3 Professional Photo Editing Website: नमस्कार दोस्तों आज की यह पोस्ट खास उन लोगों के लिए होने वाली है जिन्हे फोटो एडिटिंग करने का बहुत शौक है क्योंकि इस पोस्ट में हम अपको 3 प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग वेबसाईट के बारे में बताने जा रहे है
आज के समय में हर कोई अपनी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करना चाहता है, लेकिन उनके पास फोटो एडिटिंग के बारे में कोई खास जानकारी नहीं होती और न ही उनके पास कोई अच्छे फोटो एडिटिंग टूल होते है
इसलिए हमने इस पोस्ट में ऐसी 3 Professional Photo Editing Website के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप चुटकियो में अपनी किसी भी फोटो को प्रोफेशनल एडिटर की तरह एडिट कर सकेंगे तो चलिए जानते है इन वेबसाईट के बारे में
3 Professional Photo Editing Website
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हम जिन 3 Professional Photo Editing Website के बारे में बात करने जा रहे है उन तीनो फोटो एडिटिंग वेबसाइट के काम अलग-अलग है,
जैसे एक वेबसाइट की मदद से हम किसी भी इमेज के बैकग्राउंड को सिर्फ एक क्लिक में हटा सकते है, दुसरी वेबसाईट से हम किसी भी ब्लैक एंड वाइट फोटो या बेरंग तस्वीर में कलर भर सकते है
तीसरी और आखिरी वेबसाइट से आप अपनी फोटो के किसी भी एंगल में लाइट डाल सकते है इन सभी में एक खास बात यह भी है की यह तीनों वेबसाईट बिल्कुल फ्री है यानि आप फ्री में इनका इस्तमाल कर सकते है
1.MagicEraser.io
पहेली वेबसाईट का नाम है MagicEraser.io इस वेबसाईट की मदद से आप किसी भी फोटो में कुछ भी इरेज कर सकते है इसमे अपको एक इरेजर टूल मिलता है
जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी फोटो में कुछ भी इरेज कर सकते है अपको बता दे की इस समय में यह फीचर डेढ़ लाख के फोन सैमसंग S24 सीरीज में दिया गया है
लेकिन आप इस वेबसाईट पर जाकर इस टूल का इस्तमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते है इसका इस्तमाल करने के लिए अपको सिर्फ अपनी फोटो को इस वेबसाईट पर अपलोड करना है
उसके बाद पेंसिल से उस एरिया को सेलेक्ट करना है जिसे आप हटाना चाहते है और फिर एक क्लिक करते है वह सेलेक्टेड एरिया फोटो से हट जाएगा
2. Palette.fm
दूसरी वेबसाईट है Palette.fm जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो में कलर भर सकते है, जो की एकदम रीयलिस्टिक लगते है
अपकी जानकारी के लिए बता दे की यह वेबसाईट Ai पर काम करती है जिसकी मदद से आप किसी भी बेरंग फोटो में सिर्फ एक क्लिक द्वारा रंग भर सकते है
इसकी लिए सबसे पहले अपको गूगल पर जाकर इस वेबसाईट को ओपन करना होगा फिर अपको अपना फोटो अपलोड करना होगा जिसमे भी आप रंग भरना चाहते है उसके बाद यह अपने आप अपकी फोटो में रंग भर देगा
3. Clipdrop.co/relight
यह भी एक Ai बेस्ड वेबसाईट है जो किसी भी प्रकार की फोटो के एंगल में लाइट डालने का काम करती है उदाहरण के लिए यदि आप ने कोई ऐसा फोटो खिचा है
जिसका कोई साइड बहुत ही डार्क है तो इस साइट की मदद से आप उसमे लाइट डाल सकते है इसके लिए अपको बस इस वेबसाईट पर जाकर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी और उस एरिया को सलेक्ट करना होगा जिसमे आप लाइट डालना चाहते है फिर एक क्लिक की मदद से यह साइट Ai द्वारा अपकी फोटो में लाइट डाल देगी
Conclusion–
हमने इस लेख में 3 Professional Photo Editing Website के बारे में विस्तार में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आप सभी को हमारी यह वेबसाईट पसंद आई होगी यदि आप इन वेबसाईट के बारे में हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट द्वारा हमसे बात कर सकते है
Also read this.
1.Apple MacBook Air 2024 Specification
2. Google Pixel 8 Specification
3.Motorola bendy smartphone specification
4.Nubia Z60 Ultra Launched Date in India
5.10 Craziest Tech we Saw at MWC