नमस्कार दोस्तों आज की ये पोस्ट Free Fire Facts in Hindi सभी फ्री फायर फैंस के लिए बहुत खासी होने वाली है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको फ्री फायर से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी देंगे जो की हर फ्री फायर खेलने वाले प्लेयर को पता होने चाहिए
आज के समय में फ्री फायर दुनिया भर में खेली जाने वाली एक लोकप्रिय गेम बन चुकी है जिसके दुनिया भर में लगभग 1 billion से भी ज्यादा उपयोगकर्ता है तो चलिए जानते है इस लोकप्रिय गेम के बारे में
Free Fire Facts in Hindi | फ्री फायर से जुड़े हैरान कर देने वाले तथ्य
1- क्या अप जानते है की फ्री फायर को 111 dots स्टूडियो तथा Garena द्वारा बनाया गया है
2- 20 नवंबर 2017 को फ्री फायर बीटा-रिलीज किया गया था जिसके बाद 4 दिसम्बर 2017 को इस गेम को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉइड और आईओएस के कर दिया गया
3- आपको जानकार हैरानी होगी की फ्री फायर गेम को आप किसी भी लो Ram वाले Android मोबाईल में भी खेल सकते है
4 -फ्री फायर सबसे अधक ब्राजील में लोकप्रिय है
5- आपको बता दे की फ्री फायर गेम 2018 को दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाली गेम्स में से चौथे नंबर पर था
6- जहां PUBG गेम में जहाज से 100 प्लेयर उतरते है वही फ्री फायर में सिर्फ 50 प्लेयर ही उतरते है
7- फ्री फायर को बनाने वाली कंपनी सिंगापूर की है
8- गूगल प्ले स्टोर पर फ्री फायर को 5 में से 4.1 रेटिंग मिली हुई है
9- फ्री फायर गेम खेलने के लिए 3 नक्शे है
10- फ्री फायर के तीनों नक्शों में से बरमूडा सबसे ज्यादा खेले जाने वाला नक्शा है
Facts about Free Fire in Hindi
11- फ्री फायर का कुल डाउनलोड साइज़ लगभग 500 MB से ज्यादा है
12- फ्री फायर गेम को प्लायर्स सोलो, डूओ या स्क्वॉड में कहल सकते है
13- फ्री फायर में सबसे ज़्याद इस्तमाल की जाने वाली गन M4A1 है
14- आपको जानकार हैरानी होगी की इतनी शानदार गेम को बनाने में सिर्फ 7 महीने का समय लगा था
15- गूगल प्लेसटोरे पर फ्री फायर गेम Top Grossing List में No. 1 पर आता है
16- फ्री फायर गेम को ब्राजील के बाद भारत और इंडोनेशिया देशों में सबसे ज्यादा खेला जाता है
17- फ्री फायर में जब भी आप कोई बम फेकते है तो उस बम को ब्लास्ट होने में लगभग 4.5 सेकंड का टाइम लगता है
18- फ्री फायर के सबसे बड़े स्कोप की बात करें तो बता दे इस गेम का सबसे बड़ा स्कोप 8x है
19- फ्री फायर गेम की कमाई की बात करें तो बता दे की फ्री फायर गेम एक साल में एक बिलिऑन डॉलर तक का रेविन्यू जेनरैट कर लेती है
20- Daily 80 मिलियन लोग फ्री फायर गेम पर ऐक्टिव रहते है
फ्री फायर गेम के पीछे की स्टोरी –
आप सभी को लगता होगा की फ्री फायर एक साधारण गेम है लेकिन ऐसा नहीं है फ्री फायर गेम बनाने के पीछे एक कहानी भी है इस गेम को एक फिल्म की स्टोरी से इन्सपाइर होकर बनाया गया है
आपको बता दे की फिल्म का नाम भी “फ्री फायर” है और गेम का नाम भी इसे के नाम पर रखा गया है इस फिल्म एक फ्री फायर के नाम की Organisation होती है जिनका मकसद लोगों को कैद करना होता है
उन लोगों को एक ऐसी जगह पर रखा जाता है की जहां उन का Brain Wash किया जाता है जिसके कारण वो अपनी सारी यादों को भूल जाते है इस मूवी में वैज्ञानिकों की एक टीम भी होती है जो कैद कीये गए लोगों का Brain Wash करने का काम करती है
कैद किए गए लोगों की बॉडी में कुछ बदलाव भी किए जाते है जिसके बाद उन्हे एक बैटल के लिए तैयार किया जाता है फिर उन लोगों को एक जहाज में बीठा कर बरमूडा नाम के एक आइलैंड पर लेकर जाया जाता है
फिर वो जहाज से पैराशूट की मदद से उतरते है जिस तरह गेम में प्लायर्स जाहज से उतरते है जो भी उस आइलैंड पर जिंदा बच जाता है उसे और भी कठिन ट्रैनिंग दी जाती है और कई अलग अलग मुश्किल टास्क दिए जाते है
बिल्कुल इस मूवी की तरह ही फ्री फायर गेम की कहानी भी कुछ इस तरह ही है इतना ही नहीं दोस्तों मार्केट में जितनी भी फ्री फायर जैसी गेम्स है जैसे “PUBG” और “Call of Duty” इनके पीछे भी कोई न की स्टोरी है जिसके रिलेटेड ये गेम्स बनाई गई है
फ्री फायर से पैसे कैसे कमा सकते है | Free Fire Facts Hindi
दोस्तों आपको शायद पता नहीं होगा की आप फ्री फायर से पैसे भी कमा सकते है फ्री फायर गेम से पैसे कमाने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग सबसे अच्छा तरीका माना जाता है इस तरीके की मदद से आप लाखों रुपए कमा सकते है
लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाने की जरूरत होती है आप ने यूट्यूब पर ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जो लाइव स्ट्रीमिंग करते है और उन्हे बहुत से लोग चैट बॉक्स में पैसे भी देते है
इसके लिए यूट्यूब पर आपके कम से कम 1000 सब्स्क्राइबर होने चाहिए आप लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा अपने यूट्यूब चैनल को मनिटाइज़ करके भी पैसे कमा सकते है
Conclusion –
उम्मीद करते है सभी फ्री फायर के फैंस को हमारा ये आर्टिकल Free Fire Facts in Hindi पसंद आया होगा यदि आप किसी और गेम के बारे में रोचक तथ्य जानना चाहते है तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताए
Also read this –
1.Facts about Computer in Hindi
2.Daily facts in Hindi
3. धरती के बारे में हैरान कर देने वाले तथ्य
4.Study Facts in Hind
5.1000+ Rochak Tathya in Hindi
FAQ About Free Fire
उत्तर – विकिपिडिया के अनुसार फ्री फायर गेम 4 दिसम्बर को 2017 में रिलीज किया गया था
उत्तर – फ्री फायर गेम को इंडिया में 5 सितंबर को लॉन्च किया गया था
उत्तर – यदि आप जरूरत से ज्यादा फ्री फायर गेम खेलते है तो इससे अपकी आँखों की रोशनी और दिमाग पर भी असर पड़ सकता है