Uncategorized

Electric Vehicle Subsidy in Goa – गोवा EV सब्सिडी

गोवा में इलेक्ट्रिक व्हीकल की पालिसी का ड्राफ्ट बन गया है। इसके मुताबिक गोवा में कोनसे व्हीकल पे कितना सब्सिडी मिलेगा उसे हम  Electric Vehicle Subsidy in Goa में विस्तार से समझते है।  

गोवा सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी देखने के बाद जरूर लगता है, की गोवा सरकार की ये पहल रंग  लाएगी । हमारे देश में केंद्र सरकार के बाद बहुत सारे राज्य में EV Policy लॉन्च की है।

EV Policy के तहत  Electric Gadi खरीदने पर सरकार सब्सिडी देगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े इंफ्रास्टक्टर लगाने में, चार्जिंग स्टेशन लगाने में सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी।   

इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली,राजस्थान और ओडिसा जैसे कही राज्य ने जाहेर की है। पर गोवा की स्टेट पॉलिसी देखते ही बनता है की यहाँ कुछ विशेष है। बहुत ही बेहतरीन तरीके से गोवा सरकार ने पॉलिसी तैयार की है। इसे हम विस्तृत से समझेंगे।

Main Points of Goa Electric Vehicle Policy- गोवा EV पालिसी के मुख्या अंश 

1- Goa की ये इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी पांच साल तक रहेगी।
2 – EV खरीदने वाले को, Purchase Incentive, Scrapping Incentive और इंट्रेस्ट बेनिफिट मिलेगा।
3 – गोवा में 2025 से 30 % Electric Vehicle रजिस्टर होंगे।
4 – 2025 तक 50 % व्हीकल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट किया जायेगा।
5 – इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देंगे।

6 – इलेक्ट्रिक व्हीकल पे रोड टैक्स एंड रजिस्ट्रशन चार्ज नहीं लगेगा।
7 – इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी सर्विस स्टेशन को प्रमोट करेंगे।
8 – इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ा नया इनोवेशन, और R & D प्रमोट किया जायेगा।
9 – राज्य में चार्जिंग चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क खड़ा करना।
10 – EV Policy के तहत 10 हजार से ज्यादा लोगो को रोजगार देना।
11- 2025 के बाद कोई भी कम्बुशन इंजन का ट्व व्हीलर गोवा में नहीं बिकेगा।

 

Electric Vehicle Subsidy in Goa  – गोवा में इलेक्ट्रिक व्हीकल पे कितनी सब्सिडी मिलती है।

 GOA सरकार कोनसे व्हीकल पे कितनी सब्सिडी मिलेगी इसकी एक रूप रेखा निचे के कोस्टक में दी गयी है।

Vehicle Sagment battery Capacity Max. Limit Srcapping Subsidy
2 wheeler 1 kwh/10,000 30,000 5,000
3 wheeler 1 kwh/10,000 30,000 10,000
4 wheeler 1 kwh/10,000 1,50,000 N/A
       

इस Electric Vehicle Subsidy in Goa पॉलिसी के अनुशार किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पे रोड टैक्स और व्हीकल रजिस्ट्रशन चार्ज नहीं लिया जायेगा। सिर्फ इन्शुरन्स पे करना पड़ेगा।

 

Electric Vehicle Subsidy in Goa

Electric Vehicle Subsidy in goa

Electric Scooter Subsidy in Goa – गोवा में इलेक्ट्रिक स्कूटर पे कितनी सब्सिडी मिलती है ?

गोवा सरकार की पॉलिसी हर किसी को आकर्षित करती है। यदि आप कोई स्कूटर खरीदना सोच रहे हो, तो जरूर गोवा में इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत अच्छा विकल्प है।

केंद्र सरकार की फेम -2 सब्सिडी, राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बहुत कम हो जाती है।

पॉलिसी के अनुशार सभी प्रकार के व्हीकल पे सब्सिडी मिलेगी। इसमें बैटरी कैपेसिटी को भी ध्यान में रखा गया है, और एक लिमिट भी त्यय की गयी है।

गोवा में Electric Scooter पे 30,000/- रुपये की सब्सिडी का एलान किया है। याने आप इलेक्ट्रिक स्कूटर गोवा से खरीदते हो, तो आपको गोवा सरकार 30 हजार रुपये का बेनिफिट देगी।

इसके आलावा Vehcile Scrapping Policy के तहत हमें 5,000/- रुपये का इंसेंटिव मिल सकता है। 

गोवा सरकार की ट्व व्हीलर सब्सिडी की ये रकम किसी भी राज्य सरकार से ज्यादा है।
गोवा में इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें कितने में पड़ता है ? इसे हम एक उदाहरण से समझते है।

 

Electric Scooter Price In Goa  – गोवा में इलेक्ट्रिक स्कूटर पे कितनी सब्सिडी मिलती है ?

अलग – अलग कंपनी और मॉडल के हिसाब से कीमत में थोड़ा बहुत अंतर होता है। निचे दी गयी कीमत  एक  Example है। इससे हम समज सकते है, कितनी सब्सिडी मिलती है, और इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने पे पड़ता है।

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.5 लाख समझते है।

Sagment  Mian Price Fame-2 Subsidy Goa Gov. Subsidy Fianal Price
Electric Scooter 1,50,000 45,000 30,000 75,000

ऊपर के उदहारण से हम समज सकते है,

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,50,000 की है।

Fame-2 Subsidy 45,000

GOA EV Policy Subsidy- 30,000

45,000+30,000 = 75,000 टोटल सब्सिडी

1,50,000-75,000= 75,000 Bike की कीमत

यदि हमारे पास पुराणी स्कूटर है, और इसे हम स्क्रेप्पिंग पालिसी के तहत देना चाहते है, तो हमें 5,000/- रुपये का इंसेंटिव अलग से मिलेगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी किसी तरह का रजिस्ट्रशन चार्ज नहीं है। और रोड टैक्स भी नहीं है। सिर्फ इन्शुरन्स की कीमत चुकानी होगी। यदि इसको हम 5,000/-। गिने तो हमारी  इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें 80,000/- में हमारे घर आ सकती है।

 

Electric Bike Subsidy in Goa  – गोवा में इलेक्ट्रिक बाइक पे कितनी सब्सिडी मिलती है ?

बाइक का शोख रखने वाले को गोवा सरकार अच्छी गिफ्ट देने जा रही है। पेट्रोल के बढ़ते दाम के असर सभी के जीवन में दिखती है। युवा वर्ग हमेशा बाइक का शौखिन रहा है। एक सुन्दर और स्टाइलिश बाइक किसी भी युवान का सपना होती है।

आज के समय में यदि कोई बाइक खरीद भी ले, तो पेट्रोल के बढ़ते दाम परेशान कर देता है। बाइक खरीदने से पहले हमें बाइक की avarage देखनी पड़ती है।

पर आने वाला समय युवानो की इस समस्या का समाधान लेके आया है। गोवा सरकार और हमारी केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर को जिस तरह से प्रमोट कर रही है। इसे देखके लगता है, गोवा की सड़को पर कुछ ही समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल नजर आएंगे।

भारत सरकार की FAME-2 पालिसी के बाद, गोवा सरकार ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी को लॉन्च की है। इसमें गोवा सरकार ने Electric Bike  को 30,000 रुपये तक सब्सिडी देने का एलान किया है।

वैसे सभी राज्य सरकार ने अपने अपने स्टार पर EV Policy तैयार की है। अभी तक के रिव्यु के अनुशार गोवा सरकार की पालिसी सबसे बेहतरीन है।

 

Electric Bike Price In Goa – गोवा में कितने में मिलती है, इलेक्टिक बाइक ?

हमें दोनों सरकार से सब्सिडी मिलती है। पर सब्सिडी के बाद हमें एक ेलेलकटरिक बाइक किनते में पड़ता है, इसे हम एक उदहारण से समझते है।

एक इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,70,000 समझते है।

Vehicle Type Main Price Ind. Gov. Subsidy Goa Gov. Subsidy Final Price
Electric Bike 1,70,000 45,000 30,000 95,000

ऊपर के उदहारण से हम समज सकते है,

एक इलेक्ट्रिक Bike की कीमत 1,70,000 की है।

Fame-2 Subsidy 45,000

Goa EV Policy Subsidy- 30,000

45,000+30,000 = 75,000 टोटल सब्सिडी

1,70,000-75,000= 95,000 Bike की कीमत

यदि हमारे पास पुराणी बाइक है, और इसे हम स्क्रेप्पिंग पालिसी के तहत देना चाहते है, तो हमें 5,000/- रुपये का इंसेंटिव अलग से मिलेगा।

इलेक्ट्रिक बाइक में  किसी तरह का रजिस्ट्रशन चार्ज नहीं है। और रोड टैक्स भी नहीं है।  सिर्फ इन्शुरन्स की कीमत चुकानी होगी। यदि इसको हम 5,000/-। गिने तो हमारी  इलेक्ट्रिक बाइक  हमें 1,00,000/- में हमारे घर आ सकती है।

गोवा में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी लेने के लिए हम पहले व्हीकल खरीदना पड़ेगा, व्हीकल की RC Book  और व्हीकल रजिस्ट्रशन होगा तभी हम सब्सिडी के लिए अप्लाई कर पायेंगे। सब्सिडी के लिए गोवा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पे अप्लाई करना होगा।

 

Electric Car Subsidy In Goa – गोवा में इलेक्ट्रिक कार पे कितनी सब्सिडी मिलती है ?

नयी इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालो के लिए गाओ सरकार ने पटरा खोल दिया है। यदि आप नयी कार खरीदने की सोच रहे हो, तो गोवा सरकार की इलेक्ट्रिक कार योजना को एक बार ध्यान से समझना चाहिए।

Electric Vehicle Subsidy in Goa को देखते हुए ये लगता है, गोवा की सरकार बहुत जल्द गोवा के व्हीकल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट करेंगे। गोवा की Electric Gadi की पालिसी बेहतरीन है। सभी व्हीकल की तरह Electric Car में भी अच्छी छूट दी गयी है।

पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार की तुलना में इलेक्ट्रिक कार की कीमत ज्यादा होती है। पर सब्सिडी के बाद यह दुविधा भी ख़तम हो जाती है।

गोवा की सरकार Electric Car पे 1,00,000 से 1,50,000 लाख तक की सब्सिडी देने वाली है। केंद्र सरकार की सब्सिडी के बाद गोवा सरकार की सब्सिडी से इलेक्ट्रिक कार की कीमत में काफी कम हो जाती है।

Electric Vehicle Subsidy in Goa

Electric Car Price in Goa – गोवा में इलेक्ट्रिक कार कितने में मिलती है ?

भारत सरकार और गोवा की सरकार की सब्सिडी के बाद हमें एक इलेक्ट्रिक कार कितने में मिलती है ? ये सवाल गोवा में कार खेदने वालो के मनमे उपस्थित होता है।

इलेक्ट्रिक कार की कीमत कंपनी और मॉडल के हिसाब से अलग – अलग होती है।

यहाँ हम एक उदहारण से समझते है,

Example  के तोर पे एक इलेक्ट्रीक कार की कीमत – 15,00,000 लाख है।

Vehicle Type Main Price Ind. Gov. Subsidy Goa Gov. Subsidy Final Price
Electric Car 15,00,000 1.50,000 1,50,000 12,00,000

इसमें हमें इन्शुरन्स की कीमत जोड़ना है। एक अंदाज के मुताबिक इन्शुरन्स 20,000 का गिनते है।

Electric Car Price 15,00,000

Fame-2 Subsidy 1,50,000

Goa Gov. Subsidy- 1,50,000

1,50,000+1,50,000 = 3,00,000 टोटल सब्सिडी

15,00,000-3,00,000 = 12,00,000+20,000( Insurance)

12,20,000 इलेक्ट्रीक कार नेट प्राइस

  • गोवा में इलेक्ट्रीक कार का रजिस्ट्रशन चार्ज नहीं है ।
  • गोवा सरकार ने रोड टैक्स भी माफ़ किया गया है।

Electric Charging Facility in Goa

  •  सोलर चार्जिंग स्टेशन के कैपिटल इन्वेस्टमेंट में 20% सब्सिडी गोवा सरकार देगी।
  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए इलेक्ट्रिसिटी का फिक्स डिमांड चार्ज माफ़ किया जायेगा।
  • पेट्रोल के ऊपर पर / लीटर 75 पैसा पोल्लुशन चार्ज लिया जायेगा। ये पैसा EV System Establish में खर्च होगा।
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल मेंटेनेंस और Assemble के कोर्स शरू किये जायेंगे। ITI और Politechnic में ये कौसे ऐड किये जायेंगे। इसके लिए कौसे की 50% फी अथवा 10,000 रुपये स्टाइपेंड के हिसाब से दिए जायेंगे।

गोवा इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी के अनुशार हाईवे पर हर 25 किलो मीटर पे चार्जिंग स्टेशन होंगे। शहरी एरिया में हर 3 किलो मीटर में चार्जिंग स्टेशन होंगे। यदि हम घरपे हमारी गाड़ी के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाते है, तो हमें इलेक्ट्रिसिटी के बिल में छूट मिलेगी।

 
Manufacturing incentive in Goa EV Policy- 

मनुफैचरिंग यूनिट के लिए गोवा सरकार ने विशेष पालिसी तैया की है। जिसमे पायोनियर, मेघा और लार्ज यूनिट के  साथ मेडिअम और माइक्रो यूनिट को शामिल किया गया है। इसे देखते हुआ गोवा इलेक्ट्रिक व्हीकल के हब बनने की तरफ आगे बढ़ेगा।

1- गोवा में  लार्ज एंड मेघा यूनिट 
  • कॅपिटल इन्वेस्टमेंट में 20% सब्सिडी 
  • 5 साल के लिए 100% SGST Reimbursement रहेगा।
  • स्टेम्प ड्यूटी 100% माफ़ रहेगा।
2- गोवा में माइक्रो यूनिट के लिए बेनिफिट 
  • कॅपिटल इन्वेस्टमेंट में 30% subsidy
  • 5 साल के लिए 100% SGST Reimbursement रहेगा।
  • स्टेम्प ड्यूटी 100% माफ़ रहेगा।
3- गोवा में छोटे और मीडियम यूनिट के लिए सब्सिडी 
  • कॅपिटल इन्वेस्टमेंट में 30% subsidy
  • 5 साल के लिए 100% SGST Reimbursement रहेगा।
  • स्टेम्प ड्यूटी 100% माफ़ रहेगा।
  • 5 साल के लिए इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी 100% Reimbursement रहेगा।
  • ETP प्लांट के लिए 50% कैपिटल सब्सिडी रहेगा।

 

Electric Vehicle Policy Rajasthan – राजस्थान EV Policy

Electric Vehicle Policy Odisha – ओडिशा EV पालिसी

 

Electric Vehicle Subsidy in Goa में Electric Gadi के सभी सेगमेंट की डिटेल्स दी गयी है। फिर भी EV Policy 2021 गोवा से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हो।

 

Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi