Uncategorized

Electric Vehicle Policy Rajasthan – राजस्थान EV Policy

देश के बाकि राज्यों की तरह राजस्थान सरकार ने Electric Vehicle Policy Rajasthan  लॉन्च कर दी है। इस पालिसी के तहत राजस्थान सरकार जनता को क्या और कितना लाभ देगी ये हम विस्तार से समझेंगे। सब्सिडी कितनी मिलेगी और साथ में दूसरे क्या लाभ मिलेंगे इसे भी हम वर्णन करेंगे।

Electric Vehicle Policy Rajasthan 2021- राजस्थान में इलेक्ट्रिक व्हीकल पे कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट करने की शरुआत राजस्थान सरकार ने भी कर दी है। जुलाई 2021 राजस्थान सरकार ने अपनी EV Policy 2021 जाहेर कर दी है।

इससे पहले हमारे देश की केंद्र सरकार ने Electric vehicle के लिए fame -2 पालिसी जाहेर की है। इस पॉलिसी से हमारी सरकार अब पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को बैटरी पे कन्वर्ट करना चाहती है।

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से सब परेशान है। हमें फ्यूल बहार से आयात करना पड़ता है। इसीलिए, सरकार भी मजबूर हो जाती है। पर बैटरी ओपेरटर व्हीकल एक आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ता सरायनीय कदम है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल की पॉलिसी बहुत सारी राज्य सरकारों ने भी announce किया है। जिस मे दिल्ली की केजरीवाल सरकार, महाराष्ट्र की उद्धव सरकार, ओडिशा सरकार और गुजरात सरकार ने पहले ही EV पॉलिसी बना दी है।

 

Electric Vehicle Policy Rajasthan

What is EV Policy Rajasthan ? राजस्थान की इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी क्या है

कांग्रेस की गहलोत सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की पॉलिसी तैयार की है। इस पालिसी के तहत राजस्थान सरकार Electric Vehicle खरीदने वाले को सब्सिडी देगी। यानि व्हीकल की कीमत में छूट मिलेगी।

केंद्र सरकार ने फेम -2 पॉलिसी जाहेर की है। इसमें सरकार हरेक इलेक्ट्रिक वाहन पे छूट देने की घोषणा की है। जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी को मिलेगी। और मालिक कस्टमर को फॉरवर्ड करेगा।

राजस्थान सरकार की EV Policy में सब्सिडी डायरेक्ट हमारे अकाउंट में जमा होगी। राजस्थान सरकार ने 2 Wheeler और 3 Wheeler इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए पालिसी तैयार की है। इसे हम आगे विस्तार से समझेंगे।

 

Subsidy on Electric Two Wheeler in Rajasthan

राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर पे सब्सिडी का announce किया है। ये सब्सिडी बैटरी की कैपेसिटी के ऊपर आधार रखती है। बैटरी कैपेसिटी जितनी जायदा होगी उतनी ज्यादा सब्सिडी होगी। इलेक्ट्रिक ट्व व्हीलर में इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर का समावेश होता है। इसकी सम्पूर्ण विगत निचे दर्शायी गयी है।

Electric Bike and Electric Scooter Subsidy Rajashthan
Vehicle Sagment Battery Capacity Rajasthan Gov. Subsidy
Electric Two Wheeler Electric Scooter and Electric bike UP to 2 Kwh Battery 5,000
2 to 4 Kwh Battery 7,000
4 to 5 Kwh Battery 9,000
More than 5 kwh 10,000

आज के समय में हमारे देश में 4 kwh ऊपर की कैपेसिटी का कोई ट्व व्हीलर नहीं है।

राजस्थान सरकार SGST राज्य सरकार का GST वापस देगी। यदि आप Electric Gadi अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के दौरान खरीदोगे तो राजस्थान सरकार स्टेट गस्त रेम्बुसमेंट करेगी।

Subsidy on Electric Three Wheeler in Rajasthan

राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पे भी बैटरी कैपेसिटी के आधार पर सब्सिडी देती है। जिसकी पूरी माहिती निचे के टेबल में दी गयी है।

Vehicle Sagment Battery Capacity Rajasthan Gov. Subsidy
Electric Three Wheeler E- Rikshaw, Tempo. 3 kwh Battery 10,000
4 kwh Battery 15,000
5 kwh Battery 17,000
More than 5 kwh 20,000

 

राजस्थान सरकार ने electric gadi में थ्री व्हीलर को भी सब्सिडी देने का फैसला किया है। थ्री व्हीलर में E-Rikshaw और गुड्स टेम्पो का समावेश होता है। खास करके ये व्हीकल अपनी रोजींदी के लिए चलाये जाते है।

राजस्थान सरकार ने थ्री व्हीलर याने E- रिक्शा पर कीमत में छूट देगी। याने कस्टमर को सब्सिडी देगी। राजस्थान सरकार की यह सब्सिडी बैटरी कैपेसिटी के आधार पर है। जयंती ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी होगी इतनी सब्सिडी ज्यादा होगी। इसे हम निचे विस्तार से समझते है।

Subsidy on Electric Scooter In Rajasthan

Electric Scoocter पे राजस्थान सरकार ने बैटरी कैपेसिटी के आधार पर सब्सिडी की जाहेरात की है। स्कूटर शहरो में घूमने वाला सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों में से है। खास कर महिला एवं विधार्थी वर्ग इसका इस्तेमाल ज्यादा करता है।

पेट्रोल स्कूटर की सबसे बड़ी समस्या इसकी Avarage है। पेट्रोल स्कूटर की Avarage बहुत km होती है। और पेट्रोल के increse होते दाम ने सबको हैरान करके रखा है।

Electric Scooter ये पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर के सामने बहुत अच्छा विकल्प है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कोस्ट नाहीवट है। इसे इलेक्ट्रिसिटी से चार्ज करना है और चलाना है।

यदि हम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है, तो हमें कितने में मिलेगा ? इसे हम एक उदाहरण से समझते है।

 

Electric Vehicle Policy Rajasthan

Electric Scooter Price in Rajasthan

इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग – अलग कंपनी के होते है। और अलग – अलग मॉडल के होते है। हरेक कंपनी और मॉडल का प्राइस बैटरी कैपेसिटी और फैसिलिटी के आधार पे होता है। यदि एक दूरसे की तुलना करे तो थोड़ा – बहोत अंतर होता है।

यहाँ हम एक Example से समजेंगे की Rajasthan या Jaipur में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी हो सकती है।

Vehicle Vehicle Price  Ind. Gov. Subsidy Assam Gov. Subsidi Final Price
Electric  Scooter 1,50,000 45,000 7,000 83,000

यहाँ हमने 3 kwh की बैटरी कैपेसिटी और  स्कूटर की कीमत 1.5 लाख लिया है।

ऊपर के उदहारण से हम समज सकते है,

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,50,000 की है।

Fame-2 Subsidy 45,000

Rajasthan EV Policy Subsidy- 7,000

45,000+7,000 = 52,000 टोटल सब्सिडी

1,50,000-52,000= 83,000 Bike की कीमत

इसके आलावा राजस्थान सरकार SGST वापस देगी, यदि इसकी वैल्यू 3,000 हज़ार गिने तो हमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर 79,000 में मिल सकता है।

राजस्थान सरकार ने चार्जिंग फैसिलिटी एवं Electric Car पे किसी तरह की सब्सिडी का एलान नहीं किया है। आशा रखते है राजस्थान की गहलोत सरकार इसपे भी जरूर काम करेगी।

Subsidy On Electric Bike in Rajasthan

बाइक के शौखिन का ये सर्च करना लाजमी है। स्टाइलिश बाइक आज avarage के साथ मिलना मुश्किल है। हर युवान एक अच्छी स्टाइलिश बाइक की ख्वाइश रखता है। पर जिस तरह से पेट्रोल के दाम रोज अपनी ताकत दिखा रहे रहे, यह देखके कोई भी डर सकता है।

आज हरेक व्यक्ति पेट्रोल गाड़ी का विकल्प धुंध रहा है। जो भी नयी गाड़ी लेने को सोचता है तो, जरूर एक बार Electric Gadi के बारेमे सोचना चाहिए। इलेक्ट्रिक बाइक की रनिंग कोस्ट पेट्रोल के मुकाबले बहुत कम है। साथ में मेंटेनेंस भी बहुत कम होता है।

इलेक्ट्रिक बाइक की शरुआत की कीमत ज्यादा होती है। और उसे चार्जिंग करना पड़ता है। इलेक्ट्रिक बाइक चार्जिंग के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की समस्या हमारी सरकारों ने सब्सिडी देकर काफी हद तक कम कर दिया है।

EV Policy Rajasthan    के तहत सब्सिडी के साथ हमें बाइक कितने में मिल सकती है, ये हम एक उदाहरण से समझते है।

Electric Bike Price in Rajasthan- Jaipur

एक 3 kwh बैटरी कैपेसिटी की बाइक कीमत हम 1,70,000 समझते है।

Vehicle Type Main Price Ind. Gov. Subsidy Rajasthan Gov. Subsidy Final Price
Electric Bike 1,70,000 45,000 7,000 1,18,000

ऊपर के उदहारण से हम समज सकते है,

एक इलेक्ट्रिक Bike की कीमत 1,70,000 की है।

Fame-2 ( Gov. of India) Subsidy 45,000

Rajasthan EV Policy Subsidy- 7,000

45,000+7,000 = 52,000 टोटल सब्सिडी

1,70,000-52,000= 1,18,000 

4,000( SGST)-1,18,000+ 1,14,000

राजस्थान सरकार ने SGST रेम्बुसमेंट करने की घोषणा की है। सभी प्रकार के लाभ के बाद हमें एक इलेक्ट्रिक बाइक 1.14 लाख में मिल सकती है।

E- Rickshaw – Auto Rickshaw Subsidy Rajasthan

केंद्र की थ्री व्हीलर सब्सिडी पालिसी के साथ राजस्थान सरकार ने भी सब्सिडी देने की जाहेरात की है। केंद्र सरकार पर kwh/15000/- की सब्सिडी का एलान किया है। Electric Vehicle Policy Rajasthan 2021 के तहत, जितने ज्यादा kwh होंगे उतनी ज्यादा सब्सिडी मिलेगी।  

जिसके पूरी डिटेल हमें ऊपर के कोस्टक में देहि है। पर एक्चुअल में एक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर खरीदते है, तो हमरे घर तक कितने में आएगा इसे हम एक उदाहरण से समझते है।

एक Example से समझते

E-Rickshaw Price in Rajasthan  – Jaipur
Vehicle Segment Main Price Ind. Gov. Subsidy Rajasthan Gov. Subsidy Insurance Final Price
E- Rickshaw  (Three Wheeler) 5,00,000 75,000 ( 5 kwh) 50,000 10,000 3,65,000

Electric Three Wheeler Price –  5,00,000

Gov. of India Fame-2 Subsidy – 75,000

Rajasthan Gov. Subsidy 3 Wheeler – 17,000

75,000+17,000 = 92,000 टोटल सब्सिडी

5,00,000-92,000 = 4,08000-10,000(SGST)

राजस्थान सरकार की Electric Vehicle Policy Rajasthan 2021 के मुताबिक एक साल के लिए SGST रेम्बुसमेंट करने का निर्णय लिया है। इसे बाद करके हमें एक थ्री व्हीलर करीब 4,10,000 में पड़ेगा।

Gujarat EV Policy, Delhi EV Policy, Maharashtra EV Policy के सामने Electric Vehicle Policy Rajasthan 2021  थोड़ी वीक नजर आती है । पर देश के कही ऐसे राज्य है, जिन्होंने Electric Gadi पे किसी तरह की सब्सिडी नहीं मिलती। ऐसे में राजस्थान सर्कार की ये शरुआत अच्छी मणि जाएगी।

 

Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi