कक्षा 10 विज्ञान की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न
Class 10 Science Important Questions 2024 – जो विद्यार्थी 10 कक्षा विज्ञान परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे .जो छात्र Class 10 Science परीक्षा की तैयारी कर हें .उन्हें हमारी वेबसाइट पर विज्ञान के सभी Chapter Wise प्रश्न उत्तर दिए गए है. ताकि छात्र आसानी से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सके . इस पोस्ट में आपको कक्षा 10 विज्ञान में पूछे जाने वाले सवाल कक्षा 10 विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी कक्षा 10 विज्ञान के एग्जाम में आ चुके है और आगे आने वाले एग्जाम में पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
प्रश्न . लोह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।
उत्तर-उपरोक्त अभिक्रिया इस प्रकार है
प्रश्न . Fe2O3+ 2Al → Al2O3+ 2Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर- (d) विस्थापन अभिक्रिया
प्रश्न . कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देता है। इस विलयन में क्या होगा ?
(a) NaCl
(b) HCl
(c) LiCI
(d) KCI.
उत्तर- (b) HCl
अंडे के पिसे हुए कवच में CaCO, होता है जो HCI से क्रिया कर के CO, उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है।
प्रश्न . अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?
(a) एंटिबायोटिक प्रतिजैविक
(b) ऐनालजोसिक ( पीड़ाहारी )
(c) ऐंटैसिड ।
(d) ऐंटिसेप्टिक (प्रतिरोधी )
उत्तर- (c) ऐंटैसिड।
प्रश्न . निम्नलिखित में से कौन-सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है ?
(a) NaCl विलयन एवं कॉपर धातु
(b)MgCI2 विलयन एवं एलुमीनियम धातु
(c)FeSO4 विलयन एवं सिल्वर धातु
(d)AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु
उत्तर- (d) AgNO3विलयन एवं कॉपर धातु
प्रश्न . खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर जिंक की बजाए टिन का लेप होता है क्योंकि
(a) टिन की अपेक्षा जिंक महंगा है।
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।
उत्तर-(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
प्रश्न . ब्यूटनोन चतुर्कार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह
(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(b) एल्डीहाइड
(c) कीटोन
(d) एल्कोहल
उत्तर-(c) कीटोन
प्रश्न . एथेन का आण्विक सूत्र – C2H6है। इसमें :
(a) 6 सहसंयोजक आबंध हैं
(b) 7 सहसंयोजक आबंध हैं
(c) 8 सहसंयोजक आबंध हैं
(d) 9 सहसंयोजक आबंध हैं
उत्तर- (b) 7 सहसंयोजक आबंध हैं
प्रश्न .तत्व X, XCl_2 सूत्र का वाला एक क्लोराइड बनता है जो एक ठोस है तथा जिसका गलनांक अधिक है| आवर्त सारणी में यह तत्व संभवतः किस समूह के अंतर्गत होगा?
(a) Na
(b) Mg
(c) Al
(d) Si
उत्तर-(b) Mg
प्रश्न .आवर्त सारणी में बाएँ से दाएँ जाने पर प्रवृत्तियों के बारे में कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) तत्वों की धात्विक प्रकृति घटती है।
(b) संयोजकता इलैक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है।
(c) परमाणु आसानी से इलैक्ट्रॉन का त्याग करते हैं।
(d) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं।
उत्तर-(c) परमाणु आसानी से इलैक्ट्रॉन का त्याग करते हैं।
प्रश्न . स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(b) क्लोरोफिल
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर- (d) उपरोक्त सभी।
प्रश्न . पायवेट के विखंडन से यह कार्बनडाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती
(a) कोशिका द्रव्य
(b) माइटोकाँड्रिया
(c) हरित लवक
(d) केंद्रक।
उत्तर-(b) माइटोकॉड्रिया।
प्रश्न . निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?
( a ) इंसुलिन
( b ) थायरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन।
उत्तर-(d) साइटोकाइनिन
प्रश्न . दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं
(a) द्रुमिका
(b) सिनेप्स
(c) एक्जान
(d) आवेग।
उत्तर- (b) सिनेप्स।
प्रश्न . परागकोश में होते हैं
(a) बाह्य दल
(b) अंडाशय
(c) अंडप
(d) परागकण।
उत्तर- (d) परागकण।
प्रश्न . अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है।
(a) अमीबा
(b) यीस्ट
(c) प्लाज्मोडियम
(d) लेस्मानिया।
उत्तर- (b) यीस्ट।
प्रश्न . समजात अंगों के उदाहरण हैं
(a) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपद
(b) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(c) आलू एवं घास के उपरिभूस्तारी
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर- (a) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद।
प्रश्न . विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किस से अधिक समानता है ?
(a) चीन के विद्यार्थी
(b) चिंपैंजी
(c) मकड़ी
(d) जीवाणु।
उत्तर- (a) चीन के विद्यार्थी।
प्रश्न . किसी शब्दकोष (dictionary) में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लैंस पसंद करेंगे ?
(a) 50 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लैंस
(b) 50 cm फोकस दूरी का एक अवतल लैंस
(c) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लैंस
(d) 5 cm फोकस दूरी का एक अवतल लैंस।
उत्तर- (c) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लैंस
प्रश्न . किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब, आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?
(a) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच
(b) वक्रता केंद्र पर
(c) वक्रता केंद्र से परे
(d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच।
उत्तर- (a) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच
प्रश्न . अभिनेत्र लैंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है
(a) पुतली द्वारा
(b) दृष्टिपटल द्वारा
(c) पक्ष्माभी द्वारा
(d) परितारिका द्वारा
उत्तर- (c) पक्ष्माभी द्वारा।
प्रश्न . मानव नेत्र अभिनेत्र लैंस की फोकस दूरी को समयोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को कसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है|
(a) जरा-दूरदृष्टिता
(b) समंजन
(c) निकट-दृष्टि
(d) दीर्घ-दृष्टि
उत्तर- (b) समंजन।
प्रश्न . दो चालक तार जिनके पदार्थ, लंबाई तथा व्यास समान हैं किसी विद्युत् परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किए जाते हैं। श्रेणीक्रम तथा पार्श्वक्रम संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात क्या होगा ?
(a) 1:2
(b) 2:1
(c) 1:4
(d) 4:1
उत्तर- 1 : 4
प्रश्न . निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत् परिपथ में विद्युत् शक्ति को निरूपित नहीं करता ?
(a) I2R
(b) IR2
(c) VI
(d) v2/R
उत्तर-IR2
प्रश्न. विद्युत् धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(a) जनित्र
(b) गैल्वनोमीटर
(b) गैल्वनोमीटर
(c) ऐमीटर
(d) मोटर
उत्तर- (a) जनित्र।
प्रश्न . लघुपथन के समय परिपथ में विद्युतधारा का मान
(a) बहुत कम हो जाता है।
(b) परिवर्तित नहीं होता।
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
(d) निरंतर परिवर्तित होता है।
उत्तर- (c) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
प्रश्न. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते ?
(a) धूप वाले दिन
(b) बादलों वाले दिन
(c) गर्म दिन
(d) वायु पवनों वाले दिन
उत्तर-(b) बादलों वाले दिन
प्रश्न. जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है।
(a) भूतापीय ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) नाभिकीय ऊर्जा ।
(d) जैव मात्रा।
उत्तर- (a) भूतापीय ऊर्जा।।
प्रश्न. निम्न से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
(a) घास, गेहूँ तथा आम
(b) घास, बकरी तथा मानव
(c) बकरी, गाय तथा हाथी
(d) घास, मछली तथा बकरी। ।
उत्तर- (b) घास, बकरी तथा मानव।।
प्रश्न निम्न में से कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं ?
(a) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना।
(b) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट ( बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना।
(c) मां द्वारा स्कूटर विद्यालय छोड़ने की बजाय तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर- (d) उपरोक्त सभी।
प्रश्न . पादप में जाइलम उत्तरदायी है
(a) जल का वहन
(b) भोजन का वहन
(c) अमीनो अम्ल का वहन
(d) ऑक्सीजन का वहन।
उत्तर- (a) जल का वहन।
इस पोस्ट में आपको class 10 science important question 2024 most repeated questions in science class 10 pdf important questions for class 10 science with answers Questions asked in class 10 science exams pdf CBSE Important Questions for class 10 Science कक्षा 10 विज्ञान की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न, कक्षा 10 विज्ञान के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न पीडीएफ कक्षा 10 विज्ञान के लिए सीबीएसई महत्वपूर्ण प्रश्न Class 10th विज्ञान बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न कक्षा 10 विज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.