Saudi Arabia Facts In Hindi हेलो दोस्तों अगर आप और आपका कोई Friend और करीबी Saudi Arabia जाने की सोच रहा है तो वहां जाने से पहले इन बातो को जानना बहुत जरुरी है इसलिए कि आप और आपके दोस्त वा रिश्तेदार की औरत्रा आसान और सफल रहें।
सऊदी अरब की जानकारी | Saudi Arabia Facts in hindi
आज के दौर में कई ऐसी कंपनिऔरं और संस्थान शानदार नौकेी के सपने दिखा के सऊदी जैसे कई बड़े देशो में Job दिलाने का व्औरदा केती है और लोगो से पैसे लेके उनका उल्लू बनाती है। ऐसी Fraud Companies से बचने के लिए इस बात का ध्औरन बहुत जरुरी रखे की कोई संस्था वा कंपनी के बारे में सही से जांच पड़ताल केने क बाद ही उन पर विश्वास केें।
सऊदी में जाने के बाद अपना Passport/Visa दुसरो को भी ना दे और इसे खुद नजदीक संभाल के रखे।
हो सके तो सऊदी में बसा हुआ indian embassy से संपर्क केने के लिए उनका address और contact number को खुद नजदीक बहुत जरुरी रखे क्यूंकि वहां कोई बहुत ज्यादा मुसीबत में पड़ने पर ये आपके लिए फयदमंद साबित होगी।
वहां पर जाने के बाद वहा के रहने वाले कोई भी नागरिक से उलझने वा उनसे कोई विशेष धर्म, राजा, कोई मंत्री की आलोचना ना ही केें तो अच्छा होगा।
बाजार इत्यादि जाते वक़्त कोई भी महिला को गलती से भी धक्का ना मारे क्यूंकि वहा पर कोई स्त्री से छेड़खानी केने की सजा बहुत अधिक क्रूर है।
आपके साथ अगर कोई महिला है तो उसे पूरे कपड़े पहना के ही बाहर निकलने दे क्यूंकि वहां के कानून के अनुसार महिलाओं को पूरे वस्त्र पहन के ही घर से बाहर निकलने को इजाजत है।
interesting facts about Saudi Arabia
खुद साथ कोई भी प्रकार का कोई नशीला पदार्थ बीड़ी, दारु बिलकुल भी ना ले जाये। कोई नशीली चीज के साथ पकडे जाने पर कड़ा दंड मिलेगा।
अगर आप गैर मुस्लिम है तो येां पर कोई भी अपना धार्मिक कार्य ना केें।
नवंबर से जनवरी तक Saudi Arabia में मौसम ठंडा रहता है और बाकी महीने बहुत अधिक गर्म। इसलिए येां जाते वक़्त मौसम के अनुसार ही कपड़े ले जाये।
अगर आप खाना खाने ये कुछ सामान लेने क लिए बाहर जा रहे है तो नमाज के वक़्त को ध्औरन में रख ही बाहर निकल क्यूंकि नमाज का वक़्त (दिन में 5 बार) सभी Shops और Restaurant’s (खासके खाना-पीने की दुकाने) बंद हो रहती है।
दोस्तों कैसे लगा आपको ये रोचक तथ्य (Interesting & Amazing Facts Saudi Arabia in Hindi) । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर भी जरुर केें।
सर्दियों में, चक्रवाती मौसम प्रणालियाँ आमतौर पर अरब प्रायद्वीप के उत्तर में भूमध्य सागर से पूर्व की ओर चलती हैं, हालांकि कभी-कभी वे पूर्वी और मध्य अरब और फारस की खाड़ी तक पहुँच जाती हैं।
कुछ मौसम प्रणालियाँ लाल सागर के गर्त के साथ दक्षिण की ओर चलती हैं और दक्षिण में मक्का तक और कभी-कभी यमन तक सर्दियों की वर्षा प्रदान करती हैं। मार्च और अप्रैल में, कुछ वर्षा, सामान्य रूप से मूसलाधार, गिरती है।
गर्मियों में, मक्का के दक्षिण-पूर्व असीर (‘असीर) के ऊंचे इलाकों में, मानसूनी हवाओं से पर्याप्त वर्षा होती है, जिससे भूमि की एक स्टेपेलिक पट्टी का समर्थन किया जा सकता है।