Class 6 Sanskrit Chapter 4 Notes Summary अहं प्रातः उत्तिष्ठामि
अहं प्रातः उत्तिष्ठामि Class 6 Summary
मनुष्य की खुशी, उत्तम स्वास्थ्य व विकास उसकी प्रतिदिन की दिनचर्या पर निर्भर करता है। प्रस्तुत पाठ में छात्रों को धटिका – ज्ञान देते हुए उत्तम दिनचर्या का भी ज्ञान दिया गया है। सुबह-सवेरे जल्दी उठ भूमि का स्पर्श कर नमन करना व माता-पिता को नमन करना। फिर शौचादि से निवृत्त हो योगासन करके स्वाध्याय । परिसर को स्वच्छ कर स्नानादि कर ईश्वरीय प्रार्थना । तत्पश्चात् सुबह का नाश्ता कर विद्यालय गमन । प्रात:कालीन दिनचर्या इस प्रकार करते हुए सदा प्रसन्न रहेंगे ।
वयं वर्णमालां पठामः Class 6 Notes
मूलपाठः, शब्दार्थाः, सरलार्थाः, अभ्यासकार्यम् च
नमो नमः । मम नाम सन्दीपः । अहं मम दिनचर्यां वदामि।
नमो नमः । मम नाम खुशी । अहम् अपि मम दिनचर्यां वदामि