Dhruv Rathi Biography: नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमरी इस पोस्ट में स्वागत है आप सभी तो जानते ही होंगे की आज कल You Tube का क्रेज कितना बढ़ गया है सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी You Tube का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है
आज के समय में बहुत से लोग अपना करियर एक youtuber के रूप में बनाना चाहते है इसके मुख्य कारण येही है की यूट्यूब पर करियर बनाना बहुत आसान भी है सुरक्षित भी क्योंकि यूट्यूब आज के समय में तेजी से ग्रो कर रहा है और शायद आगे भी यह ऐसे ही ग्रो करता रहेगा (Dhruv Rathi Biography)
इस पर लोग तरह तरह की वीडियोज़ को अपलोड करके पैसे कमाते है हालांकि विडिओ बनाने के लिए काफी ज्यादा research भी करनी पड़ती है तभी जानकार अपकी वीडियोज़ लोगों को पसदन आती है
आज हम अपनी इस पोस्ट में एक ऐसी ही शख्स के बारे में बात करने जा रहे है जिसने यूट्यूब पर अपना करियर बनाया है और सफलता हासिल की है हम बात कर रहे है ध्रुव राठी की जो की यूट्यूब पर पॉलिकटिक्स, सोशल और रीलिजस जैसे देश की कई मुद्दों विडिओ बनाते है
इन वीडियोज़ को बनाने के लिए वो काफी रिसर्च भी करते है जिसके कारण लोगों को उनकी वीडियोज़ बहुत पसंद आती है यदि आप ध्रुव राठी के बारे में और जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे इसमे हमने ध्रुव राठी के बारे में सारी जानकारी दी है
Dhruv Rathi Kaun Hai? (ध्रुव राठी कौन है) –
जैसा की हमने बताया ध्रुव राठी के भारतीय youtuber है जिनका यूट्यूब पर Dhruv Rathi नाम से एक यूट्यूब चैनल है यह अपने यूट्यूब चैनल पर पॉलिकटिक्स, सोशल और रीलिजस जैसे कई मुद्दों वो गहराई में विडिओ बनाते है
यह अपने कंटेन्ट को बनाने के लिए काफी ज्यादा रिसर्च करते है जिसके कारण लोगों को इनकी वीडियोज़ काफी पसंद आती है इनकी यूट्यूब पर मिलियन में subscribers है और इनकी हर विडिओ में मिलियन में views आते है
ध्रुव राठी का जन्म | Dhruv Rathi Birth
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हरियाणा में हुआ था ध्रुव का पूरा बचपन ही हरियाणा में बीता है तथा उन्होंने अपनी शूरवाती पढ़ाई भी हरियाणा में ही की है (Dhruv Rathi Biography)
उनके माता पिता उनके साथ ही रहते है अपको बता दे की ध्रुव के पिता एक सोशल वर्कर है तथा उनकी माता एक समाज सेविका है ध्रुव राठी को यूट्यूब पर करियर बनाने के लिए उनके घरवालों ने काफी सपोर्ट किया था
ध्रुव राठी की पढ़ाई | Dhruv Rathi Education
अपनी प्राइमेरी शिक्षा ध्रुव राठी ने CBSE स्कूल दिल्ली से की है जिसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए वो जर्मनी चले गए ध्रुव राठी का एक सपना था की वो रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियर बने जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की और अपने सपने को पूरा करने के लिए जर्मनी से बैचलर्स इन मैकेनिकल इंजीनियर और मास्टर्स इन रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियर की डिग्री को हासिल किया
ध्रुव राठी का करियर –
जर्मनी में अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद ध्रुव राठी वापिस इंडिया आ गए जिसके बाद इन्होंने 8 जनवरी 2013 को अपने नाम से यूट्यूब पर एक चैनल बनाया शूरवात में ध्रुव राठी ने ट्रैवेलिंग से सम्बंधित विडिओ अपलोड करना शुरू किया जिसमे यह ट्रैवल से जुड़ी जानकारी दिया करते थे
इसके बाद इन्होंने 2014 में बनी बीजेपी सरकार के मंत्री नरेंद्र मोदी पर B.J.P Exposed Behind the Bullshit टाइटल करके अपना पहला विडिओ अपलोड किया जो की लोगों को काफी पसंद आया तथा तेजी से वाइरल होने लगा इस विडिओ के बाद इनकी सभी वीडियोज़ चलने लगी
जिसके बाद ध्रुव राठी ने और भी गहराई से रिसर्च करना शुरू कर दिया जिसके बाद 2016 में उरी अटैक, इंडियन लाइन ऑफ़ कंट्रोल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे विषयों पर भी इन्होंने विडिओ बनाई जो लोगों को काफी पसंद आई थी
इसके बाद उन्होंने ध्रुव राठी नाम से एक सीरीज भी शुरू की थी फिर 2017 में न्यूज़ प्रिंट डिजिटल न्यूज़ पेपर में उन्होंने आर्टिकल को लिखना भी शुरू कर दिया इसके बाद वो लगातार यूट्यूब पर विडिओ बनाते गए और आज वो एक कामयाब youtuber बन चुके है उनके यूट्यूब पर मिलियन में सब्स्क्राइबर है
Dhruv Rathi wife –
अपको बता दे की ध्रुव राठी की शादी हो चुकी है जब वो पढ़ाई करने के लिए जर्मनी गए थे तब उनकी मुलाकात एक जर्मन लड़की के साथ हुई थी जिसका नाम जुली था उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई और उनका यह रीलैशन्शिप काफी सालों तक चला जिसके बाद उन दोनों ने 2021 में शादी कर ली
ध्रुव राठी से जुड़े कुछ विवाद –
जैसा की हमने पहले बताया की ध्रुव राठी पॉलिटिक्स और देश के कई मुद्दों पर वीडियोज़ बनाते है जिसके कारण वो कई विवादों में भी घिरे रहते है उन्हे गवर्नमेंट की पॉलिसीज का विरोधी विचार धारा होने की वजह से और किसी पक्षपात के विशेष दाल के आरोप में कड़ी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा इनकी वीडियोज़ पर कई लोग विवाद भी करते है लेकी यह अपने फैसलों पर अड़े रहते है
Dhruv Rathi Net Worth –
यदि बात की जाए की ध्रुव राठी की कुल संपती कितनी है तो अपको बता दे की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ध्रुव राठी की कुल नेट वर्थ 30 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है उन्होंने इतनी संपती अपने धम पर बनाई है उनकी इंकम का मुख्य स्रोत यूट्यूब है
Conclusion –
आशा करते है की आप सभी को हमारे इस लेख द्वारा ध्रुव राठी के जीवन के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी यदि आप इस लेख या ध्रुव राठी के बारे में हमसे कुछ और पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में हमसे संपर्क कर सकते है
Also read this –
1. Priyanka Chahar Choudhari biography in Hindi
2. Kili Paul Biography in Hindi
3.Pranjal Dahiya Biography in Hindi
4.Trisha Kar Madhu Biography in Hindi
5.Sofia Ansari Viral video and biography