Uncategorized

Top Electric Scooter In India – कोनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदे ?

Scooter महिला और स्टूडेंट की पहली पसंद होती है। महिला ज्यादातर दफ्तर और रोजिंदा काम के लिए उपयोग करती है। स्टूडेंट स्कूल और कॉलेज के लिए इस्तेमाल करते है। Top Electric Scooter In India का लिस्ट दिया गया है। जो पेट्रोल के बढ़ते दाम के सामने आज  बहुत अच्छा ऑप्शन है।

Electric Scooter का स्पेसिफिकेशन, चलाने वाले की राय, गाड़ी का पर्फोमन्स,और बिक्री जैसे मूल्यों को आधार रखकर यहां Top Electric Scooter in India का लिस्ट दिया है। आशा है, ये आपको आपकी नयी Electric Scooter पसंद करने में काम आएगी।

 

Best Electric Scooter in India  – कोनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे अच्छा है ?

भारत सरकार और कही राज्य सरकार की नीतिओ को देख के साफ होता है, की आने वाला समय Electric Gadi का रहने वाला है। इसमें सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन को प्रमोट किया जा रहा है।

सरकार सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल पे सब्सिडी दे रही है। चार्जिंग स्टेशन पे सब्सिडी प्रदान कर रही है। हर संभव सुविधा मुहैया करा रही है। इसे साफ है, की आने वाले समय में Electric Vehicle हमारी सड़को पे देखने को मिलेगा।

यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हो, तो एक बार इसे जरूर पढ़एगा। ये आपको सिलेक्शन करने में मदद रूप होगा।

 

Ola Electric Scooter – OLA S1 और OLA S1 Pro

Electric Scooter में ओला ने दो मोडल रखा है। एक Ola S1 और Ola S1 Pro. दो नो ही मोडल अच्छे है। लोग इसे काफी पसंद करते है। Ola के electric Scooter में air – Cool इंजन होता है। जो पावर ट्रांसमिट की क्षमता बढ़ाता है।

इसके आलावा इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लीकेशन, ब्लू टूथ, वाईफाई, डिजिटल स्पीडो मीटर, क्रूज़ कण्ट्रोल, लॉ बैटरी अलार्म जैसी अनेक सुविधा से सज्ज है।

ओला की दोनों मॉडल ने हाल में काफी मार्किट कवर किया है। बेहतरीन माइलेज, अच्छी बैटरी कैपेसिटी और शानदार पिकउप के कारण लोगो की पहली पसंद बन रही है। 

Electric Gadi  में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो, Top Electric Scooter in india में ओला सबसे आगे है।

 

Ola Electric Scooter

Price  79,000 to 1,09,000

Top Electric Scooter In India

Ola Electric Scooter Specification

Specification OLA S1 Electric Scooter OLA S1 Pro Electric Scooter
KM Range/Charge 121 km/Charge 181km/Charge
Ele. Scooter Top Speed 90km/Hour 115 km/Hour
0 to 40 km Speed Time 3.6 Second 3 Second
Motor Power 8500w 8500w
Charging Time 6.5 hour 6.5 hour
Fast Charging Time 18 minut/ 75 km  18 minut/ 75 km
Starting Remote, Push Button Remote, Push Button
Battery Capacity 3.97 kwh 3.97 kwh
Display 7 Inch Touch Screen 7 Inch Touch Screen
Price 79,000  1,09,000

 

यहाँ जो भी प्राइस दी गयी है, ये शहर के हिससे बदल सकती है। साथ में ये प्राइस भारत सरकार की fame-2 सब्सिडी के साथ है। इसमें राज्य सरकार की सब्सिडी इंक्लूड नहीं। हरेक राज्य ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में सब्सिडी जाहेर की गयी है। 

 

Ather 450 Plus and Ather 450x Electric Scooter

Ather दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में बेहतरीन लगते है, बहुत अच्छे फीचर है। इसीलिए अथेर ने काफी मार्केट कवर किया है।

मैप नेविगेशन, डिजिटल डॉक्युपमेन्ट स्टोरेज, LED लाइट्स, नेट कनेक्टिविटी, 1.3 GHz का प्रोसेसर, 7 इंच का कलर टच स्क्रीन, ब्लू टूथ कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर से के साथ ather धमाल मचा रहा है।

सलीम बॉडी, स्पोर्टी लुक के कारण Ather एक परफेक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लगता है। अथेर की बाई बैक पालिसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालो को मोहित करती है।

Top Electric Scooter In India

Specification Ather 450 Plus and Ather 450x
Specification Ather 450 Plus Ather 450x
KM/Range, Charge 70 km/ Charge 85 km/Hour
Scooter Top Speed 80 km/Hour 80 km/Hour
0 to 40 km Speed Time 3.9 Second 3.3 Second
Motor Power 5400w 6000w
Charging Time 5.15 Minute 5.45 Minute
Fast Charging Time 3.35 Minute 3.35 Minute
Battery Capacity 2.23 kwh 2.61 kwh
Display 7 inch Dgital 7 Inch Digital
Price 1,07,000 to  1,26,000 1,22,000 to 1,46,000

 

Raft Indues NX Electric Scooter 

राफ्ट इन्दुस दुनिया का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये समाचार से भारतीय मुंबई बेस कंपनी ने पूरी दुनियामे तहलका मचा रखा है। सिंगल चार्जिंग से 480 से 550 किलोमीटर तक चल सकता है। 

कंपनी का कहना है की, 

  • यदि हम इस स्कूटर को 40 to 45KM की स्पीड से चलाएंगे तो ये स्कूटर 480KM सिंगल चार्ज में चलेगा।
  • यदि हम 25 to 30 कम की स्पीड से चलाएंगे तो ये स्कूटर 550km सिंगल चार्ज में चलेगा।

Raft Indues NX  में दो बैटरी है। एक फिक्स और एक रिमूवेबल। फिक्स बैटरी के द्वारा हम 325 किलोमीटर तक चला सकते है। और रिमूवेबल बैटरी के द्वारा 155km चला सकते है।

लॉ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के कारण इस स्कूटर को चलाने के लिए कोई लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी।

कंपनी इसके साथ एक 10 amp का चार्जर भी देती है । जिसे चार्ज होने में 24 ऑवर लगते है। यदि हमें 30 amp और 50 amp का चार्जर चाहिए तो हमें एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ेगा। यहाँ 30 amp 8 ऑवर में चार्ज कर देता है। और 50 amp 5 ऑवर में चार्ज कर देता है।

Top Electric Scooter In India

Specification of Raft Indues NX
Specification Raft Indues NX
KM Range/Charge 480 to 550km/Charge
Top Speed 40 to 45 km/hour
Charging Time ( Three Charger) 24 Hour(10amp.), 8 Hour(30amp), 5Hour(50amp).
Price IndueS NX Model -1  480km range duel battery 2,57,431
Price IndueS NX Model -2  345KM Single Battery  1,91,976
Price IndueS NX Model -3  156km Singlr Battery 1,18,500

ये स्कूटर 2nd नवंबर को लॉन्च होने वाला है। पर यदि Top Electric scooter in India की बात हो तो ये लिस्ट में जरूर होगा।

 

Rivot NX 100 Electric Scooter

रिवोट एक बेहतरीन लुक, शानदार माइलेज के साथ बाजार में आ रही है। देखने में ये बहुत ही स्टाइलिस्ट स्कूटर है। इस स्कूटर में चार बैटरी पैक है। बैटरी का हरेक पैक की कैपेसिटी 70 किलोमीटर की है। और ये स्कूटर की रेंज 280KM की है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी प्रकार के फीचर के होंगे। कुछ फीचर्स ऐसे भी देखने को मिलेंगे, जो इससे पहले किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं था। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90KM/Hour की है। ये स्कूटर के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्युकी, कंपनी के मुताबिक ये मार्च 22 में ये लॉन्च होने की सम्भावना है।

 

Top Electric Scooter In India

Specification Rivot NX 100 Electric Scooter
Specification Rivot NX 100 Electric Scooter
KM Range/Charge 280 km/Charge
Top Speed 90 km/Hour
Motor Power 4kw 150 NM Torque
Charging Time 4-6 Hour
Price 1,10,000 to 1,40,000

 

Simple One Electric Scooter

सिंपल एनर्जी की ये Simple One Electric Scooter लॉन्च हो गयी है। सिंपल एनर्जी बेंगलुरु की कंपनी है। मेक इन इंडिया के तहत इसने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है।

Simple One का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8kwh की बैटरी कैपेसिटी है। इस स्कूटर की सबसे अच्छी बात यह है की, ये 236 किलोमीटर तक चलता है। ये किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा है।

7 Inch के टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लू टूट फैसिलिटी, नेविगेशन, म्यूजिक कण्ट्रोल के साथ टायर मॉनिटरिंग सिस्टम भी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में आज की तारीख में देखे तो simple one बेस्ट ऑप्शन है। इसका नाम सिंपल है, पर इसका फीचर सिंपल नहीं है।

Top Electric Scooter In India

 

Specification of Simple One
Specification Simple One
KM/Range, Charge 236 km/Charge
Scooter Top Speed 105 km/Hour
0 to 40 km Speed Time 2.95 Second
Motor Power 4500w
Charging Time 1 Hour 5 minut
Battery Capacity 4.8 Kwh
Display 7 Inch Digital Touch screen
Price 1,09,999

Specification देखा जाये तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी सबसे बेहतरीन है। कम चार्जिंग टाइम, ज्यादा रेंज और अच्छी पिक उप से किसी को भी टक्कर दे सकता है।

 

Okinawa iPrise Electric Scooter

ओकिनावा सतत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपग्रेड करता रहता है। Okinowa Praisepro, Okinowa R30, Okinowa Ridge, Okinowa iprise and Okinowa Lite जैसे मॉडल उपलब्ध है।

ओकिनावा का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन रेंज के साथ आकर्षक मॉडल है। निचे दिए गए दोनों मॉडल देखने में खूबसूरत है। बैटरी और मोटर की कैपेसिटी के हिसाब से स्पेसिफिकेशन निचे दिए गए है।

Okinawa iPrise सबसे अच्छे मॉडल में से एक है। लिथियम आयरन डिटैचेबले बैटरी है। जिसे आसानी से निकाल कर चार्ज कर सकते है। 3.3 KWH की बैटरी है, जो सिनले चार्ज के साथ 139 किलोमीटर चल सकता है।

इसके साथ ओकिनावा में शानदार फीचर है। जिसमे GPS सिस्टम, स्पीड लिमिट, बैटरी हेल्थ, मेंटेनेंस एंड इन्शुरन्स रिमाइंडर, के साथ एक अच्छी फिलिंग दे सकता है।

 

Top Electric Scooter In India

Okinawa iPrise electric Scooter Specification
Specification Okinawa iPrise Okinawa Pledge
KM/Range, Charge 139 km/charge 85 km/charge
Motor Power 2500W 1700
Charging Time 4-5 Hour 4-5 Hour
Battery Capacity 3.3 kwh 1.75kwh
Battery Warrenty 3 Years 3 Year
Okinowa Price 99,708 to 1,08,749 61,791 to 70,735

 

TVS IQUBE Electric Scooter

TVS भारत की जानी मानी ट्व व्हीलर बनाने वाली कंपनी है। कंबन्सीव इंजन में TVS की बाइक और स्कूटर के कही मॉडल प्रचलित है। भारत सरकार की इलेक्ट्रिकल व्हीकल पालिसी को देखते हुए, TVS ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है।

तमाम सुविधासे सज्ज TVS IQUBE Electric स्कूटर बेहतरीन लुक के साथ एक स्लिम मॉडल है। tvs का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहला मॉडल है। 

इसमें ब्लूटुट कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, बैटरी रेंज, पार्किंग सिस्टम, स्मार्ट फ़ोन कनेक्टर जैसे शानदार फीचर है।

TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन निचे दिए गए है। जिसे देखके आप दूसरे स्कूटर से तुलना कर सकते है।

 

Top Electric Scooter In India

TVS  Iqube Specification
Specification TVS IQUBE Electric Scooter
KM/Range, Charge 75 km/Charge
Scooter Top Speed 78km/Hour
0 to 40 km Speed Time 4.2 Second
Charging Time 5 Hour
Battery Capacity 2.25 KWH
Price 1,02,320

 

Avera Retrosa Electric Scooter  

अवेरा रेट्रोसा ये आंध्र प्रदेश की कंपनी है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत समय से लॉन्च हुआ है। एक समय पे सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर मन जाता था। जो ओला की s1 और s1 प्रो के आने से थोड़ा डाउन हुआ है। वैसे ये नाम इतना चर्चित नहीं है, पर स्कूटर क्वालिटी शानदार है।

फीचर्स में रिमोट की, और अलार्म सिस्टम होती है। लेटेस्ट कंपनी की तुलना में फीचर कम है। पर शानदार मिलेंगे के कारण ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में चल रहा है।

Top Electric Scooter In India

 

Price  –  88,000 तो 1,08,000

Avera Retrosa Specification
Specification Avera Restrora
KM/Range, Charge 120 to 140km/charge
Scooter Top Speed 90km/Hour
Motor Power 3000w
Charging Time 3-4 Hour
Fast Charging Time 2-3 Hour
Battery Capacity 2.59 kwh
Price 88,000 to 1,08,000

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली नयी नयी कम्पनी मार्किट में आ रही है। बहुत ही अच्छे फीचर और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार आ रहे है।

 

कोनसे राज्य में Electric Gadi  पे कितनी सब्सिडी मिलती है, ये जानने के लिए निचे की लिंक पे क्लिक करे। वह हमें पता चल जायेगा की हमें Top Electric scooter in india हमें कितने में मिल सकता है। कितने में अपने घर आ सकता है।

 हरयाणा इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी

 गोवा EV subsidy

 महाराष्ट्र EV पालिसी

 गुजरात EV सब्सिडी

Top Electric Scooter In India में आज के समय में जो सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर हमारे देश में है, उसीका वर्णन किया गया है। यदि आप नजदीकी समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो इसे गहराई से समज लेना। 

Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi