्लाई करना है ? और क्या डॉक्युपमेन्ट चाहिए ?  आपके मन में उठते ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेगा।

लोन लेना जरूरी नहीं होता है, पर लोन लेना मजबूरी होती है। जीवन में कही बार ऐसी परिस्थिति होती है की, हमें लोन लेने के लिए बैंक की तरफ देखना पड़ता है।

वैसे हरेक इंसान अपने इनकम के हिसाब से प्लानिंग करता है। पर बढ़ती मेहगाई हर किसीका कैलकुलेशन गलत साबित कर देता है। हमारे जीवन में कही ऐसे प्रसंग होते है, जिसमे हमें रुपियो की जरुरत पड़ती है।

जैसे नए मकान का प्लानिंग, बच्चो की पढाई, बच्चो की marrige और कोई अचानक आने वाला खर्च के कारण हमें पैसो की जरुरत पड़ती है। ऐसे खर्चे है जिसपे हमारा 100 % कण्ट्रोल नहीं रहता। ऐसे में हमें लोन के लिए आगे बढ़ना पड़ता है।

Instant Personal Loan की डिमांड बहुत ज्यादा है। हर तरफ लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी भी बहुत है। पर लोन लेने से पहले बहुत सारी चीजे ध्यान में रखी जाती है।

आज डिजिटल पेमेंट का जमाना है। ऐसे में Mobile application से ही हम Online loan Le Sakte hai. Google Pay, Google का ऑफिसियल एप्लीकेशन है। जो Money Transaction का काम करता है।

वैसे Google Pay का उपयोग हमारे देश में बहुत बड़े पैमाने पे होता है। पैसो की लेनदेन के लिए ये एप्लीकेशन बहुत आसान फ़ास्ट और सुरक्षित है। Google Pay Kya Hai ? कैसे काम करता है ? इसके लिए इस ब्लॉग में एक आर्टिकल मौजूद है। आप जानना चाहे तो आप ऊपर की लिंक से जा सकते है।

यहाँ हम Google Pay Loan कैसे ले सकते है ? Google Pay se Transaction तो बहुत सारे लोग करते है। पर बहुत सारे लोगो का सवाल  है की Google Pay Loan Kaise le सकते है।

आपको किसी भी काम के लये जरुरत है, और आप लोन लेना चाहते है, तो Google Pay loan Kaise le Sakte hai उसकी पूरी माहिती यहाँ दी जाएगी।

 

Google Pay Se Loan Kaise Milega ?  Google Pay Loan Apply

Google Pay loan Kaise leGoogle Pay Loan Kaise le

Google Pay क्या है ? का मुख्य काम क्या है ?

Google Pay Digital Payment Transaction App के रूप में सोसिअल मीडिया में कार्यरत है। इससे हम हर तरह का Payment कर सकते है, एवं Payment Recieve कर सकते है। इसे हम UPI Digital ट्रांसक्शन एप्लीकेशन भीkah सकते है।

जैसे बिजली का बिल, गैस का बिल, फ़ोन, टीवी रिचार्ज जैसे पेमेंट हम आसानी से कर सकते है। यदि हमारे मोबाइल में Google Pay  है तो, हमें कॅश रखने की जरुरत नहीं है।

 

Google Pay हमें Loan कैसे देता है?

हमें ये जानना जरुरी है की Google Pay हमें लोन कहा से देता है ? क्या ये एक फाइनेंस कंपनी है ?

आपको जानना जरुरी है की, Google Pay के साथ कुछ कंपनी का टाई उप है। फाइनेंस सेक्टर में भारतीय सरकार के द्वारा मान्य है। और विश्वसनीय है।

ऐसी कंपनी का लिस्ट हमें Google Pay App में Finance के option में दिखाई देता है।

इसमें Insta Money, Money View Loans, Early Salary ZestMoney   जैसी बहुत सारी फाइनेंस कंपनी का लिस्ट है। ये सभी संस्था का गूगल के साथ टाई उप है। और यही Finance Company हमें Google Pay के द्वारा Loan देता है। इन फाइनेंस कंपनी में से हमें सिलेक्शन करना है, की हम कहा से लोन लेना चाहते है।

 

Google Pay Se Loan कितना मिलता है ? Loan ka Interest Rate क्या है ? और लोन की अवधि कितनी रहती है ?

ये कुछ ऐसे सवाल है, जो हर लोन लेने वाले के मन में उपस्थित होते है। और होने भी चाहिए लोन लेने से पहले finance करने वाली संस्था की सम्पूर्ण माहिती होनी चाहिए।

Google Pay हमारी योग्यता के आधार पर लोन देता है। हमारी income Proof, Pan Card एवं Bank Statment से हमारी योग्यता त्यय होती है। वैसे Google Pay Personal Loan 5000 से लेकर 5 lakh तक मिल सकती है।

 

Google Pay Loan Interest Loan

Loan Interest बहुत बड़ा पॉइंट है। हमें कही भी Personal Loan हो या कोई भी प्रकार की लोन हो, हमें Rate of Interest हमें जानना चाहिए। Google Pay खुद लोन नहीं देता। पे उनके साथ टाइअप कंपनी लोन देता है। सबका व्याजदर और शर्ते अलग – अलग होती है।

फिर भी सभी Loan देने वाली कंपनी पे एक तरह से गूगल का कण्ट्रोल रहता है। ये कंपनीका व्याजदर लगभग 1.25 % से लेकर 1.50 % monthly Rate रहता है।

 

Google Pay Loan Repayment

अवधि का मीनिंग लोन कितने समय में भरपाई करनी पड़ती है। वैसे Google Pay loan Repayment करने का समय 3 महीने से लेकर 5 साल का होता है। पर हम कितना लोन लेते है ? इसका इन्स्टालमेन्ट कितना रखते है ? ये सभी बाबतो पर निर्भर करता है।

लोन हम जितना जल्दी भरपाई कर सकते है, इतना Interest कम लगेगा। इसीलिए Loan Repayment में Installment की रकम बड़ी एवं समय कम रखना चाहिए।

 

Google Pay Loan App Basic Details

Google pay loan Basic Perameter G Pay Loan Online apply
Google pay Loan Amount  5000 to 5 lakh
Google pay loan Interest Rate 1.25% to 2.50% Monthly
Age Limit for Google Pay Loan 18 to 55 Year
Google Pay Loan Appruval Time   Instant Loan Appruval by G pay
Google Pay Personal Loan Repament Time  Loan Repayment Time 3 Month to 5 Years
   

 

Google Pay Loan Eligibility – गूगल पे से लोन लेने के लिए कोनसे डॉक्युपमेन्ट चाहिए ?

कोई भी बैंक या Finance से जुडी एप्लीकेशन Loan Pay करने से पहले कुछ जरुरी कागजात हमारे पास मांगते है। Google Pay Loan के लिए भी हमें Loan Apply करते वक्त डॉक्युपमेन्ट upload करने पड़ते है।

ये डॉक्युपमेन्ट के जरिये ही हमारी लोन लेने की योग्यता चेक की जाती है। Google Pay Loan Doccument का लिस्ट निचे दिया गया है। ये सभी डॉक्युपमेन्ट की सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाइल में Loan Apply करने से पहले ही सेव करना है।

1 – आधार कार्ड
2 – बैंक का स्टेटमेंट
3 – पैन कार्ड
4 – Email ID
5 – हमारा मोबाइल नंबर

  • इसके साथ हम भारत देश के नागरिक होने चाहिए ।
  • हमारी उम्र 18 से 55 के बिच में होनी चाहिए ।
  • हमारी पास सैलरी स्लिप या इनकम के प्रूफ होने चाहिए । 

 डॉक्युपमेन्ट के साथ ये योग्यता जरुरी है । जिसकी जरुरत हमें Google Pay se Loan Apply करते समय चाहिए।

 

Google Pay Loan Kaise le  ? गूगल पे से कैसे लोन मिलता है ? Google Pay loan Apply

Google pay से लोन के लिए कैसे apply करते है ? ये जानने के लिए निचे स्टेप्स दिए गए है, यदि आप इसे फॉलो करेंगे कुछ ही समय में लोन का प्रोसेस पूरा कर पाओगे।

Google Pay यूजर फ्रेंडली UPI Money Transfer Application है। Money Transaction या Loan Credit के लिए इसे यूज़ करना बहुत आसान है।

1 :- सबसे पहले Play Store से Google Pay App डाउन लोड करे। अपना Email ID, मोबाइल नंबर और OTP डालकर रजिस्ट्रशन करे। बिना रजिस्ट्रशन हम आगे नहीं बढ़ सकते।

2 :- रजिस्ट्रेशन के बाद लोन के लिए Google Pay Application के होम पेज पर जाना है।
जिसका इंटरफ़ेस निचे की तरह दिखाई देगा। Loan Apply के लिए हमें राइट साइड में Explore का ऑप्शन दिखाई देता है, उसी पर क्लिक करना है।

Google Pay loan Kaise le

 

3 :- Explore में जाने के बाद स्क्रीन को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करे। इसमें लेफ्ट साइड में पहले हमें Food का ऑप्शन दिखाई देगा और दूसरा फाइनेंस का ऑप्शन दिखाई देगा। loan Apply के लिए  फाइनेंस पे क्लिक करना है।

याद रहे Online Loan Apply के लिए आपको सभी Documents की सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाइल में सेव होनी चाहिए। कोई भी लोन देने वाली Finanace कंपनी में इसे upload करना पड़ता है।

 

Google Pay loan Kaise le

4 :- जैसे हम फाइनेंस पे क्लिक करेंगे Google Pay Se Loan देने वाली Finance कंपनी का लिस्ट देखने को मिलेगा। याद रहे हमें Loan लेना है, इसीलिए जिसके सामने Get Credit लिखा हो वही हमें लोन देता है।

5 :- हमें कोई भी एक लोन देने वाली कंपनी को चुनना है। याने उसपे क्लिक करना है। जिसमे Get Start को क्लिक करके आगे बढ़ना है।

6 :- निचे दिया गया इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा। जिसमे लिखा है, How To Apply के चार सिंपल स्टेप्स को पूरा करना है।
साथ में निचे दिए गए documents को हमें सबमिट करना है। इस इंटरफ़ेस को हम निचे देख सकते है।

Google Pay loan Kaise le

 

7 :- पूरी डिटेल भरने के बाद एवं सभी document upload करने के बाद आपसे कितना लोन चाहिए ये पूछा जायेगा।

हमें loan की रकम डालके सब्मिट करदेना है। हमारी सभी जानकारी एवं कागजात को वेरीफाई किया जाता है। यदि हम Eligible है, तो कंपनी की तरफ से एक कॉल भी किया जाता है।

 

अंत में हमने जो बैंक डिटेल्स दी है, उसीके अकाउंट में लोन का पैसा जमा हो जायेगा।

Google Pay se Loan की पूरी प्रक्रिया Online है। और बहुत आसान है। यदि आप लोन लेना चाहते है, और कोई समस्या का सामना करना पड़ता है तो कमेंट बॉक्स में लिखे में जरूर आपको मदद करने की कोशिश करूँगा।

 

Google Pay Loan App Review

20MB की Google Pay एप्लीकेशन ने मोबाइल में कितनी स्पेस कवर की है, ये नहीं मालूम पर लोगो के हैदर में जगह जरूर बना ली है।

सरकार द्वारा digital Transation के लिए Bhim App बहुत सालो से घोषित किया है। काफी लोग इसका इस्तेमाल करते भी है। फिर भी आज Digital

Transaction में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली app में एक Google Pay का नाम है।
Google एक बहुत Trusted कंपनी है। Google Pay की विश्वसनीयता पे कोई सक नहीं करता।

Google Pay एक यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन है। कोई भी व्यक्ति आसानी से इसका इतेमाल कर सकता है।

जहा तक Google Pay Loan Review की बात है, हम लोगो के रिव्यु चेक कर सकते है। Loan Defalter के अनुभव ख़राब हो सकते है। पर आमलोगों के रिव्यु अच्छे है। यदि हमें Google Pay Se Personal Loan Chahiye तो तुरंत apply करना चाहिए।

 

Customer Care Number for Google Pay App

किसी भी finanace से जुडी एप्लीकेशन या बैंक का customer Care Number होना चाहिए। यदि हम उससे लेनदेन करते है तो, कभी भी जरुरत पड़ती है। वैसे Google Pay world wide काम करता है।

पर हमारे देश में भी Google Pay के Customer बहुत ज्यादा है। इसीलिए गूगल ने भारत के लिए सभी प्रकार के कस्टमर केयर की सर्विस प्रोवाइड की है।

हमें लोन लेने के दौरान या किसी ट्रांसेक्शन के समय कोई समस्या है तो, हम Customer Care पे कांटेक्ट कर सकते है।

  • Google Pay Customer Care Email -Support-in@google.com
  • Google Pay Customer Care Online Support – https://support.google.com/pay/
  • Google Pay Customer Complaine No – 18889867944
  • Google Pay Customer Service No. -18004190157
  • Toll Free Number for Google Pay – 18554925538

Google Pay Online loan FAQ

Google Pay Se Personal Loan कैसे ले सकते है ?

Google Pay se Personal Loan लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है। Google Pay App Download करके Online loan Apply करना पड़ता है।

Google Pay se Instant Loan Milta hai ?

जी हा, instant Personal Loan Google pay से आसानी से ले सकते है। हमें तत्काल लोन की आवश्यकता है तो, सभी डॉक्युपमेन्ट से साथ Google Pay Online Loan Apply करना चाहिए। Approve होने के बाद तुरंत अपने अकाउंट में पैसे जमा हो जाते है।

Google Pay loan के लिए डॉक्युपमेन्ट क्या चाहिए ?

Online Google Pay Loan Apply के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, Email ID और मोबाइल नंबर की जरुरत होती है।

 

इस आर्टिकल में Google Pay loan से सम्बंधित सभी जानकरी देने की कोशिश की है। Google Pay Loan Kaise le इसमें सात स्टेप्स दिए है। जिसे फॉलो करके आप Google Pay se Online Loan le सकते है। फिर भी आपको लोन अप्लाई करने में कोई दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो, आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हो।

Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi